तीसरी बार पकड़ा गया पतंजली का घी

टेक्स चोरी के आरोप में मंडी समिति ने जुर्माना भी वसूला
ऋषिकेश।
मंडी समिति के सचल दल ने बुधवार सायं नेपाली फॉर्म के नजदीक एक वाहन से पतंजली का घी टेक्स चोरी के आरोप में पकड़ लिया। पचास हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूलने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि पतंजली का घी तीसरी बार मंडी समिति ने टेक्स चोरी के आरोप में पकड़ा है। 112
मंडी समिति के सचल दल ने बुधवार देर सायं नेपाल फार्म के नजदीक वाहन संख्या यूके 08सीए् 2049 को रोका। वाहन में मैण् पतंजली एग्रो प्रालि हरिद्वार का गाय का देशी घी 2 कुन्तल 80 किलो, बासमति चावल 1 कुन्तल 50 किलो सामग्री थी। मंडी शुल्क से संबधित कोई कागज चालक के नही दिखा पाने पर मंडी सचल दल ने पचास हजार तीन रुपये का शुल्क वसूला। वहींए एक अन्य वाहन संख्या डीएल 1एलके 0178 विशाल मेगा मार्ट देहरादून जा रहा था, को भी सचल दल ने रोक दिया। वाहन में 3 कुन्तल 40 किलो बासमति चावल लदा था। अभिलेख नही दिखाने पर सचल दल ने दस हजार पांच सौ पिचानवे रुपये का जुर्माना वसूला।
मंडी समिति अध्यक्ष रामविलास रावत ने बताया कि सचल दल ने अलग.अलग तीन वाहनों से मंडी शुल्क के तेहत्तर हजार नौ सौ अड़तालीस रुपये की जुर्माना राशि वसूली। बताया कि सचल दल का अभियान आगे भी जारी रहेगा। सचल दल में मंडी सहायक चंद्रशेखर, किशन पाल सिंह, अनुपम सक्सेना, देवेन्द्र कुमार, भगवती सिल्सवाल, संजीव कुमार शामिल थे।

सरकार से नया आबाद ग्रांट एक्ट लागू करने की मांग

104
एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
ऋषिकेश।
उत्तराखण्ड गरीब बेघर प्रकोष्ठ के लोग तहसील में गरजे। धरना स्थल से वादा निभाओ रैली लेकर तहसील पहुंचे प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। एसडीएम कुश्म चौहान के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। चेताया कि मांग पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
गुरूवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के लोगों ने संयोजक विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में वादा निभाओ रैली निकाली। रैली धरना स्थल से तहसील परिसर पहुंची। रैली में मौजूद बड़ी संख्या में गरीबों ने प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो प्रकोष्ठ के लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में सोहन सिंह रौतेला, सुमित चौधरी, गौर सिंह पंवार, हंसराज बलूनी, बलवंत सिंह बिष्ट, ऋषि कश्यप, लोकेंद्र, राहुल कुमार, छोटेलाल, सतपाल देवेंद्र, कुसुमनाथ, राजेश्वरी, किरन नेगी आदि शामिल थे।

प्रशासन ने दी चेतावनी
वादा निभाओ रैली को लेकर पहुंचे प्रकोष्ठ के संयोजक विजयपाल सिंह रावत को एसडीएम कुश्म चौहान ने चेतावनी दी है कि आगे से इस प्रकार की रैली या धरना प्रदर्शन की पूर्व सूचना प्रशासन को बताई जाये। उन्होंने धरना स्थल पर बैठे लोगों का भी सत्यापन उपलब्ध कराने को भी कहा। कहा कि धरना स्थल पर चल रहे क्रमिक अनशन की अनुमति के मामले में भी प्रकोष्ठ के लोगों की कई शिकायतें आ चुकी हैं।

