उत्तराखंड की जनता भी विकास की राजनीति की पक्षधर, आप पार्टी ही विकल्पः दिनेश मोहनिया


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया बाबा काली कमली धर्मशाला के सत्संग हाल में आयोजित कार्यक्रम मिशन विजय शंखनाद को संबोधित किया। कहा कि अब काम की राजनीति करने का समय आ गया है। लिहाजा पार्टी के दिल्ली में विकास कार्यों को देखते हुए उत्तराखंड की जनता भी विकास की राजनीति की पक्षधर है और आप पार्टी ही वो विकल्प है जो सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति को तवज्जो देती है।

उन्होंने कहा कि अब हर विधायक को अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को दिखाना होगा कि उसने 5 साल में जनता के लिए क्या किया। प्रदेशवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

कहा कि सरकार ने जन सुविधाएं जुटाने को कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई। पार्टी हर बूथ को मजबूत करेगी। इसके लिए पार्टी युद्ध स्तर पर सभी बूथों पर कार्यकर्ता का चयन कर रही है। सभी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी। मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल के संचालन में चले सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, लोकसभा प्रभारी सुनील लोहिया, अमित बिश्नोई, दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल ज्ञान रावत, विजेंद्र पासवान, मनोज कोठियाल, लालमणी रतूड़ी, राखी ध्यानी, शहनाज, मुकेश रानी, रजनी कश्यप, अनीता, गंगा आदि मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी कर्मियों ने भाजपा सरकार के पाप के घड़े को फोड़कर प्रदर्शन


आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कोयल घाटी तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने कुंभ मेले में हुए आरटीसीपीआर फर्जीवाड़े के खिलाफ घड़ा फोड़कर प्रदर्शन किया।

संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफजमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है। आज प्रदेश की 70 विधानसभाओं में आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ अपना विरोध जताया है। आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के पाप के घड़े को फोड़कर उसे सत्ता से बेदखल कर करने का काम करेगी।

प्रदर्शनकारियों में जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी, पूर्व प्रवक्ता विजय पवार, अमित विश्नोई, धनपाल रावत, गणेश बिजलवान, अंकित नैथानी, राहुल चैरसिया, रजनी कश्यप, नीलम, जगदीश कोहली, चन्द्र मोहन भट्ट, अमन नौटियाल, शुभम रावत, प्रवीण असवाल, मंडल अध्यक्ष विनायक गिरी, नरेंद्र सिंह, महावीर अमोला, ऋषि यादव, बंटी सैनी, रोहित नेगी, गौरव त्यागी, मनोज कश्यप आदि शामिल रहे।

‘आप’ ने चलाया उत्तराखंड सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम, 100 दिन के कार्यकाल पर किया कटाक्ष

मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने कटाक्ष किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए इस कार्यकाल को निराशाजनक बताया।

संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेपाली फार्म तिराहे पर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। प्रदशर्नकारियों ने कहा कि अनेकों गंभीर मुद्दों पर सरकार के मुखिया की जिस प्रकार जबान लड़खड़ाई है कुछ वही झलक सरकार के निर्णयों में भी दिखाई दे रही है। भाजपा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री का मुखौटा बदलकर जनता को गुमराह करने की जो चाल चली है उसे प्रदेश की आवाम समझ चुकी है। तीरथ रावत सरकार के सौ दिन पर पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी डा राजे सिंह नेगी ने कहा कि प्रचंड बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री को बदलना राज्य के लिए चिंता का विषय है। अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री का मुखौटा बदल दिया।

अब तीरथ सरकार की सौ दिन की गाथा ऐसे गाई जा रही है जैसे नया जनादेश मिला हो। तीरथ सरकार की बड़ी उपलब्धि राज्य की महंगाई दर को राष्ट्रीय महंगाई दर से भी आगे ले जाना है। प्रदशर्नकारियों में अमित बिश्नोई, धनपाल रावत, चंद्रमोहन भट्ट, नरेंद्र सिंह, सेम डिसूजा, सुनील कुमार, उत्तम सिंह पंवार, गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल, विनायक गिरी, विक्रांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी ने पर्वतीय क्षेत्रों में रवाना की राहत सामग्री

उत्तराखंड लोक मंच दिल्ली के तत्वावधान में आम आदमी पार्टी के सहयोग से आज उत्तराखंड के विभिन्न सुदुरवर्ती इलाकों में कोरोना पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा एवं यमकेश्वर के जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, मास्क सेनेटाइजर, आक्सीमीटर, थर्मल स्केनर, ब्लड प्रेशर मशीन, पीपीई किट, दवाइयां भी भेंट की गई।

आप के वरिष्ठ नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल, लोक मंच के अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती, समाजसेवी डॉ राजे नेगी एवं समाजसेवी सुदेश भट्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व आप के नेता कर्नल कोठियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र की मोदी सरकार ने तमाम विशेषज्ञों की चेतावनी पर ध्यान देकर मुक्म्मल तैयारियां की होती तो लाखों लोगों को कोरोनाकाल में यूं जान ना गवानी पड़ती। उन्होंने कहा कि आप के कार्यकर्ता लगातार कोरोना संक्रमितो की सेवा में जुटे रहे हैं, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

