प्रशासन की टीम ने जनप्रतिनिधियों की राय जानीं

डोईवाला व ऋषिकेश एसडीएम ने रानीपोखरी के 11 गांव के जनप्रतिनिधियों से की वार्ता
ऋषिकेश।
न्याय पंचायत रानीपोखरी के 11 गांव के विलय को लेकर प्रशासन की टीम ने जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की राय लेने के लिए रखवाल गांव पंचायत घर में खुली बैठक का आयोजन किया। बैठक में ग्रामीणों की अपेक्षा ग्राम प्रधानों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। डोईवाला एसडीएम शालिनी नेगी व ऋषिकेश एसडीएम कुश्म चौहान ने गांव विलय को लेकर चर्चा की। उन्होंने डोईवाला में विलय व ऋषिकेश तहसील में बने रहने को लेकर राय जानी।
बताया जा रहा कि अधिकत्तर ग्राम प्रधानों ने ऋषिकेश तहसील में ही बने रहने का समर्थन किया है। एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया कि बैठक में ग्रामीणों की उपस्थिति कम रही, जिस कारण ग्रामीणों की राय जानने के लिए गांववार बैठक आयोजित की जायेगी।

समस्याएं बताईं
खुली बैठक में एसडीएम ऋषिकेश कुश्म चौहान को ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र की समस्याएं भी बताईं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की पेंशन नही आने, पानी की समस्या, नहर निर्माण कार्य के चलते सड़क खराब होने, प्राथमिक विद्यालय खलधार के जर्जर होने का मामला भी उठाया। मौके पर एसडीएम ने पंचायत सेकेट्ररी को कम से कम महीने में 3 दिन पंचायत भवन में बैठने के निर्देश भी दिये गये।

जीएमवीएन का भारत भूमि टूरिस्ट कांपलेक्स सील

104

एनजीटी के आदेश पर प्रशासन की टीम ने सील की कार्रवाई की
कर्मचारियों में उपजा रोष, सरकार के खिलाफ मुखर होने की तैयारी
ऋषिकेश।

मंगलवार को एनजीटी के आदेश पर ऋषिकेश एसडीएम कुश्म चौहान ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के ऋषिकेश स्थित 51 कमरों वाले भारत भूमि टूरिस्ट कांपलेक्स को सील कर दिया। गौरतलब है कि एनजीटी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के मानकों पर खरा नही उतरने वाले उत्तराखंड के 9 होटलों को सील करने के आदेश दिये थे। नगर में एनजीटी के आदेश पर होटल सील की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले लक्ष्मणझूला स्थित कृष्णा कॉटेज को एनजीटी के आदेश पर प्रशासन की टीम ने सील किया था।
जीएमवीएन गेस्ट हाउस में मंगलवार की 5 एसी बुकिंग रही, जिन्हें मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया। सील कार्रवाई के समय गेस्ट हाउस खाली रहा, जिससे प्रशासन की टीम को कार्रवाई में आसानी रही।

कर्मचारियों में रोष
जीएमवीएन के गेस्ट हाउस सील होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। लगभग 40 कर्मचारी भारत भूमि टूरिस्ट कांपलेक्स में कार्यरत है। कर्मचार महासंघ अध्यक्ष जयप्रकाश कोठारी ने एनजीटी के आदेश पर कोई टिप्पणी तो नही की, लेकिन प्रदेश सरकार पर पर्यटन उद्योग को चौपट करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार बताएं कि 40 कर्मचारियों के भविष्य का क्या होगा? उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस का सीवर कनेक्शन जोड़ दिया गया है और प्रदूषण नियंत्रण की क्लीरिंयस को भी पूरा किया जा रहा है। कहा कि ऐसे तो जीएमवीएन के प्रदेश के सारे गेस्ट हाउस सील हो जायेंगे। कर्मचारी सीधे बोलने से बचते रहे, लेकिन सरकार व अपने उच्च अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा गया।

सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं

103

ऋषिकेश।
प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को संवेदनशील है। संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है। इस ओर शीघ्र जीओ भी जारी हो जायेगा। सफाई कर्मचारी अध्यक्ष किरणपाल चौधरी ने नगर पालिका मुनिकीरेती सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याऐं सुनते हुए उक्त बात कही। सफाई कर्मचारियों ने पालिका क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध कराने की मांग की। आयोग अध्यक्ष ने इस ओर टिहरी डीएम को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद भटट ने आयोग अध्यक्ष को बताया कि पालिका की ओर से किसी कर्मचारियों का कोई बकाया नही है।

