28 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से ऋषिकेश में बिछाया जायेगा सड़कों का जाल

राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ऋषिकेश विधानसभा में नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 28 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, जिसकी जानकारी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सड़क मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। शीघ्र ही सड़क मार्गों का जीर्णाेद्धार कार्य प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति के लिए वो काफी समय से प्रयासरत थे। जिस पर राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृति मिलने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती हैं। सड़क का निर्माण होने से लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ जाएंगे। सड़कों का जाल बिछाकर सरकार ने प्रदेश के विकास को नई दिशा एवं गति प्रदान की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 साईं विहार मे 165.66 लाख रुपए की लागत से 4.130 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का एसडीबीसी द्वारा सुधार एवं इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा मार्ग निर्माण, वार्ड नंबर 38 एवं वार्ड 39 इंदिरा नगर में 173.43 लाख रुपए की लागत से 2.6 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, शिवाजी नगर की गली नंबर 18,19, 20, 21, 25 एवं 25 जी में 190.46 लाख रुपए की लागत से 2.6 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, कृष्णानगर कॉलोनी में 317.88 लाख रुपए की लागत से 4.8 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य किया जाना है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम पंचायत खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन मार्ग तक 190.88 लाख रुपए की लागत से 3.2 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत खदरी के बलजीत फार्म में 197.75 लाख रुपए की लागत से 3.3 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ एवं ग्राम सभा श्यामपुर बैटरी फ़ार्म में 123.66 लाख रूपए की लागत से 1.8 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, चोपड़ा फार्म की गली नंबर 3, 4, 5 में 190.19 लाख की लागत से 3.12 किलोमीटर आंतरिक सड़क मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा प्रतीत नगर रायवाला के वार्ड नंबर 7, 8 एवं 9 में 128.13 लाख रुपए की लागत से 1.9 किलोमीटर इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा छिददरवाला चक जोगीवाला में 216.92 लाख रुपए लागत से 2.90 किलोमीटर संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य, श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर 8 में 331.02 लाख की लागत से 4.9 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर 10 एवं 20 में 255.69 लाख रुपए की लागत से 3.8 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, गड़ीमयचक प्राइमरी स्कूल के पास ग्वेला नाले पर 4.35 लाख रुपए की लागत से 24 मीटर आरसीसी सेतु का नव निर्माण कार्य, मुख्य चौक छिददरवाला में 60.07 लाख रुपए की लागत से 1.33 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा खदरी खड़क माफ वार्ड संख्या एक में 44.72 लाख की लागत से .69 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा खैरी कला में 91.99 लाख की लागत से 1.35 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्रामसभा साहब नगर में 35.80 लाख रुपए की लागत से 5 किलोमीटर आंतरिक सड़क का निर्माण कार्य, श्यामपुर के लकड़घाट में ध्यान योग मंदिर के निकट 74.83 लाख रुपए की लागत से 1.1 किलोमीटर आंतरिक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम सभा छिददरवाला के वार्ड संख्या पांच में 98.97 लाख रुपए की लागत से 1.4 किलोमीटर आंतरिक सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाना है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.