निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर विस अध्यक्ष ने लगाई फटकार

ऋषिकेश के देहात अ‌र्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) क्षेत्र के लिए विश्व बैंक पोषित 67.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला के अंतर्गत अमितग्राम में विभागीय अधिकारियों के संग स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अमित ग्राम क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाये जाने के कार्य में लापरवाही से पुरानी पाइप लाइन के जगह जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों को पेयजल आपूर्ति में हो रही परेशानी के चलते अधिकारियों को फटकार भी लगाईं।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अमित ग्राम गली नंबर 27 एवं 31 में जल संस्थान के अधिकारियों के संग मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते नई पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण पुरानी पाइप लाइन पूर्ण रूप से टूट जाने से लोगों के घरों में पेयजल व्यवस्था अवरुद्ध हुई है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अग्रवाल ने अधिकारियों से शीघ्र पुरानी पाइप लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले पुरानी पाइप लाइनों को जोड़ कर स्थानीय लोगों पेयजल सुचारू रूप से प्रदान किया जाए, उसके पश्चात ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही जल संस्थान के प्रमुख अभियंता आरके शर्मा से वार्ता कर पेयजल योजना के निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही से अवगत कराया एवं पहले पुरानी पाइप लाइनों को दुरुस्त करवाने के लिए कहा। इस दौरान अग्रवाल ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं मानकों में किसी भी प्रकार की अनदेखी के लिए अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने योजना में लगाए जा रहे पाइप की गुणवत्ता और अन्य निर्माण सामग्री की जांच की।
अवगत करा दें कि 67.28 करोड़ रुपये की लागत की यह योजना ऋषिकेश देहात अ‌र्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) क्षेत्र के लिए तैयार की जा रही है। इस पेयजल योजना से देहात क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। जिसमें जोन-1 में इंदिरा नगर, नेहरू ग्राम, प्रगति विहार, शैल बिहार जोन-2 में मनसा देवी, गुर्जर प्लॉट, जोन-3 में अमित ग्राम (पूरब), अमित ग्राम (पश्चिम), 20 बीघा, मीरा नगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार, गीता नगर, जोन-4 में मालवीय नगर एवं जोन-5 में शिवाजी नगर क्षेत्र को रखा गया है। जोन-1 में 550 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप व 12.20 किमी पाइप लाइन, जोन-2 में 1000 किलो लीटर का जलाशय, दो नलकूप व 24.09 किमी पाइप लाइन, जोन-3 में 1000 किलो लीटर का जलाशय 12.98 किमी पाइपलाइन व तीन नलकूप, जोन-4 में 2100 किलोलीटर का जलाशय, तीन नलकूप, 37.11 किमी पाइप लाइन, जोन-5 में 800 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप एवं 17.1 5 किमी पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। इस योजना को पूरा करने के लिए करीब दो वर्ष का लक्ष्य रखा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश देहात अ‌र्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) पेयजल योजना के माध्यम से हजारों की जनसंख्या में लोग शुद्ध पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर जल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से आने वाले समय में नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, सहायक अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत, केएलसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरभद्र, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष सिन्हा, नगर निगम पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, महावीर प्रसाद अंथवाल, प्रदीप जोशी, दाता राम भट्ट, संगीता थपलियाल, अंजू गैरोला, एस के गुप्ता, धाम सिंह रावत, आशीष थपलियाल, अनूप बडोनी, राज कोठारी, गोपाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने भरत विहार में सुनीं जन समस्यायें

भरत विहार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने क्षेत्र में सामुदायिक भवन के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही साढ़े चार साल में किए गए विकास कार्यों से लोगों को रूबरू कराया।
रविवार को भरत विहार के शिवा इनक्लेव में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सीवर सहित अन्य विकास कार्य किए गए हैं। उन्हीं विकास कार्यों के आधार पर ही वह आने वाले चुनाव में जनता के सामने जाएंगे। विपक्षी दलों द्वारा केवल जनता को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है, विपक्षी दलों का जनता एवं क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मौके पर पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद तनु तेवतिया, एसपी अग्रवाल, पीके जैन, सुमित पंवार, देवेंद्र दत्त सकलानी, निर्मला कुमारी, रमन शर्मा, नीरज, डीपी भट्ट, शरद बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

