एनएच घोटालें से घिरे अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा

अरुण शर्मा।
प्रदेश के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर व सितारगंज तहसील क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा में तकरीबन 250 करोड़ का घोटाला सामने आ चुका है। इस मामले की सीबीआइ जांच की संस्तुति की जा चुकी है। सरकार इस मामले में तत्कालीन एसलओ दिनेश प्रताप सिंह व अनिल कुमार शुक्ला और तत्कालीन एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, जगदीश लाल, भगत सिंह फोनिया तथा एनएस नगन्याल को निलंबित कर चुकी है। ये सभी अभी राजस्व परिषद में संबद्ध हैं। अब इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, एनएच 74 को फोर लेन बनाया जा रहा है। इसके लिए भूमि के अधिग्रहण में दिए जाने वाले मुआवजे में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गई। यह बात सामने आई कि पूरे प्रकरण में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही इसमें भू-परिवर्तन का घोर उल्लंघन किया गया है।
यह भी खुलासा हुआ कि संगठित तरीके से तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों ने नियम कायदों को दरकिनार करते हुए कृषि भूमि को अकृषि दिखाते हुए लाभार्थियों को मुआवजा दिया। अभी सीबीआइ जांच शुरू नहीं हुई है, इस बीच शासन ने विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। शासन ने इन सभी अधिकारियों की चार्जशीट राजस्व परिषद भेज दी है। वहीं से यह इन अधिकारियों को तामील कराई जाएगी। आरोप पत्र तामील करने की सूचना शासन को भेजी जाएगी। प्रभारी सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकि ने बताया कि चार्जशीट जारी कर दी गई है। 15 दिनों के भीतर अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। आरोप स्वीकार करने की सूरत में आगे विभागीय कार्यवाही होगी। यदि आरोप स्वीकार नहीं किए जाते तो फिर नियमानुसार इसके लिए जांच अधिकारी नामित किया जाएगा, जो मामले की जांच करेगा।

शराब की शिकायत पर युवकों की पिटाई

रुद्रपुर।
शराब की तस्करी कर रहे युवकों की पुलिस से शिकायत करना चार युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस तो नहीं पहुंची, लेकिन उनके घर बदमाश पहुंच गए। उन्होंने शिकायत करने वालों को पीटकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगं ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि गोलगेट निवासी सुरेंद्र सिंह ने शराब की सप्लाई कर रहे दो युवकों को साथियों के सहयोग से पकड़ लिया।
इसकी सूचना पंतनगर चौकी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस तो मौके पर नहीं आई और शराब माफिया के साथी वहां पहुंच गए। आरोप है कि इन बदमाशों ने शंकर राम के घर में घुस कर हमला कर दिया। इसमें शंकर राम, सुरेंद्र राम पुत्र शंकर राम, सुनील राम व अनिल राम पुत्र सुरेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। गुस्साए लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने पंतनगर पुलिस पर शराब माफियाओ को संरक्षण देने का आरोप लगाया। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने कहा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जब एसएसपी को ग्राहक समझ शराब परोसी

रुद्रपुर।
मोहल्लों में परोसी जा रही शिकायत की सच्चाई जानने के लिए एसएसपी डॉ. सदानंद दाते खुद भदईपुरा पहुंच गए। यहां वह सादे पकड़ों में गए। वहां का माहौल देखकर वह खुद हैरत में पड़ गए। खुलेआम घरों में लोगो को शराब परोसी जा रही थी। जब वह वह बैठे तो उन्हें भी शराब परोस दी गई।
हालात देख एस एस पी का पारा चढ़ गया। उन्होंने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। साथ ही चौकी में तैनात कर्मियों की जाँच बैठा दी। एसएसपी की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
कार्यभार संभालने के बाद एस एसपी डॉ दाते ने अवैध शराब व खनन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी लगातार शराब की गली मोहल्ले में बिक्री की शिकायत मिल रही थी। रविवार रात पंतनगर में भी शराब माफियाओ ने एक परिवार के चार लोगो पर हमला कर घायल कर दिया था।
इस पर एसएसपी कड़ा रुख अपनाते हुए गत रात प्राइवेट आल्टो कार से सादे कपड़ो में रम्पुरा चौकी अंतर्गत भदईपुरा पहुंच गए। एसएसपी भी जब शराब पी रहे लोगों के बीच बैठे तो उनको भी शराब परोस दी गई। इस पर उन्होंने तुरंत फोन कर फोर्स बुला लिया।
इसी दौरान किसी ने उनको पहचान लिया। इस पर वहां शराब पी रहे लोगं में भगदड़ मच गई। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। एसएसपी ने तुरंत चौकी इंचार्ज भीम भास्कर आर्य को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी डॉ. दाते ने बताया अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा रम्पुरा पुलिस चौकी में तैनात कर्मियों की शराब के कारोबार में संलिप्तता की जांच कर रिपोर्ट देंगे। जांच में संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वीर शहीदों के लिए खटीमा में बनेगा शहीद स्मारक

