एम्स पहुंचे सांसद नरेश बंसल, वैक्सीनेशन को लेकर एम्स की चिकित्सकीय टीम की प्रशंसा की

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित किए जा रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली और अभियान में जुटे चिकित्सकों की टीम की सराहना की।
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आयुष भवन में पहुंचे। उन्होंने यहां बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर संचालित की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान आयुष विभाग व कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सैना जी ने उन्हें केंद्र में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रो. वर्तिका सक्सैना जी ने बताया कि टीकाकरण के दौरान केंद्र में कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की सफलता के लिए केंद्र में आयुष विभाग के अलावा कम्युनिटी एवं फेमिली मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की टीम भी टीकाकरण कार्य में जुटी है।
सांसद ने इस दौरान केंद्र में बनाए गए वेटिंग एरिया, पंजीकरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष आदि की व्यवस्थाएं परखीं और संबंधित जानकारी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड का न सिर्फ सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है, बल्कि यहां उच्च प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। ऐसे में केंद्र सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में एम्स की भूमिका सराहनीय है। इस अवसर पर सीएफएम विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप अग्रवाल, संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट घेवर चंद, मनीष शर्मा, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, सुदेश कंडवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सीएम ने लिया बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने का मामला, बैठाई उच्च स्तरीय जांच

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने थानो रोड पर निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने का संज्ञान लेते हुए इसके कारणों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में भी इस पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुई थी। पुल के एप्रोच रोड का बार-बार क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार निर्माण कार्यों के क्षतिग्रस्त होने से शासकीय धन की बरबादी के साथ ही जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये की गयी घोषणाओं के क्रियान्वयन की सीएम ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद पौड़ी की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये की गयी घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने विधानसभावार घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी समीक्षा बैठकों में योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ शामिल हों। जन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिये योजनाओं का धरातल पर दिखाई देना नितान्त जरूरी है अतः योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति विशेष ध्यान दिया जाय।

मुख्यमंत्री ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु होने के साथ ही यात्रा मार्ग का भी प्रमुख स्थल है। उन्होंने श्रीनगर को नगर महापालिका बनाये जाने के सम्बन्ध में इससे सम्बन्धित सभी पहलुओं का अध्ययन, समीक्षा तथा व्यापक विमर्श के पश्चात शीघ्र कोई युक्ति संगत निर्णय लिये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में पार्किंग एवं आडिटोरियम पैठाणी एवं चैबट्टा में टैक्सी स्टेण्ड के निर्माण, एन.आई.टी के लिये पेयजल की उपलब्धता एवं बाह्य सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट में इस क्षेत्र के कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़, कण्डोलिया एवं क्यूंकालेश्वर मंदिरों को भी शामिल किये जाने पर सहमति प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत जुलेड़ी ग्राम पंचायत पेयजल योजना एवं कड़थी कोठार पंपिंग पेयजल योजना, बागीवाड़ी में नलकूप निर्माण, नीलकंठ में पार्किंग निर्माण तथा रा.इ.कालेज देवीखेत के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने लैंसडाउन स्थित सकमुण्डा में कृत्रिम झील निर्माण, रिखणी खाल के अन्दर गांव में मिनी स्टेडियम निर्माण, चैबड़ पंपिंग योजना, रिखणी खाल में पंपिंग पेयजल योजना, दुगड्डा एवं रामीसेरा में प्लेन नदी एवं मंदाल नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने महावीर चक्र विजेता श्री जसवंत सिंह रावत के नाम पर उनके पैतृक गांव में भव्य शहीद स्मारक एवं खेल मैदान के लिये अविलम्ब भूमि चयन कर निर्माण कार्य आरम्भ करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने पौड़ी के कोट ब्लाक स्थित फलस्वाड़ी स्थित सीता माता मंदिर के विकास के साथ ही देवप्रयाग स्थिति रघुनाथ मंदिर विदाकोटी, लक्ष्मण मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की कार्य योजना भी तैयार करने के निर्देश दिये। नयार घाटी में पेराग्लाइड प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण में तेजी लाने के साथ ही पौड़ी सर्किट हाउस को राज्य सम्पत्ति विभाग को स्थानांतरित करने तथा पुराने कल्क्ट्रेट भवन को हेरिटेज भवन के रूप में विकसित करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चैबट्टा खाल के अंतर्गत एकेश्वर के गुराड़ गांव में तीलू रौतेली संग्रहालय, खेरासेण में पर्यटक परिसर एवं सामुदायिक बारात घर, सिलेत में खेल मैदान के निर्माण में भी तेजी लाने को कहा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये सड़कों, पुलों एवं सम्पर्क मार्गों, पेयजल योजनाओं आदि की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में बताया गया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिये की गई कुल 39 घोषणाओं में से 27, यमकेश्वर के लिये 32 में से 23, लैंसडाउन के लिये 35 में से 23, पौड़ी के लिये 44 में से 30, कोटद्वार की 22 में से 19 तथा चैबट्टा खाल के लिये की गई 30 घोषणाओं में से 17 पूरी हो चुकी है तथा शेष में कार्यवाही गतिमान है।

