आप प्रत्याशी ने प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी राजे सिंह नेगी के रोड़ शो में सम्मिलित होकर चुनावी माहौल को गर्मा दिया।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने रोड़ शो में जबरदस्त भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का एहसास कराया।इस दौरान पार्टी प्रत्याशी नेगी के पक्ष में आप के शीर्ष नेता सिसोदिया ने भी जनता से स्वच्छ छवि के ईमानदार प्रत्याशी डा राजे नेगी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चुनाव राज्य की दशा और दिशा बदलने में निर्णायक साबित होगें। ऋषिकेश विधानसभा सीट सहित प्रदेश में पेंतालिस से ज्यादा सीटे जीतकर आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। इससे पूर्व हरिद्वार रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू हुआ श्आपश् प्रत्याशी नेगी के रोड़ शो का फोकस आज शहरी जनता के साथ व्यापारी वर्ग के वोटरों को साधने पर रहा जिसमें वह काफी हद तक कामयाब होते हुए भी नजर आये। चुनाव प्रचार के अतिंम दिन आप प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।
शनिवार को आप के विधान सभा प्रभारी के शहरी कार्यालय शुरू हुआ रोड शो विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ वापिस पार्टी कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां आप के पार्टी प्रत्याशी नेगी ने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की सरकारें बनती रही हैं। क्षेत्रीय दल जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाए। अब जनता को विकल्प मुहैया कराने के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश की चुनावी मैदान में आ चुकी है। इससे दोनों राष्ट्रीय दलों में खलबली मची हुई है। ऋषिकेश में जो अभूतपूर्व सर्मथन पार्टी को मिला है उससे साफ हो गया है कि यहां पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। इन सबके बीच शनिवार की दोपहर पार्टी कार्यालय से निकले आप प्रत्याशी के रोड़ शो के दौरान महिलाओं की संख्या भी काफी रही। दूर दराज से भी महिला कार्यकर्ता व समर्थक ऋषिकेश पहुंचें।इस दौरान महिलाओं का जोश देखने लायक था। सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी और गले में पटका लटकाए कई महिला कार्यकर्ता व समर्थक गढ़ संस्कृति के वाद्य यंत्रों की थाप पर थिरकते रहे। राष्ट्रीय दलों को टक्कर देते आप के शक्ति प्रदर्शन में आप कार्यकर्ता व समर्थक हाथ में आप प्रत्याशी की फोटो वाली तख्तियां व होर्डिंग लिए चल रहे थे। विभिन्न स्थानों सहित बाजारों में आप प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत भी हुआ।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.