पुलिस ने 9 वारंटी दबोचे

ऋषिकेश।
कोतवाली वीसी गोसाईं ने बताया कि एसएसपी दून के निर्देश पर क्षेत्र के 9 वारंटियों को दबोच लिया गया है। जिन्हें गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया। बताया कि वारंटियों में सरोज निवासी नई जाटव बस्ती को आबाकरी अधीनियम, जुम्मन सिंह निवासी सर्वहारानगर को बलवा करने, कृष्णा निवासी जाटव बस्ती आबाकरी अधीनियम, संतोष निवासी जाटव बस्ती आबकारी अधीनियम, सुभाष तिवारी निवासी संब्जी मंडी बलवा करने, हरीश रतूड़ी निवासी आईडीपीएल चौक बांउस मामले में, जीत सिंह निवासी आईडीपीएल धारा 125 के तहतर्, ंपकीं निवासी आईडीपीएल शराब अधीनियम, नीरज निवासी इंद्रानगर को आबकारी अधीनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी पिछले कई समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे।

शराब पकड़ी
मुनिकीरेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र से एक पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूटी में शिवपुरी की ओर से शराब लेकर आ रहे थे। जिन्हें तपोवन पुलिस चौकी के पास से पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी सीएस बिष्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान गणेश मंडल निवासी घुघतानी तपोवन व परमेश्वर राय निवासी स्विस कॉटेज तपोवन के रूप में कराई है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

छात्रसंघ चुनाव में 71 छात्रों ने नोटा के विकल्प पर लगाई मुहर

कोषाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 30 छात्रों ने नोटा का प्रयोग किया
डोईवाला।
अब छात्र राजनीति में भी नोटा का विकल्प कई प्रत्याशियों के समीकरण बदल सकता है। डोईवाला डिग्री कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में इसके संकेत दिखे हैं। यहां पहली दफा छात्रसंघ चुनाव में नोट का प्रयोग हुआ। इसमें छह फीसदी छात्रों ने सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोट का विकल्प चुना।
पहली बार नोट का विकल्प मिलने पर युवा मतदाताओं ने इसका खुलकर प्रयोग किया है। डोईवाला डिग्री कॉकेज के छात्रसंघ चुनाव में 71 मतदाताओं ने नोटा के कॉलम में मुहर लगाई। इसका मतलब है कि मतदाताओं ने संबधित पद के लिए किसी को योग्य नही ठहराया। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या राजनीतिक पार्टियों के बढ़ते दखल और छात्र राजनीति में सुधार के लिए नोटा कारगार साबित हो पाएगा। चुनाव सुधार कार्यक्रम के तहत जब मतदाता प्रत्याशियों में किसी को भी योग्य नहीं मानता है तो नोटा का प्रयोग करता है। यह अभिव्यक्ति की आजादी के तहत मतदाता को दिया गया अधिकार है। पहली बार में ही छात्रसंघ चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में नोटा का इस्तेमाल होने को राजनीति के जानकारी बदलाव का संकेत मान रहे हैं। कहा कि इससे छात्र राजनीतिक में बदलाव आ सकता है। देखना यह होगा कि इससे छात्र राजनीति में कितना सुधार आता है।

कर्मचारियों ने फैक्ट्री संचालकों की उपजिलाधिकारी से शिकायत की

ऋषिकेश।
ढालवाला के लोगों ने आरएमआई स्टील फैक्ट्री के स्क्रेप बिक्री पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। बुधवार को इस बाबत स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के लोगों से वार्ता की। उन्होंने उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर से शिकायत की है।
बुधवार को ढालवाला के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आरएमआई स्टील फैक्ट्री में पहुंचे। यहां उन्होंने फैक्ट्री से जुड़े लोगों पर आरोप लगाया कि वह टैक्स चोरी कर देर रात्रि फैक्ट्री का स्क्रेप बेच रहे हैं। जबकि फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों का पिछले कई समय से भुगतान नहीं किया गया है। स्थानीय निवासी हरेंद्र राणा, यशवीर सिंह पंवार, ब्रह्मचंद, मनोज शर्मा आदि का कहना है कि आरएमआई फैक्ट्री परिसर का स्क्रेप असंवैधानिक तरीके से बेचा जा रहा है। जिससे सेल्स टैक्स विभाग को भी राजस्व की हानि हो रही है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के अधिकांश कर्मचारियों का वेतन भी पिछले कई समय से नहीं दिया गया है। जिसके लिए कर्मचारी प्रयासरत हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि फिलहाल फैक्ट्री के स्क्रेप बेचने के मामले की जांच कर उस पर रोक लगाई जाय।