बैठक में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक दिलीप सिंह रावत, मुकेश कोली, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सुशील कुमार, एस.ए. मुरूगेशन, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डॉ. पराग मधुकर धकाते, विधायक प्रतिनिधि चैबट्टा खाल आदि उपस्थित थे। विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी एवं जिलाधिकारी पौड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे।

सैन्यधाम के निर्माण को सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाएंः सीएम


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सैन्य धाम के निर्माण हेतु गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि सैन्यधाम के निर्माण हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाय। सैन्यधाम राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में जो सैन्यधाम बनाया जायेगा, उसकी देश में एक अलग पहचान होगा। उत्तराखण्ड सैनिक बहुल राज्य है। हमारे अनेक सैनिकों ने युद्ध में वीरगति प्राप्त की है। उनके आंगन की मिट्टी सैन्यधाम में लाई जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्यधाम का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किये जाय। सैन्यधाम के साथ ही पुरूकुल क्षेत्र में संस्कृति ग्राम के लिए भी कार्ययोजना बनाई जाय। सैनिक कल्याण निदेशालय में एक सैन्यधाम सेल भी बनाया जायेगा।

बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव एल फैनई, सचिव सुशील कुमार, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, एमडी पेयजल निगम उदयराज, एमडी उपनल ब्रिगेडियर (रिटा.) पीपीएस पहावा, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर (रिटा.) के.बी. चन्द आदि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सीएम ने ली वैक्सीनेशन की जानकारी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कारगी चैक के समीप संत निरंकारी भवन में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वैक्सीनेशन केन्द्र में 45 वर्ष से अधिक आयु एवं 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तत्पश्चात दून अस्पताल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एम्स मार्ग में बने गड्ढों को लेकर किया प्रदर्शन

तीन माह पूर्व बने एम्स-वीरभद्र मार्ग में जगह-जगह बने गड्ढों पर कांग्रेसियों ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। इसके तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास के समीप मार्ग पर ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया, साथ ही सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पहली बारिश से सरकार के किये कार्यों की पोल खुल चुकी है। बीते 14 वर्षों में ऋषिकेश विधायक ने विधानसभा में केवल सड़कों का का काम करवाया है, मगर जो सड़कें बनी वह भी कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई। कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है कि विस अध्यक्ष के घर के पीछे बने बने एम्स मार्ग पर गढ्डे पड़ गए हैं। जिनसे यहां लगातार दुर्घटनाओं का अंदेशा बना है। कहा कि आज कांग्रेस ने ढोल नगाड़े बजाकर कुंभकर्णी नींद में सोए विस अध्यक्ष को जगाने का प्रयास किया है। इस दौरान उन्होंने सरकार से एम्स मार्ग की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पार्षद राकेश सिंह व देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि वर्तमान में ऋषिकेश विधानसभा में कमीशनखोरी का बोल बाला है, जिसमें सत्ता पक्ष के लोग शामिल हैं।

मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, लल्लन राजभर, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद राकेश मिया,पार्षद देवेन्द्र प्रजापति ,पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, विमला रावत, उमा ओबेरॉय, नन्दकिशोर जाटव, रामकुमार भतालिये, हरि राम वर्मा, परमेश्वर राजभर, दीनदयाल राजभर, विवेक तिवारी, गौरव राणा, मनोज पंवार, रवि राणा, हरभजन सिंह चैहान, सुमित त्यागी, अजय धीमान, मनोज त्यागी, दीपक भारद्वाज, नीरज चैहान, यश अरोड़ा ड़ा, राकेश कंडियाल, मनोज पंवार, प्रिंस सकसेना, गौरव यादव, अतुल त्यागी, रवि राणा, राजेश शाह, जगजीत सिंह, अभिषेक राणा, जितेन्द्र पाल पाठी, राहुल पांडेय, ऋषभ जैन, तनवीर सिंह, अरुण कुमार, शलेंद्र गुप्ता, प्रवीण गर्ग, विवेक, इमरान सैफी, हेमन्त डंग, देव बोहरा, गौरव झा, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, अशोक शर्मा, पुरंजय राजभर, हरिओम भारद्वाज, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जताया आभार

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने बीते दिन पर्यटन, परिवहन और होटल व्यवसाय से जुड़े कई संगठनों द्वारा निकाली गई। पदयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने और सरकार द्वारा उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया है।

महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की कोविड-19 की वजह से पर्यटन, परिवहन और होटल व्यवसाय बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं ऐसे में मजबूरी में हमें अपनी मांगों को लेकर ऋषिकेश,हरिद्वार से देहरादून तक पैदल यात्रा करनी पड़ी। उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हमारी सभी मांगों को जायज बताया है और तत्काल कार्यवाही की के निर्देश दिए हैं। हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं। उत्तराखंड परिवहन संघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने पदयात्रा में सहयोग के लिए रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी, डोईवाला ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव चैधरी, टोयोटा मोटर्स के शांतनु वशिष्ठ का धन्यवाद किया है। पदयात्रा और वार्ता के सफल होने पर यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला और महंत विनय सारस्वत ने संपूर्ण प्रदेश से आए हुए सभी परिवहन व्यवसायियों का हार्दिक आभार प्रकट किया है।