जनता मिलन कार्यक्रम में बोले विस अध्यक्ष विकास कार्य ही मेरी पहचान

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर ग्राम पंचायत में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर के आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से आठ लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास के अनेक कार्य हुए हैं जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विस अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग दो करोड लागत से मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है जबकि विधायक निधि से भी श्यामपुर में एक करोड़ की लागत से आंतरिक मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है साथ ही 300 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। जिससे जनता को आवागमन में सुविधा हो रही है।
उन्होंने कहा है कि श्यामपुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 10 करोड रुपए की लागत से कार्य चल रहा है। 30 साल की कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि जनसंख्या के बढ़ते घनत्व के अनुसार पर्याप्त रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा क्षेत्र में बंचिंग केबल एवं लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो चुका है जबकि अनेक स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं। ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। विस अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत शहर की तर्ज पर विकसित हो रही है। विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, खुशीराम पेटवाल, चंदन सिंह भंडारी, हरी प्रसाद कुशवाहा, लक्ष्मी रयाल, देवेंद्र रयाल, कविता नेगी, शोभा उप्रेती, प्रमिला अस्वाल, तरुण बडोनी, जे डी शर्मा, राम राज शर्मा, महादेव घिल्डियाल, दीपक जखमोला, सुमित्रा बडोनी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने सीएम की घोषणाओं को धरातल में उतारने के दिए निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विगत दिनों ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर अभी तक की गई शासकीय एवं विभागीय कार्यवाही की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के सचिव एवं उच्च अधिकारियों के संग बैठक की। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से सभी घोषणाओं पर उचित कार्यवाही करने के लिए एक समय सीमा निर्धारित की एवं उस पर शीघ्र शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए जिससे जल्द ही घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान शहरी विकास, पर्यटन विभाग, सिंचाई विभाग, आवास विभाग, वन विभाग, ऊर्जा विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं गृह विभाग के सचिव एवं संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 18 सितंबर को ऋषिकेश में संपन्न हुई जन आशीर्वाद रैली के दौरान की गई घोषणाओं पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से संबंधित जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों से चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रत्येक घोषणा से संबंधित विभाग वार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की एवं एक निश्चित समय सीमा तय कर अधिकारियों को घोषणाओं पर उचित कार्यवाही कर शासनादेश जारी करने एवं योजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दिये।
अवगत करा दें कि 18 सितंबर को ऋषिकेश में जन आशीर्वाद रैली के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को लेकर घोषणा की थी जिनमें संजय झील का सौंदर्यकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने, बैराज स्थित झील पर साहसिक पर्यटन एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ कराए जाने, ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराए जाने, मां गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाए जाने, कैंपा योजना के अंतर्गत वनों से सटे गांव जैसे सत्यनारायण मंदिर से गौहरीमाफी, साहब नगर, भट्टोंवाला और रुषाफार्म में सड़क तथा विद्युत एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने, गुलदार प्रभावित क्षेत्र रायवाला, साहबनगर, खदरी के निवासियों की जान माल की सुरक्षा का प्रबंध किए जाने, खदरी, लक्कड़घाट, गुमानीवाला, रुषा फार्म, भट्टूोंवाला, छिद्दरवाला आदि क्षेत्रों में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा के प्रबंध किये जाने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौहरीमाफी, साहब नगर, ठाकुरपुर गढ़ीमयचक में बाढ़ सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारंभ किए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना, छिद्दरवाला में सौंग नदी एवं जाखन नदी के संगम से सौंग नदी के बाएं तट पर साहबनगर गांव तक बाढ़ सुरक्षा योजना बनाए जाने, रायवाला नहर एवं पुराने शाखा गूलों के पुनरोद्धार व नई पक्की गूलों के निर्माण की योजना बनाये जाने, गौहरीमाफी नहर एवं पुरानी शाखा गूलों के पुनरोद्धार व नई पक्की गूलों के निर्माण किये जाने, महिला एवं पुरुषों हेतु हाईटेक शौचालय निर्माण किये जाने, आस्था पथ पर स्टैंडर्ड साइनेजेज, लाइटिंग, बैंचेस आदि की व्यवस्था किये जाने, ऋषिकेश को योगा हब के रूप में विकसित किये जाने एवं 20 करोड़ रुपए सड़क मार्गों के निर्माण के लिए, आईडीपीएल, कृष्णानगर को न उजाड़े जाने, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण कर प्रमाण पत्र जारी करने तथा शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधित मुख्य घोषणाएं की गई थी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी घोषणा पर कार्यवाही पर लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी घोषणाओं का शासनादेश कर धरातल पर उतारकर जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। इस अवसर पर बैठक में मौजूद घोषणाओं से संबंधित विभागीय सचिव एवं अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए उनके द्वारा तय किए गए समय सीमा पर विभागीय कार्यवाही को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव नेहा वर्मा, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव हरीश सेमवाल, सचिव विनोद कुमार सुमन, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डीके सिंह, निदेशक शहरी विकास ललित मोहन रयाल, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, रीजनल ऑफिसर एनएचएआई सीके सिंह,विभव मित्तल, विक्रम सिंह राणा, एसके टम्टा,जी एस रावत, आरसी कैलकुला, रचना थपलियाल, अनिरुद्ध भंडारी, चंद्र मोहन पांडे, शक्ति प्रसाद आदि सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