मिशन 2022 के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दोनों राष्ट्रीय दलों को पिछले बीस वर्षों से बारी बारी से परखती आई है। जिसमें राज्य की जनता को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। आम आदमी पार्टी ही प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का माद्दा रखती है। प्रंचड बहुमत के साथ उत्तराखंड के आगामी चुनाव में पार्टी सरकार बनायेगी।

आप के नेता समाजसेवी डा राजे नेगी के संचालन में चले कार्यक्रम के दौरान प्रभाकर पोखरियाल, हरीश ध्यानी, पृथ्वी रावत, राजेन्द्र नेगी, सोहन पाल सिंह, आम आदमी पार्टी के लोक सभा प्रभारी सुनील लोहिया, नवीन मारया, संगठन मंत्री दिनेश असवाल अमित विश्नोई, विनायक गिरी, रेखा भंडारी, रजनी कश्यप, योगाचार्य भारती, पिंकी पोखरियाल, आरती कौशिक, अरविंद जोशी, नरेंद्र सिंह, ऋषभ सिंह, दीपक भट्ट, सुरेश बहुखंडी, रमन चैहान, विमला नैथानी, उषा डोभाल, गुरप्रीत सिंह, दिनेश कुलियाल, गणेश बिजल्वाण, जगदीश कोहली, प्रशांत जोशी आदि मौजूद रहे।

कोरोना से जंग लड़ रहे हर शख्स की सर्मपण के साथ करेंगे सेवाः आप

आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कोराना कहर के बीच ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। कुछ परिवारों के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में उनके सामने खाने-पीने आदि का भी संकट खड़ा हो गया है। जिसको देखते हुए पार्टी ने इस दिशा में समर्पण के साथ जरूरतमंद संक्रमित रोगियों की सेवा करने के संकल्प के साथ हैल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत पार्टी के वॉलिंटियर्स ऐसे सभी गरीब जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री की किट उनके घर दरवाजे पर पहुंचाएगें। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि अगर उनकी जानकारी में ऐसे किसी भी व्यक्ति या परिवार के बारे में पता चलता है जो कोरोना संक्रमित है और उसे मदद की जरूरत है ,उसकी हम हर संभव मदद करेंगे।

पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ नेगी के अनुसार कोरोना महामारी में सबसे बड़ी समस्या होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए है।वह न तो कहीं घर से बाहर निकल पाते हैं, और न ही कोई डर की वजह से उनतक सामान पहुंचाता है।ऐसे हालातों को देखते हुए कोरोना संक्रमितो एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की सेवा के लिए पार्टी ने यह नेक पहल शुरू की है। इस सेवा मुहिम में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, अमित विश्नोई, दिनेश कुलियाल, राधे शाहनी, सुनील सेमवाल, गणेश बिजल्वाण, रवि कुकरेती, प्रवीन असवाल, अमन नौेटियाल, मयंक भट्ट, सरदार गुरुप्रीत सिंह सहयोग करेंगे।

आम आदमी पार्टी ने बैठक कर लिया हरिद्वार पंचायत में उतरने का निर्णय

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन को लेकर मजबूती से काम कर रही है। पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ता घर घर जाकर आप की नीतियों को सब तक पहुंचा रहे हैं। ऋषिकेश के एक निजी होटल में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सभी पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें हरिद्वार जिले में बढ़ते जनाधार को देखते हुए निर्णय लिया कि आप पार्टी आगामी हरिद्वार पंचायत चुनाव से अपने उत्तराखंड में राजनीति का आगाज करेगी।

निजी होटल में आयोजित बैठक में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया, सहप्रभारी राजीव चैधरी, अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रवीन कुमार, विधायक जंगपुरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने प्रेसवार्ता की। बैठक में सर्वसम्मति से हरिद्वार चुनावों में उतरने का फैसला लिया गया। आप प्रभारी ने ऋषिकेश में कार्यकारणी की इस मासिक बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत करते हुए पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श भी किया। इस दौरान आप प्रभारी ने कहा कि, जिस विकल्प के लिए उत्तराखंड की जनता को 20 वर्षों से इंतजार करना पडा वो समय अब आ चुका है। आप पार्टी सिर्फ चुनाव लडने के मकसद से मैदान में नहीं उतरी है,बल्कि आप पार्टी का मकसद उत्तराखंड में विकास की राजनीति करना है।

उन्होंने आगे बताया कि आगामी पुचायत चुनावों में पार्टी हरिद्वार जिले में पंचायत चुनावों से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने जा रही है जिसके लिए पूरी पार्टी और कार्यकर्ता एकजुट हो चुके हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मूलमंत्र देते हुए तैयारियों में जुट जाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही पार्टी संगठन विस्तार की बात भी कही।