बैठक में परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और यात्रा पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला द्वारा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी एस मान, दून वैली के अध्यक्ष कृष्णा पंत, कमांडर यूनियन के बलवीर नेगी, आशुतोष शर्मा बंटी, महासचिव आदेश सैनी, टूर ऑपरेटर से नवीन मोहन,ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी, अभिषेक अहलूवालिया, गिरीश भाटिया, संजय शर्मा, विजय शुक्ला, चंद्रकांत शर्मा, नवीन मोहन,मेघ सिंह चैहान, मदन कोठारी, बलवीर सिंह रौतेला, भगवान सिंह राणा, प्रीतम चैहान, वीर सिंह पवार, हरीश नौटियाल, दाताराम रतूड़ी, करण सिंह पवार, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, यतेंद्र बिजल्वाण, राहुल सेमवाल, मोहित नेगी, बीएस, सुरेश जुयाल, ओम प्रकाश मैठाणी, विनोद भट्ट, शिवा जोशी, प्यार सिंह गुनसोला, रकम पोखरियाल, नवीन भट्ट आदि का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया है।

हाईवे पर कूड़ा लगा रहा स्वच्छ भारत अभियान को पलीता, कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने श्यामपुर ग्रामसभा में रेलवे फाटक के समीप हाईवे पर पड़े कूड़े को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार-प्रसार प्रसार में करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। वहीं ग्रामसभा श्यामपुर में रेलवे फाटक के समीप हरिद्वार मार्ग के किनारे कूड़े का ढेर फैला है। मानसून सत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां कूड़े से भयंकर दुर्गंध उठने लगी है, जिस कारण यहां बीमारी व संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।यहां आने वाले पर्यटकों पर इसका योगनगरी ऋषिकेश की छवि का गलत प्रभाव पड़ रहा है। जो कि बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से जुड़े को शीघ्र हटाने की मांग की एवं यहां कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा। जिस पर एसडीएम मनीष कुमार ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या के निवारण के लिए निर्देशित किया।

विश्व संगीत दिवस पर सुमधुर गीतों का कार्यक्रम

विश्व संगीत दिवस यानी 21 जून को विश्वभर के संगीतज्ञ एक साथ एक मंच पर जुटेंगें। यह कार्यक्रम संगम कला ग्रुप की ओर से अपने फेसबुक पेज पर आयोजित किया जाएगा।

संगम कला ग्रुप के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने बताया कि ग्रुप के ग्लोबल अध्यक्ष वी.एस.के. सूद की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीत और संगीत के भव्य कार्यक्रम का आयोजन फेसबुक पेज पर किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम छह बजे आरंभ होगा, जो देर रात्रि 12 बजे तक आयोजित होगा। इसमें 101 नवोदित वाद स्थापित गायक अपना वीडियो संगम कला ग्रुप के फेसबुक पेज पर अपलोड कर या क्षेत्रीय समन्वयक को व्हाट्सएप कर कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। कोरोना महामारी के चलते स्टेज प्रोग्राम के स्थान पर ऑनलाइन ‘सिंह एंड सेलिब्रेट’ कार्यक्रम की घोषणा की गई।

ग्रुप के अध्यक्ष सूद ने बताया कि यह ग्रुप पिछले 42 वर्षों से निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है। प्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम, हरदीप कौर, सुनिधि चैहान, श्रेया घोषाल, आनंद राज आनंद, तोशी आदि गायकों ने संगम कला ग्रुप से ही अपने कैरियर की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि संगम कला ग्रुप गायकी के दीवानों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रसिद्धि पाने का महत्वपूर्ण मंच है।

कार्यक्रम आयोजकों में नंदा मेमन, देहरादून के समन्वयक जगदीश बाबला, मसूरी के समन्वयक रूपचंद गुरुजी व सचिव जय मोहन, रूद्राक्ष आदि प्रमुख हैं।

एसआई विकेंद्र कुमार को मिला विधौली चौकी का प्रभार


देहरादून जिले के सेलाकुई थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकेंद्र को एसएसपी देहरादून ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। वे अब थाना प्रेमनगर के विधौली चौकी का प्रभार संभालेंगे।

देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कई पुलिसकर्मियों को इन दिनों इधर उधर किया। इसी के साथ उन्होंने सेलाकुई थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकेंद्र कुमार को विधौली चौकी का प्रभार सौंपा है। इस दौरान नई जिम्मेदारी मिलने पर विकेंद्र कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था को कायम बनाए रखना की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ अपराधिक गतिविधियों प अंकुश लगाया जाएगा। बताया की आमजन को लेकर काम किया जाएगा।

वे इससे पहले पौड़ी और टिहरी के मुनिकीरेती में तैनात रहे चुके हैं। कैलास गेट चौकी प्रभारी के तौर पर उनका कार्य बेहतर रहा। साथ ही वे लोगों के साथ सामंजस्य बनाने काबिल है।