नानकमत्ता।
मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज नानकमत्ता में गुरूनानक इण्टर कालेज व झनकट में रा0इ0का0 में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा हम विकास को पार्टी के दायरे में नही क्षेत्र की आवश्यकता की दायरे में देखते हैं। विकास की हर मुहिम में प्रदेश सरकार आपके साथ है। उन्होने कहा वर्ष 2014 में एक टूटा हुआ उत्तराखण्ड था आज हम विकास की हर गाडी को पटरी पर ला गये है। इस वर्ष 15 लाख से अधिक यात्रियों द्वारा सकुशल चार धाम यात्रा की गयी है। उन्होने कहा अगले वर्ष इसमे आशातीत वृद्धि होगी। अगले वर्ष हेमकुण्ड साहिब जाने के लिए रोपवे की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि नानकमत्ता, रीठा साहिब व हेमकुण्ड साहिब धार्मिक स्थलो के विकास हेतु एक नया सर्किट बनाया जायेगा ताकि हमारे राज्य का विकास हो सके व अधिक से अधिक तीर्थ यात्री इन यात्राओ से जुड सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे अधिक तरक्की करने वाले 06 राज्यों में उत्तराखण्ड का नाम भी शामिल है जो हमारे लिये गर्व का विषय है। उन्होने कहा कि हमारे र्प्रदेश में कृषक विकास दर 05 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। सेवा क्षेत्र का भी लगातार विकास हो रहा है। रावत ने कहा कि हमारा प्रदेश देश में ऐसा राज्य है जहां सर्वाधिक पेशन योजनाये संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि पहले हमारे प्रदेश में 01 लाख 74 हजार लोगों को पेशन दी जाती थी वर्तमान में 07 लाख 13 हजार लाभार्थी विभिन्न पेशन योजनाओ का लाभ पा रहे है। वर्ष 2017 तक 10 लाख लोगो को पेशन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाये चलाई जा रही है। उन्होने कहा आंगनबाडी में कुपोषित बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध देने की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रत्येक महिला स्वंय सहायता समूह को प्रोत्साहन के रूप में 05 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। जो महिला स्वंय सहायता समूह कार्य कर रहे है उन्हें 20 हजार रूपये का अनुदान सामूहिक रूप से खेती करने वाले समूहों को 01 लाख की धनराशि दी जायेगी। उन्होने कहा इस वर्ष 16 हजार लोगो को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। 20 हजार लोगो को शीघ्र ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। 112उन्होने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलायी जा रही है इससे भी अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा। रावत ने नानकमत्ता क्षेत्र में 100 विद्युत पोल लगाने, नानकमत्ता क्षेत्र में 03 सडको की वित्तीय स्वीकृति देने, स्व0 सतनाम सिंह सोनू के नाम से पार्क बनाये जाने, तपेडा में शहीद द्वार बनाये जाने, ग्राम भरौनी में 33 केवी का सबस्टेशन बनाने की घोषणा की वही उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि नानकमत्ता क्षेत्र में 200 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाने की पूर्व में जो घोषणा की गयी थी उसे एक सप्ताह में स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्तर्गत उप तहसील नानकमत्ता में स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी जाय। झनकट में रावत द्वारा प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर श्री रावत द्वारा सेना में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा वीर सैनिकों के लिये खटीमा में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की गई।

बैंक में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान

रूद्रपुर।
सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी जिससे बैंक परिसर में रखे बैटरे, टोकन मशीन, नोट काउंटिंग मशीन, दर्जनों कम्प्यूटर, चेक ड्रॉप बॉक्स, एअरकंडीशन सहित लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिलने पर कई दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर कापफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सोमवार देर रात करीब 3बजे सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भवन स्वामी मनोज ने धुआं निकलते देखा। वह जब भवन से नीचे आया तो शटर से आग की लपटें निकल रही थीं। उनहोंने घटना की सूचना तुरन्त दमकल एवं पुलिस विभाग को दी। सूचना मिलते ही कई दमकल कर्मी वाहनों के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर आ गये। शटर उठाने पर अंदर आग की तेज लपटें दिखायी दीं। दमकलकर्मियों ने भारी मशक्कत के पश्चात किसी तरह आग पर काबू पाया।

101

सूचना मिलने पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंध्क महेश खुराना भी साथी बैंककर्मियों के साथ शाखा में पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में बैटरे रखे गये हैं वहां शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धरण कर लिया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में 8 एअरकंडीशन, एलईडी, 22 कम्प्यूटर, चेक ड्राप बॉक्स, टोकन मशीन, नोट गिनने वाली मशीन, 6 किलोवाट व 3किलोवाट का एक-एक यूपीएस, पफर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में करीब 50लाख रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। गौरतलब है कि बैंक में पिछले तीन दिनों से अवकाश चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बैंक के उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है।

खटीमा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजली दी

ऋषिकेश।
खटीमा गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद किया गया। राज्य गठन के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों ने प्राणों की प्रवाह न करते हुए आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया। इसिलिए शहीदों को हर बार नमन किया जाता है। 101
हरिद्वारमार्ग पर शहीद स्मारक में आंदोलनकारियों ने कहा कि 1 सितंबर 1994 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने खटीमा में आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसा दी। जिसमें 11 आंदोलनकारी शहीद हो गए। गोली कांड को आज 22 वर्ष पूरे हो गए हैं। जिसके उपलक्ष में शहीदों की 23वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जा रही है। उधर, राज्य आंदोलनकारी नारायण सिंह खरोला के निधन पर शहीद स्मारक पर शोक सभा का आयोजन किया गया। आंदोलनकारियों ने दो मिनट का मौन रख दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व दर्जाधारी ऊषा रावत, संजय शास्त्री, विक्रम भंडारी, युद्धवीर सिंह, गंभीर सिंह मेवाड़, शीला ध्यानी, विशंबर डोभाल, विशाल पंवार, रामेश्वरी चौहान, माधुरी कोटनाला, जयंती नेगी, मुन्नी ध्यानी, बचन सिंह कंडवाल, पुष्पा रावत, रामेश्वरी रावत, सुरेश सिंह, आनंदी रावत, चंद्रकांता जोशी, सुशील शर्मा आदि शामिल रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.