ग्राम प्रहरियों ने सीखें आपदा के गुर

ऋषिकेश।
मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक गढवाल के निर्देश पर कोतवाल वीसी गोसाईं के नेतृत्व में ग्रामीण चौकिदारों को आपदा बचाव के बारे में जानकारी दी। चौकीदारों को आपदा के समय बचाव व उसके तरीके बताए। पुलिस टीम ने प्रोजेक्टर व टेली फिल्म के अलावा उन्हें प्रैक्टिकली तरीके से बचाव के गुर सीखाए। उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान कई लोग संयम खोकर अपने आप को ही मुसीबत में डाल देते हैं। लेकिन ऐसे समय में संयम व साहस से ही बचाव किया जा सकता है। आपदा के समय घायल लोगों का बचाव किया जाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसी स्थिति में रस्सी व प्लास्टिक के कट्टों को स्ट्रैचर नुमा बनाकर घायल को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा सकता है। कोतवाल वीसी गोसाईं ने चौकीदारों को बताया कि बरसात के समय ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा की घटनाएं अधिक होती हैं। जिसमें चौकीदारों को संयम व सूझबूझ के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर एसएसआई गजेंद्र बहुगुणा, एसआई योगेश कुमार, राजेश सिंह, हरीश सती, का. राजाराम डोभाल, नवनीत सिंह, सचिन मलिक, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

तहसील दिवस फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें

ऋषिकेश।
तहसील दिवस में पेंशन संबधी मामलें छाए रहें। कुल 22 शिकायतें ही दर्ज हुयी, जिनमें 8 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें संबधित विभागों को ट्रांसफर कर दी गयी। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायें।
मंगलवार को तहसील दिवस पर समाज कल्याण की पेंशन संबधी मामले छाए रहें। फरियादियों ने विभाग की ओर से दी जाने वाली वृद्धा, विकलांग व विधवा पेंशन नही आने के मामले उठायें। तहसील दिवस में कुल 22 शिकायतें दर्ज हुयी। जिनमें समाज कल्याण की 8, पीडब्ल्यूडी की तीन, विद्युत विभाग की दो, नगर पालिका ऋषिकेश की एक, राजस्व विभाग की चार व रायवाला पुलिस से संबधित चार शिकायतें शामिल हैं। एसडीएम कुश्म चौहान ने 8 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। शेष मामलें संबधित विभागों को ट्रांसफर कर दिये गये। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार हो। उन्होंने फरियादियों से तहसील दिवस का लाभ लेने की अपील भी की।
इस मौके पर तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा, अमीन प्रमोद आदि अधिकारी मौजूद थे।

चलती कार में आग लगने से हड़कंप

देहरादून।
सुबह दून से दिल्ली जा रही कार में अचानक आग लग गई। इसमें तीन लोग सवार थे। अचानक हुए हादसे से तीनों सकुशल तो बच निकले लेकिन घटना अभी भी उनके दिलो-दिमाग में है। जिससे वे घबराए हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह एक कार (एचपी 51 एजी 0028) में सवार होकर चालक मोहम्मद शोयब पुत्र मोहम्मद नबी निवासी ए-739, जीडी कॉलोनी मयूर विहार फेज तीन, दिल्ली अपने दो साथियों के साथ दिल्ली की ओर जा रहे थे। आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास कार में अचानक धंुआ निकलने लगा। तीनों आनन-पफानन में बाहर आए। तभी गाड़ी को आग पकड़ गई। तीनों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रुप लेकर धमाके के साथ पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि तीनों सुरक्षित बताये जा रहे हैं। हादसा कार में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

भाजपा विधायक पर अभ्रदता का आरोप, पुतलां फूंका

ऋषिकेश।
क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल पर अभद्रता का आरोप लगाकर कांग्रेस बेघर प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन कर पुतलां फूंका। रविवार को कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ का धरना 47वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश संयोजक विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के कारण विधायक आंदोलन को समर्थन देने की मांग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि विधायक ने धरना स्थल में समर्थन के बहाने आकर सार्वजनिक रूप से धमकाया है। आरोप लगाया कि विधायक आवास घेरे जाने की घटना से नाराज विधायक गुंडागर्दी पर उतारु हो गये है। इस मौके पर गीता यादव, राजकुमारी, कुसुमनाथ, अंजलि सैनी, मिथलेश, निर्मला, ललिता, लज्जू डंगवाल, पार्वती, रुकमणि, बलवंत मिश्रा, राहुल आदि मौजूद थे।

