रायवाला में खस्ताहाल संपर्क मार्ग पर कांग्रेस ने बुलाई प्रेसवार्ता, सड़क की हालत पर विधायक को कोसा

रायवाला प्रतीतनगर में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेस की। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने क्षतिग्रस्त की अनदेखी का आरोप स्थानीय विधायक व सरकार पर जड़ा।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कई वर्षों से रायवाला व प्रतीत नगर ग्रामसभा सहित गौहरी माफी के ग्रामीणों का रोड पर चलना दूभर हो रखा है परन्तु विधायक जी के कानों मैं जूं तक नहीं रेंग रही है। यह सड़क जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है जिससे आमजन से लेकर आर्मी के जवानों का रोजमर्रा का मार्ग है जिसकी निविदा वर्ष 2018 में हो गई थी परन्तु आज 2021 शुरू हो गया है कई धरने व प्रदर्शन किये गये पर ना तो विधायक जी पर फर्क पड़ा न हीं विभागीय अधिकारियों पर, मजबूरन आज मुझे यहॉं के लोगों के साथ मिलकर प्रेस के माध्यम से विधायक जी व विभाग को चेताना चाहते हैं कि अगर दो फरवरी 2021 तक कार्य में तेजी नहीं लाई गई और जमें हुऐ पानी को हटाया नहीं गया तो हमें मजबूर तीन फरवरी 2021 से यहीं रोड़ पर पंलग लगाकर अनिश्चित कालीन दिन व रात का धरना देना पड़ेगा हम यहीं पर रहेंगे यहीं पर सोयेंगे और जब तक कार्य की गति व गुणवत्ता सही नहीं की गई तब तक हम यहॉं से नहीं उठेंगे, पहले हम धरना करेंगे, फिर क्रमिक अनशन और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगें परन्तु जब तक रोड का निर्माण नहीं हो जाता तब तक यहॉं से नहीं उठेंगे।

क्षेत्रीय ग्रामवासी सतीश रावत ने कहा कि लगातार पिछले कई वर्षों से ग्रामीण रोड को सही करने की माँग कर रहा हैं और जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा कर रहे हैं अधिकारी कहते हैं कि कार्य चल रहा है पर पिछले एक माह में 10 मीटर तक ही नाली बनी है जिसमें बेस पुराना है और नालियों के पानी से ही तराई व मसाला बनाया जा रहा है जोकि साफ दिख रहा है परन्तु नातो कोई अधिकारी साइड पर आता है नाही कोई जिम्मेदार व्यक्ति विधायक जी ने ये क्षेत्र अनाथ छोड़ रखा है परन्तु अब हम बड़ा आंदोलन करेंगे और जब तक रोड की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यहॉं से नहीं हटेंगे।

मौके पर प्रेम सिंह नेगी, दरमियान सिंह नेगी, रविन्द्र बिज्ल्वांण, पूर्व प्रधान विरेंद्र सिंह, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, आर्यन गिरी, पूर्व सैनिक हर्षमणी लसियाल, जिज्ञासा जोशी, दमयन्ती बिष्ट ,शान्ति सेमवाल, सुषमा चमोली, क्षेत्र बहादुर मल, लक्ष्मण, ललित मोहन डंगवाल, दीपक थापा, जीबी क्षेत्री, भूपेन्द्रसिंह, ममता थापा, बजरंग दल के अध्यक्ष एके सिंह, ओमप्रकाश, दीपक थापा, विश्वमोहन सिंह राणा, यशपाल सिंह पंवार, पिन्टू प्रजापति आदि मौजूद थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.