संविधान दिवस पर विस अध्यक्ष ने भारतीय संविधान की विशेषताओं को बताया

संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि लंबे संघर्ष से मिली आजादी के बाद भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करना एक महती जिम्मेदारी थी। भारत की विविधता को एक सूत्र में पिरोकर रखने के लिए एक मजबूत आधार की जरूरत थी, जिसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान निर्माताओं ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद नागरिकों और देश को आगे ले जाने के लिए एक सशक्त दस्तावेज के रूप में 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था। सभी वर्गों की भावनाओं और जन अपेक्षाओं को संविधान में समाहित किया गया, जिससे सशक्त राष्ट्र निर्माण का सपना बखूबी पूरा हो सका है।
इस अवसर पर उषा जोशी, राहुल दिवाकर, कुलदीप मचल, राजेश मचल, रविंद्र बिल्ला, राधे जाटव, राजू नरसिम्हा, पूर्णिमा तायल, नितिन सक्सेना, शुभम शर्मा, दुर्गेश कुमार, सेवाराम बिल्ला, अंशुल भारती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव और शहर का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता रहा है-विस अध्यक्ष

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए जले की घोषणा की। जबकि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 150 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि हरिपुर कला क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्गाे का जाल बिछा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित विकास करना है। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग, विद्युत व्यवस्था और शुद्ध पेयजल आपूर्ति यह आम जनजीवन की मुख्य समस्या रहती है इसके समाधान के लिए ऋषिकेश विधानसभा में पर्याप्त मात्रा में मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक पेयजल की योजनाएं संचालित की जा रही है जो 30 वर्षों की कार्य योजना के तहत बनाई जा रही है ताकि बढ़ते जनसंख्या घनत्व के अनुसार 30 वर्षों तक यह योजना कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था को लेकर अनेक नए ट्रांसफार्मर क्षेत्र में लगाए गए ताकि लो वोल्टेज की समस्या न रहे। बंचिंग केवल का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है जिससे लोगों को विद्युत करंट लगने जैसी समस्या से भी निजात मिल रही है।
उन्होंने कहा है कि जिन क्षेत्रों में मोटर मार्गाे का डामरीकरण नहीं हुआ है वहां के लिए विधायक निधि से पांच लाख दिए जा रहे हैं, जबकि हरिपुर कला में सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा जिसके लिए पाच लाख विधायक निधि से दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को जंगली जानवरों के खतरों से बचा जा सके एवं आवागमन में परेशानी न हो। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर महंत कमल दास महाराज, कांता प्रसाद बडोला, स्वामी अखिलेश योगी, हरिपुर कला की प्रधान गीतांजलि जखमोला, समाजसेवी मनोज जखमोला, युवा मोर्चा के महामंत्री अंकित बाहुखंडी, कृष्ण लाल दुआ, अमित शर्मा, सुरेंद्र रयाल, रितु दुआ, राजेश लखेडा, राजेश भारद्वाज, धर्मेंद्र मोहन ग़्वाडी, उपप्रधान मनोज शर्मा, कमलेश कांडपाल, दिनेश थपलियाल, शिवानी गोस्वामी, दीपिका लखेडा, अमृत भाई पटेल, सीमा शर्मा, रीता, पूजा ग़्वाडी, विशांत गुप्ता, अनीता गुप्ता, अनिल रयाल, श्रीनिवास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने जरुरतमंदों को 7 लाख रुपये की सहायता राशि बांटी