आंदोलन की चेतावनी दी
कांग्रेस नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने बताया कि कर्मचारी व स्थानीय निवासी मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। कार्रवाई नहीं हुई तो फैक्ट्री परिसर में आंदोलन किया जाएगा।

विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते समय से नही पहुंच पा रहे बिल

ऋषिकेश।
जल संस्थान में कर्मचारियों की कमी के चलते विभाग उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पानी व सीवर का बिल भेज रहा है। कई उपभोक्ता पानी का बिल का इंतजार कर रहे है, लेकिन विभाग का कहना है कि एसएमएस के आधार पर भी बिल जमा कर दिया जायेगा।
आपके मोबाइल पर पानी व सीवर का बिल आया है तो मैनुअल बिल का इंतजार न करें। तुरंत विभाग के काउंटर पर जाकर एसएमएस दिखाये और बिल जमा करायें। विभाग हाईटेक नही हुआ है, मजबूरी के तहत मोबाइल में बिल भेजे जा रहे है। जल संस्थान कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। बीते माह एक कर्मचारी के सेवानिवृत होने व एक कर्मचारी के बीमार होने के चलते विभाग के बिल नही बंट पा रहे है।
विभाग अन्य कर्मचारी से उपभोक्ताओं का सही पता नही जानने के कारण और खो जाने के अंदेशा के चलते बिल नही बंटवा पा रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के चलते बिल बांटने में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय से बिल नही आने पर कार्यालय से सपंर्क करने की अपील भी की है।

विभाग द्वारा समय से पानी का बिल जमा नही करने पर देय धनराशि का समायोजन अगले बिल में कर दिया जाता है। ऐसे में विभाग द्वारा बकाया धनराशि पर ब्याज भी लिया जाता है। लेकिन जब उपभोक्ताओं को समय से विभाग ही बिल नही पहुंचायेगा, तो उपभोक्ता भी समय रहते कैसे बिल चुकायेगा। विभाग की लेटलतीफी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ेगी।

नेशनल हाकर्स फेडरेशन ने रेलवे स्टेशन में किया प्रदर्शन

स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन
ऋषिकेश।
ऋषिकेश से मऊ सीधी रेल सेवा की मांग को लेकर नेशनल हाकर्स फेडरेशन ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भी भेजा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
नेशनल हाकर्स फेडरेशन से जुड़े लोगों का कहना है कि ऋषिकेश से मऊ तक सीधी रेल सेवा शुरू कराने के संबंध में संगठन लंबे समय से आंदोलनरत है। कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन राजभर ने कहा कि ऋषिकेश में गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पडरोना, देवरिया, भरनी, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि स्थानों के लोग यहां बड़ी संख्या में रहते हैं।
ऋषिकेश से सीधी रेल सेवा न होने के कारण लोगों को यात्रा करते समय तीन ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान जितेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र गुप्ता, राधेश्याम गौड़, राजकुमार सोनू, रामचंद्र साहनी, रोहित गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, जयराम यादव, ईश्वरचंद, महेश चंद्र, गिरीश राजभर, शैलेंद्र जयसवाल, भीष्म नारायण आदि शामिल रहे।