अखिलेश की फटकार से यूपी पुलिस की नींद टूटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक परिवार को बंधक बना मां-बेटी के साथ गैंगरेप की घटना से शर्मशार करने वाली है। कार से नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार को डकैतों ने बुलंदशहर कोतवाली देहात इलाके के पास रोक लिया। इसके बाद बदमाश परिवार को हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए बदमाशों ने पहले परिवार के साथ लूटपाट की उसके बाद मां और उसकी बेटी के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया।
मामले में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सख्ती के बाद पुलिस सक्रिय हुई और दावा किया गया है कि इस जघन्य कांड के मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है। बुलंदशहर में मां-बेटी संग गैंगरेप पर यूपी के डीजीपी ने बुलंदशहर पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाये।
सीएम अखिलेश यादव के फटकार के बाद पुलिस ने 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में हबूदा गिरोह पर शक जता रही है। बदमाश करीब तीन घंटे तक इस परिवार के साथ हैवानियत को अंजाम देते रहे और इसके बाद बड़े आराम से वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचीं डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की। एसएसपी ने देहात कोतवाल नाइट ड्यूटी अफसर को सस्पेंड कर दिया।
पुलिस के अनुसार रात करीब 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर दोस्तपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर अचानक टायर फटने की आवाज हुई। इस पर वह कार रोककर टायर चेक करने लगे। इस बीच 6-7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाश कार समेत परिवार को अंडरपास तक ले गए। दोनों भाइयों और 10 वर्षीय लड़के को कार के पास बंधक बना दिया। दरिंदे दोनों महिलाओं और नाबालिग लड़की को खेत में खींचकर ले गए।
वहां बदमाशों ने लोगों ने कम उम्र की महिला और उसकी बेटी के साथ गैंग रेप किया, जबकि दो-तीन लोग कार को घेरे खड़े रहे। उम्रदराज महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जमकर पीटा। दरिंदे शनिवार सुबह करीब चार बजे नगदी और जेवर लूट कर भाग गए।
डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने गाजियाबाद के एसपी (क्राइम) को जांच का जिम्मा सौंपा है। लक्ष्मी सिंह के मुताबिक इस वारदात के पीछे राजस्थान के हनुमान गढ़ में रहनेवाले एक जनजाति के लोगों का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि आरोपियों का हुलिया अलीगढ़ के गवाना के कुछ गिरोहों से भी मेल खाता है। पुलिस ने छह टीमें बनाई गई है। एक टीम अलीगढ़ भी भेजी गई है। लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पीड़ितों को कुछ अपराधियों की फोटो दिखाए गए। उनमें से कुछ की पहचान होने की खबर है।

सोनी आत्महत्या मामले में आप विधायक चौहान गिरफ्तार

नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर झटका लगा है। नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान को आप कार्यकर्ता सोनी आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। विधायक शरद चौहान के साथ ही इस मामले से जुड़े 8 लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया।
चौहान की गिरफ्तारी के साथ ही पार्टी के गिरफ्तार किए गए नेताओं की संख्या 12 हो गयी। मामले के सिलसिले में पिछले चार दिनों मे दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा ने चौहान और मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज से कई घंटे पूछताछ की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौहान और भारद्वाज के अलावा विधायक के सहयोगी अमित और रजनीकांत सहित 5 अन्य लोगों को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। भारद्वाज को सोनीपत से 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
आत्महत्या के बाद सोनी के परिवार ने आरोप लगाया था कि विधायक के करीबी रमेश भारद्वाज, सोनी को विधायक शरद चौहान के कहने पर परेशान कर रहा था। इससे तंग आकर सोनी ने आत्महत्या की। इससे पहले सोनी की आत्महत्या के मामले में आरोपी रमेश भारद्वाज को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नरेला में अपने घर पर जहरीली चीज खाकर आत्म हत्या कर ली थी और लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इलाज के दौरान उसने 19 जुलाई को दम तोड़ दिया था। महिला ने आत्महत्या के कुछ दिन पहले ही विधायक शरद चौहान के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर 509 और 506 में मामला दर्ज कर लिया था।
पूर्व में महिला कार्यकर्ता ने एक वीडियो जारी कर भी भारद्वाज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। भारद्वाज ने उससे कहा था कि अगर वह पार्टी में उभरना चाहती है तो उसे समझौता करना होगा और उसने खुद को स्थानीय पार्टी विधायक का करीबी होने का दावा किया था। दिल्ली पुलिस ने 20 जुलाई को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए पूरा मामला विशेष जांच दल को सौंप दिया था। महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले भारद्वाज के जमानत पर रिहा हो जाने के बाद महिला अवसाद में थी। महिला ने कथित तौर पर गलत इरादे को लेकर भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और जून में छेड़खानी का एक मामला दर्ज किया गया था।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.