उन्होंने उत्तराखंड के लोगों के अपार समर्थन को देखते हुए दावा भी किया कि जिस तरह लोग रोजाना बड़ी संख्या में आप की नीतियों को देखते हुए आप में शामिल हो रहे उससे ये सुनिश्चित है। हरिद्वार पंचायत चुनावों और आने वाले विधानसभा चुनावों में आप पार्टी ही प्रदेश में सरकार बनाएगी।

‘‘आप’’ ने किया शहीदों को याद, कहा शहीदों को हमेशा याद रखेंगे

बलिदान दिवस (23 मार्च) के अवसर पर आम आदमी पार्टी द्वारा ऋषिकेश में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर हुतात्मा भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया।

संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि हुतात्मा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव देश के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। 23 मार्च यानि, देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद (हुतात्मा) दिवस है। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता है।

मौके पर महासभा के सह संगठन मंत्री दिनेश कुलियाल, आप कार्यकर्ता डॉ राजे सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी गणेश बिजल्वाण, सुनील सेमवाल, प्रवीन असवाल, मयंक भट्ट, अमित कुमार, हर्षित त्यागी, आदर्श मिश्रा, मनोज नेगी आदि उपस्थित थे।

दो दर्जन महिलाओं के साथ पूर्व महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हुई आप में सम्मिलित

नगर महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष रजनी कश्यप ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उनके साथ दो दर्जनों सर्मथक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

शांति नगर ऋषिकेश में महिला कांग्रेस की नगर उपाध्यक्ष रजनी कश्यप के नेतृत्व में दो दर्जन महिलाओं समेत डेढ़ दर्जन युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। डॉ नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा सरकार के जूठे वादों से त्रस्त हो चुकी ओर एक नए विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी से उम्मीद लगाये हुए है। ऋषिकेश में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति से अभिभावक परेशान हैं। स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी सरकार और उसके नुमाइंदे गंभीर नहीं हैं।

यहां का सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यही चाहती है कि दिल्ली की तर्ज पर यंहा भी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं महिला उत्थान के लिए कार्य हो। इस अवसर पर शिक्षक सुनील सेमवाल, प्रवीन असवाल, मनोज कश्यप, नीलम अग्रवाल, आशा सिंह, नीतू देवी, हेमलता, आयशा देवी, बसंती देवी, नीरु गुप्ता, बाला देवी, मुकेश रानी, बसंती देवी, लालमती देवी, चन्दनी देवी, सुनीता देवी, शिव कुमार, रमेश सिंह, कुणाल बाल्मीकि, हर्ष सैनी, अमन कुमार, आकाश तिवारी, गौरव कुमार, अमन राजपूत, मयंक चैहान आदि मौजूद रहे।

नरेंद्र नगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोले जाने को लेकर आप नेता ने भेजा सीएम को ज्ञापन

आप नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर के जरिये सीएम को ज्ञापन भेजा।

उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर में पूर्व में महीने के 4 दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय देवप्रयाग का कैंप लगता था। इससे नरेंद्र नगर तहसील के तपोवन ढाल वाला 14 बीघा मुनि की रेती की रजिस्ट्री आ की जाती थी मगर अब नरेंद्र नगर में यह कैंप बंद हो गया है। इसके चलते टिहरी गढ़वाल में देवप्रयाग सबवे स्टार कार्यालय जाने के लिए 73 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जबकि देवप्रयाग रजिस्ट्री कार्यालय में 80 प्रतिशत रजिस्ट्री या नरेंद्र नगर तहसील क्षेत्र की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्र के जरिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय को नरेंद्र नगर में शीघ्र खोले जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 16 फरवरी तक मांग का निस्तारण नहीं हुआ तो नरेंद्र नगर एसडीएम कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता लाल सिंह मटेला और संजय कंसवाल भी उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने प्रचार वाहन उतारकर मिशन को दी गति

आम आदमी पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा में प्रचार वाहन उतारकर सुनसान पड़े राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। त्रिवेंणी घाट से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता जोश से लबरेज हुए।

मिशन 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा में वीडियो वेन का श्रीगणेश मंगलवार को सुबह त्रिवेणी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार ने संयुक्त रूप से प्रचार वैन का शुभारंभ किया। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि वीडियो वेन के माध्यम से ऋषिकेश विधानसभा के सभी बूथों तक पार्टी की नीतियों के साथ ही प्रदेश की मुख्य समस्याओं एवं उनके समाधान से लोगो को जागरूक किया जाएगा।

इसके अलावा 45 दिनों तक चलने वाले सदस्यता अभियान में नुक्कड़ मीटिंग आयोजित कर आमजन को पार्टी से जोड़ा जाएगा। मौके पर यशवंत सिंह भंडारी, दिनेश कुलियाल, संजय सिलस्वाल, जगदीश कोहली, उमंग देवरानी, चंद्रमोहन भट्ट, प्रवीण असवाल, शुभम रावत, मयंक भट्ट आदि उपस्थित थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.