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर कोरोना के दौरान 32 मृतक आश्रितों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से एवं अनेक लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सात लाख के चेक वितरित किए।
चेक वितरण के अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक लोगों की असमय मृत्यु हुई है ऐसे लोगों को सरकार द्वारा वात्सल्य योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ऐसे लोग हैं जिनके कोरोना के दौरान मृत्यु हुई है उन्हें विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दी गई है, ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में कोरोना के दौरान मृत्यु हुई है उनके साथ सरकार एक स्तंभ के रूप में खड़ी है। उन्होंने कहा है कि सरकार हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ इसलिए स्वयं की सतर्कता, जागरूकता व सुरक्षा फिर भी आवश्यक है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि भले ही सरकार व विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है परंतु प्रत्येक व्यक्ति को स्वाबलंबन व स्वरोजगार के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का विवेकाधीन कोष कोई सरकारी योजना नहीं है बल्कि स्वयं के विवेक के आधार पर आर्थिक रूप से जरूरतमंद, कमजोर वर्ग दिव्यांग, विधवा को यह धनराशि उपलब्ध कराई जाती है ताकि वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
इस अवसर पर श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी, ए.के मजूमदार, सुरेंद्र सिंह रावत सरदार मंगा सिंह, प्रधान चमन पोखरियाल लाभार्थियों में सावित्री देवी, कुसुम रानी, सविता देवी, रुकमणी कैंतूरा, पुष्पा रानी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी वीरभद्र मंडल की महामंत्री सुंदरी कंडवाल ने किया।

सैनिक सम्मान यात्रा के ऋषिकेश पहुंचने पर शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र की गई

सैन्य धाम निर्माण के लिए शहीद सैनिक परिजनों को घर से मिट्टी एकत्रित करने के लिए ऋषिकेश पहुंची सैनिक सम्मान यात्रा के अवसर पर श्यामपुर गोविंदपुरम में शहीद शार्दुल सिंह नेगी के घर पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद के घर से यात्रा कलश में मिट्टी डाली।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि देव भूमि उत्तराखंड ने देश की आन बान और शान के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रथम विश्व युद्ध से लेकर स्वतन्त्रता संग्राम, भारत-पाकिस्तान युद्ध, कारगिल युद्ध एवं देश की सीमाओं की रक्षा के लिए इस प्रदेश के अनेक सैनिकों ने अपनी शहादत दी है, ऐसे सभी सैनिकों और उनके परिजनों के त्याग के बल पर आज यह देश सुरक्षित है।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड को वीरभूमि भी कहा जाता है। शहीद हुए सैनिकों की शहादत को स्मृति के रूप में संजोने के लिए उत्तराखंड में सैनिक धाम बनाने का निर्णय लिया गया है। इस सैनिक धाम के निर्माण के लिए शहीदों के आंगन से मिटटी एकत्रित कर सैनिक धाम के निर्माण के उपयोग में लायी जायेगी, जो भावनात्मक रूप से बहुत ही सराहनीय निर्णय है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के अनेक वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति दी है, इसलिए उन सभी सैनिकों के आंगन की मिटटी उपयोग में लायी जायेगी ताकि हमारे वीर शहीद सैनिकों स्मृति हमेशा हमेशा बनी रहे.। इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा ने ऋषिकेश के विभिन्न सैनिकों के घर जाकर मिट्टी एकत्रित की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, जिला मीडिया सह प्रभारी नीलम चमोली काला, कर्नल सीएस बिष्ट, कैप्टन भगवान सिंह राणा, कैप्टन बांकेलाल पांडे मेजर विनोद कुमार मेजर सूबेदार आनंद सिंह नेगी वीरेंद्र सिंह रावत, लेफ्टिनेंट सुधीर कुमार शाही, कलम सिंह सजवान, हरि सिंह खत्री, हवलदार पूरन सिंह कैंतूरा, नायब सूबेदार भगीरथ सती, हवलदार कुमार सिंह पाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