तहसील चौक पर बेतरतीब खड़े मालवाहक वाहन

ऋषिकेश।

हरिद्वार बाईपास मार्ग तीर्थनगरी का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। यहां से रोजाना बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन इन दिनों तहसील चौक पर खड़े बाहरी राज्यों के मालवाहक वाहनों से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह कोई पहली बार नहीं है। अक्सर मार्ग पर बेतरतीब व सड़क के बीचों बीच मालवाहकों के खड़े होने से राहगिरों व वाहनों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी सरोप सिंह, दिगंबर रावत, माल सिंह, पुष्पेंद्र आदि का कहना है कि101 मालवाहक वाहनों के हरिद्वार बाईपास मार्ग पर बेतरतीब खड़े होने के कारण भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जिससे शहर का यातायात बाधित होता जा रहा है। पुलिस को ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करनी होगी।
मालवाहक वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की चौंकिंग कर कार्रवाई की जाती। फिर भी समस्या बनी हुई है तो कार्रवाई तेज की जाएगी।
चक्रधर अंथवाल, सीओ ऋषिकेश।

 

तीन दिन में यात्रियों की संख्या में गिरावट होने से आधी हो गई रोडवेज की आय

 

ऋषिकेश।
उत्तराखंड परिवहन निगम के ऋषिकेश डिपो को यात्री नही मिल पा रहे है। जिसके चलते रोडवेज की तीन दिन में आय आधी हो गयी है। रविवार को भी रोडवेज बस अड्डा यात्रियों के अभाव में सुना पड़ा रहा।104
मौसम का असर अब उत्तराखंड परिवहन निगम पर भी पड़ने लगा है। यकीन नही आता है तो तीन दिन की ऋषिकेश रोडवेज की आय पर नजर डालें। यात्रियों के अभाव में प्रत्येक दिन 8 से 9 लाख रुपये कमाने वाले रोडवेज की आय आधी हो गई है। गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को रोडवेज की कमाई प्रतिदिन 4 से 5 लाख रुपये आंकी गयी है।
रविवार को भी यात्रियों के अभाव में रोडवेज बस अड्डा सुनसान नजर आया। एआरएम नेतराम गौतम ने बताया कि सभी रुटों पर बसें पर्याप्त है। लेकिन कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। बताया कि पिछले तीन दिनों में रोडवेज की आय घटकर आधी हो चुकी है। जिसके चलते रोडवेज की आय पर भी असर पड़ा है।

व्यापारी ने दुकान में फंदा लगाकर दी जान

ऋषिकेश।
मनीराम मार्ग पर एक व्यापारी ने दुकान में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। इसमें व्यापारी ने मानसिक तनाव को मौत का कारण बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 214 मनीराम मार्ग पर गोपाला नंद (40) पुत्र रेवल चंद भारत बुक डिपो के नाम से दुकान चलाते थे। उनका आवास भी दुकान के पीछे ही था। शनिवार रात को वह आगे से दुकान बंद करके घर पर आ गए। फिर परिवार के साथ भोजन करने के बाद कमरे में बच्चों के साथ सोने चले गए। सुबह पांच बजे पत्नी उठी तो उन्होंने देखा कि वह कमरे में नहीं हैं। वह बाहर दुकान की तरफ गईं तो उनके होश उड़ गए। पति पंखे पर फंदे से लटक रहे थे। चीख-पुकार मचाने पर घर के अन्य सदस्य जाग गए। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि दुकान में एक सुसाइड नोट मिला है। व्यापारी ने इसमें मुझे माफ कर देना मैं मानसिक तनाव में हूं लिखा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से मामले में पूछताछ की जा रही है।

दुकान का हिसाब भी लिखकर रखा
ऋषिकेश। पुलिस के अनुसार व्यापारी ने दुकान का हिसाब भी एक कागज में लिखकर दुकान पर ही रखा था। इसमें लिखा है कि किसे कितने पैसे देने हैं और किससे कितने पैसे लेने हैं। सुसाइड नोट में मानसिक तनाव की बात के अलावा कुछ और कारण नहीं लिखा है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.