हडताल से छात्रों की हो रही फजीहत

शिक्षकों के अभाव में खाली हुए सरकारी स्कूल
डोईवाला ब्लाक के 28 राजकीय इंटर कॉलेज व 6 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुने पड़े
ऋषिकेश/डोईवाला।
राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को भी शिक्षक हड़ताल पर रहे। 20 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने डोईवाला और फकोट ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी दफ्तर पर धरना जारी रखा। शिक्षकों की हड़ताल के चलते छात्रों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। छात्र रोज सुबह तैयार होकर स्कूल आ रहे, लेकिन शिक्षकों के न मिलने पर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। डोईवाला ब्लाक के 28 राजकीय इंटर कॉलेज व 6 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षक व छात्रों के अभाव में सुने पड़े है।

हडताली शिक्षकों के समर्थन में उतरी भाजपा
राजकीय शिक्षक संघ डोईवाला से जुडे शिक्षको की हडताल शुक्रवार को भी जारी रही। हडताल पर जाने से पहले सुबह सभी शिक्षकों ने स्कूलों में पहुंचकर विद्यालय बंद कराये। इसके बाद सभी शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुचे और धरना पर बैठ गये। भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे। उनके साथ जिलामंत्री राजेनद्र तडियाल, नगर मंडल अध्यक्ष सुशील जायसवाल, सभासद पंकज शर्मा, सम्पूर्ण सिंह रावत, इस्लाम आदि भाजपाई मौजूद थे। उन्होने शिक्षकों को समर्थन दिया। उनकी मांगों को लेकर एक पत्र देश के मानव संसाधन मंत्री को लिखने की बात कही। कहाकि पत्र के माध्यम से शिक्षकों की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश देने की मांग करेंगे। उन्होने शिक्षकों की मांगो के सर्मथन में धरने पर बैठने की भी बात कही। इससे पहले शिक्षकों के धरने को भाजपा नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपना समर्थन दिया। धरना प्रर्दशन करने वाले शिक्षकों में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भानू प्रसाद कुकरेती, मंत्री, संजय नैथानी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश्वर पांथरी, मंत्री आर एस पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष रचना अग्रवाल, श्रीकृष्ण भट, अतुल नैथानी, डी एस रौतेला, एन एन पांडेय, विनोद भट, ललित मोहन जोशी, कैलाश बहुगुणा, पीपी यादव, सुनीता, प्रियंका शर्मा, विजय लक्ष्मी पुरोहित, उर्मिला कठैत, लता अरोडा, अनिता रावत, मनोज राणा, आरवी सिंह, सोहन सिंह नेगी, कुलदीप सैनी, अजय राजपूत समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे।
104
शिक्षकों का धरना जारी
राजकीय शिक्षक संघ नरेन्द्रनगर शाखा से जुडे शिक्षकों ने फकोट स्थित बीईओ दफ्तर पर धरना दिया। शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश बहुगुणा, दाताराम भटट, लक्ष्मण सिंह रावत, विभोर कुमार भटट, विजेन्द्र सिंह, सुभाष नागर, सतीश जोशी, विनोद द्विवेदी, हरिस्वरुप मेहरा, जयप्रकाश रतूड़ी, संजय ममगाईं, अशोक कुमार, रेखा पंवार, शीशपाल नेगी, केके बिजल्वाण, विजय लक्ष्मी भटट, सुनील, मनीष, शांतिप्रसाद, गणेश, जितेन्द्र पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय शिक्षक संघ शाखा यमकेश्वर से जुड़े शिक्षकों ने राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला के प्रांगण में धरना दिया। मौके पर राजकृष्ण आचार्य, राजेन्द्र प्रसाद गौड़, सुदीप कुमार जायसवाल, शांति प्रसाद बड़थ्वाल, अनिल कुमार डबराल, संजू ध्यानी, पूनम कुकरेती, डा. अरविन्द कुमार गौड़, सुमन काला आदि मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.