जन संवाद कार्यक्रम में विस अध्यक्ष ने विकास कार्यों को साझा किया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ में रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता से संवाद कार्यक्रम के दौरान खदरी खड़कमाफ ग्राम पंचायत के लिए विधायक निधि से आंतरिक मोटर मार्गों के लिए आठ लाख रुपए की घोषणा की है।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि खदरी खड़क माफ में 12 करोड रुपए की लागत से जल संस्थान द्वारा खड़कमाफ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। 13 लाख रुपए की लागत से खदरी खडकमाफ पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज खदरी मे सभागार एवं कक्ष का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिंचाई विभाग के माध्यम से राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी के पास सुरक्षा दीवार का कार्य 20 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया। विधायक निधि से 80 लाख रुपए की लागत से ग्राम सभा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आंतरिक सीसी रोड निर्माण, विद्यालय में रसोईघर, दुर्गा मंदिर में निर्माण कार्य, जबकि 250 से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है जिससे क्षेत्र में रात्रि के समय लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय कंप्यूटर सेट, फर्नीचर, विद्यालय कक्ष आदि कार्य करवाए गए है।
उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 300 से अधिक लोगों को 15 लाख से अधिक की धनराशि केवल खड़क माफ खदरी ग्राम पंचायत के जरूरतमंदों को दी गई है। क्षेत्र का विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया और जो निरंतर चलती रहेगी। अग्रवाल ने कहा है कि कार्य की गुणवत्ता के लिए हमेशा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है साथ ही स्थानीय जनमानस भी सजग प्रहरी की तरह अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनता ने विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया जबकि अनेक समस्याओं का श्री अग्रवाल ने मौके पर ही निस्तारण भी किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व प्रधान स्वरूप सिंह पुंडीर, राम रतन रतुडी, मानवेंद्र कंडारी, राजेंद्र चौहान, मुन्ना रावत, गौतम राणा, आशा पंवार, सरोज भटट, कृष्णा बिष्ट, ज्योति राणा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचित होने पर पार्षदों का अभिनन्दन

जिला योजना समिति देहरादून के सदस्य के रूप में नगर निगम ऋषिकेश से पार्षद विकास तेवतिया एवं लव कांबोज के निर्वाचित होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों पार्षदों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही दोनों ही सदस्यों ने विस अध्यक्ष अग्रवाल का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र में विकास के कार्य को गति देने का आश्वासन दिया।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष सहित उपस्थित कई अन्य पार्षदों ने खुशी जताते हुए विकास तेवतिया एवं लव कांबोज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला योजना समिति के सदस्यों के समर्थन व सहयोग से जिले के विकास में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचित हुए नगर निगम पार्षद कि अभी तक केवल अपने क्षेत्र के विकास की भूमिका थी परंतु अब जिले के विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर भी इनकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने आशा जताई है कि दोनों पार्षद जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का ईमानदारी एवं परिश्रम से निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि जिला योजना में सदस्य निर्वाचित होने पर निश्चित रूप से ऋषिकेश विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास के कार्यों को गति मिलेगी। अग्रवाल ने कहा है कि दोनों ही नगर निगम के अनुभवी पार्षद है और कार्य का अच्छा अनुभव है। उन्होंने दोनों ही निर्वाचित सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी ओर से विकास के कार्यों के लिए हमेशा सहयोग रहा है और आगे भी मिलता रहेगा
इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, तनु तेवतिया, राजेश दिवाकर, शारदा सिंह, मंडल महामंत्री सुमित पंवार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.