50 फीसदी फोटो छायाकारों से लेगी सरकार

सूचना, संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले कैलेण्डरों में 50 फीसदी फोटो उŸाराखण्ड में पत्रकारिता से जुड़े छायाकारों से लिए जाएंगे। राज्य में मीडिया में कार्यरत फोटोग्राफर व कैमरामैन के कैमरा आदि उपकरणों के लिए सूचना विभाग के माध्यम से बीमा करवाया जाएगा। जल्द ही वाईफाई व अन्य सुविधायुक्त प्रेस क्लब/मीडिया सेंटर की व्यवस्था होगी जिसमें प्रयास किया जाएगा के छायाकारों के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था हो। हेरिटेज स्कूल में उŸाराखण्ड न्यूज केमरामैन एसोसियेशन की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित 11 वीं वार्षिक राज्य स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार की ओर से प्रथम पुरस्कार विजेता को 1 लाख रूपए, द्वितीय के लिए 55 हजार रूपए व तृतीय के लिए 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। Read more

केंद्र से अब तक मिले 3476.50 करोड़

एसपीए में दिए गए 364 करोड़, 33.26 करोड़ की किस्त जारी

-दून में भंडारीबाग रेलवे अंडरब्रिज के लिए 22.28 करोड़

-आइटी पार्क में आइटी भवन निर्माण के लिए 5.13 करोड़

-हल्द्वानी में जिला खेल कांप्लेक्स के लिए 5.85 करोड़

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश की झोली में अब तक केंद्रीय मदद के रूप में 3476.50 करोड़ रुपये आ चुके हैं। वहीं विशेष आयोजनागत सहायता (एसपीए) के अंतर्गत 33.26 करोड़ की अंतिम किस्त को मंजूरी मिलने से दून की दो और हल्द्वानी की एक परियोजना पर काम आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। दून में भंडारीबाग में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 22.28 करोड़ की राशि केंद्र ने मुहैया करा दी है। वहीं एसपीए के तहत आपदा पुनर्निर्माण मद में 286.16 करोड़ की राशि मिली है।

गुजरे वित्तीय वर्ष 2014-15 में 13वें वित्त आयोग की सिफारिश के मुताबिक राज्य को केंद्रीय सहायता मिल चुकी है, इनमें से कई मदों में नए वित्तीय वर्ष 2015-16 में केंद्र सरकार से धन नहीं मिल सकेगा। राज्य सरकार को अनुदान, राज्य योजनाओं के लिए अनुदान, ब्लाक अनुदान, एसपीए और विभिन्न संपत्तियों के सृजन के लिए मदद के तौर पर राज्य को बीते वित्तीय वर्ष के लिए 34 करोड़ 76 लाख पांच हजार सत्तर रुपये की कुल केंद्रीय सहायता मुहैया 31 मार्च, 2015 तक मुहैया कराई गई है। नए वित्तीय वर्ष में राज्य को 14वें वित्त आयोग की ओर से अनुदान, एसपीए, सामान्य केंद्रीय सहायता मदों में इमदाद हासिल नहीं होगी।

बीते वित्तीय वर्ष में एसपीए के तहत दून में आइटी पार्क सहस्रधारा रोड पर सूचना प्रौद्योगिक भवन निर्माण के लिए 5.13 करोड़, भंडारीबाग में रेलवे अंडरब्रिज निर्माण के लिए 22.28 करोड़ और हल्द्वानी में जिला खेल कांप्लेक्स के निर्माण के लिए 5.85 करोड़ की धनराशि राज्य को जारी की गई है। केंद्र सरकार ने यह हिदायत भी दी है कि एसपीए की धनराशि को निर्धारित योजना के अलावा अन्य योजनाओं पर खर्च नहीं किया जा सकेगा। एसपीए में अब तक राज्य को 364 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इनमें आपदा मद में एसपीए के लिए 286.16 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में खलल, बदरीनाथ हाईवे भी बंद

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में उमड़े बादलों ने सोमवार को भी चारधाम समेत चोटियों को बर्फबारी दे डाली, जबकि निचले इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई।

Kedarnath_town_295बारिश व बर्फबारी ने मार्च में फिर से ठंडक का अहसास तो कराया ही, पर्वतीय इलाकों में दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। केदारनाथ में विद्युत व संचार व्यवस्था की बहाली में बर्फबारी ने बाधाएं खड़ी की हुई है। साथ ही वहां पुनर्निर्माण कार्य में व्यवधान पड़ा है। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा बारिश-बर्फबारी के साथ ही जगह-जगह ओलावृष्टि के कारण गेहूं, मटर, सरसों आदि की फसलों को खासा नुकसान पहुंचने से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। यही नहीं, दो दिन से रुक रुककर बारिश से जनजीवन पर भी असर पड़ा।

हालांकि, सोमवार को शाम तक अधिकांश इलाकों में वर्षा थम गई थी, मगर आसमान में आंशिक रूप से बादलों की मौजूदगी बनी हुई है। उधर, मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को भी उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।

यहां हुई बर्फबारी –

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, गोरसों, चोपता, हनुमानचट्टी, तुंगनाथ, मदमहेश्वर, पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटियां आदि।

मौसम की दुश्वारियां –

-बर्फबारी से केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य बाधित, विद्युत व संचार सुविधा की बहाली में बाधा

-बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद, हनुमानचट्टी में भी बर्फ हटाने का कार्य बाधित

-टिहरी जिले में हेंवलघाटी और चंबा-मसूरी फलपट्टी में ओलावृष्टि व बारिश से टमाटर समेत नकदी फसलें चौपट

-चमोली के थराली, नारायणबगड़, गैरसैण व देवाल के दूरस्थ गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी क्षति

मौसम का पूर्वानुमान –

मंगलवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के 10 फीसद क्षेत्रफल में वर्षा व बर्फबारी की संभावना है। सूबे के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

बेमौसमी बारिश के गेंहू को नुकसान

विकासनगर: कई बार हो चुकी बेमौसमी बारिश से पछवादून में गेहूं की फसल पकने की अवधि में करीब 15 दिन का फर्क पड़ गया है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक पकने वाली गेहूं की फसल इस बार अप्रैल अंतिम व मई प्रथम सप्ताह तक पककर तैयार होगी। बारिश के साथ तेज हवा से गेहूं की खड़ी फसल गिरने से उत्पादन में बीस प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। Read more