सूर्य नमस्कार व मौन साधना का अभ्यास

गढ़वाल मण्डल विकास निगम के गंगा रिसॉर्ट में योगाभ्यास का दूसरा दिन

ऋषिकेश।
गुरुवार सुबह गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसॉर्ट में साधकों ने सूर्योदय के समय सूर्य नमस्कार किया। साधकों को सूर्य नमस्कार का अर्थ समझाते हुए आचार्य प्रतिष्ठा ने कहा कि सूर्य नमस्कार का शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सूर्य की किरणें सीधे शरीर में प्रवेश कर आंतरिक ऊर्जा को जगाने का काम करती हैं। महर्षि पंतजलि योग मंडप में साधकों को यम, नियम, प्राणायाम और मौन का अभ्यास कराया गया। बताया गया कि मौन रहने के लिए संयम रखना भी एक साधना है।
दूसरी ओर महर्षि विश्वमित्र सभागार में स्विटजरलैंड की योग साधक ऊषा देवी ने एंगर योग के बारे में जानकारी दी। व्याख्यान सत्र में पदमश्री स्वामी डॉ. भारत भूषण ने कहा कि जिन्दगी का एक तिहाई हिस्सा हमारा सोने में बीत जाता है जबकि नींद को घंटों से नहीं वरन गहराई से मापा जाता है। एक घंटे की गहरी नींद भी मनुष्य को दिन भर तरोताजा रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि योग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम नींद पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। योग गुरु सीएम भंडारी ने कहा कि योग और प्राणायाम शारीरिक अभ्यास से अधिक भावनाओं की एकाग्रता और निर्मलता का मार्ग है। तन और मन की एकाग्रता मनुष्य को ऊंचा उठाती है। स्वामी सुर्येन्दु पुरी ने कहा कि सूर्य को शास्त्रों में जगत का प्राण कहा गया है। अगर हम सूर्य की शक्ति को शरीर में धारण कर सकें तो हमारी प्राण शक्ति बढ़ती जाएगी। योगाचार्य गुलशन कुमार ने योग निंद्रा के बारे में साधकों को जानकारी दी। इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गुप्ता, एमएस वर्निया, टीएस बिष्ट, धीरेन्द्र राणा, विश्वनाथ बेंजवाल आदि उपस्थित थे।

पीएम मोदी ने वीडियों कांफ्रेसिंग से साधकों को साधा

ऋषिकेश।
परमार्थ निकेतन गंगातट पर आयोजित इंटरनेशनल योग महोत्सव में पीएम ने कहा कि महान विचारक मैक्समूलर ने कहा था कि भारत ही ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा मस्तिष्क का विकास हो सकता है क्योंकि मानसिक समस्याओं का समाधान भी वहीं मिलता है। सबसे सफल व्यक्तियों जिनका आत्म साक्षात्कार हुआ, भारत में ही संभव हो पाया। उन्होंने कहा योग व्यक्तियों को जोड़ने का विधान है। परिवार, समाज, अपने साथी के साथ एकता ही योग है। व्यक्ति से समष्ठि तक, मैं से हम तक, अहं से वयं तक का भाव विस्तार ही योग है। यह शक्ति आत्मा एवं मन की भावना तक की यात्रा है। योग को मात्र, शरीर को चुस्त रखने तक सीमित रखना उचित नहीं है। योग से शांति, सांत्वना, संतोष और करुणा भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा विश्व आज दो मुख्य समस्याओं का सामना कर रहा हैं आंतकवाद एवं जलवायु परिवर्तन। इसके लिए दुनिया भारत की ओर तथा योग की ओर सास्वत समाधान पाने के लिए देख रही है। पीएम मोदी ने पूज्य स्वामी के प्रयासों से निर्मित हिन्दू धर्म विश्वकोश को अमूल्य धरोहर और विश्व की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा जब इसका अनुवाद विश्व की दूसरी भाषाओं में होगा तो देश में बड़े पैमाने पर जागरूकता आएगी। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज के निर्देशन एवं संरक्षण में परमार्थ निकेतन की ओर से स्वच्छता, जल, नदी संरक्षण एवं हरीतिमा संवर्धन के कार्यों की प्रशंसा की।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा, ’हम आशा करते हैं कि आगामी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पीएम नरेन्द्र मोदी जी स्वयं हमारे साथ होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके ही प्रयासों का प्रतिफल है कि आज योग विश्व में अधिकारिक रूप से प्रतिष्ठत है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि योग करो, रोज करो, मौज करो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विडियो कन्फ्रेन्स के माध्यम से संबोधित करने के बाद परमार्थ गंगा घाट योगी-मोदी, आई लव मोदी को नारों से गुंजायमान होने लगा। प्रतिभागी अपने हाथों में रुद्राक्ष के पौधे लेकर उन्हें भेंट करने के लिए उत्सुक थे।

योग साधक निकालेंगे गंगा स्वच्छता को पदयात्रा

सात दिवसीय अन्तर राष्ट्रीय योग महोत्सव को लेकर जीएमवीएन की पत्रकार वार्ता

ऋषिकेश।
सोमवार को कैलाशगेट स्थित गंगा रिसॉर्ट में गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी अतुल कुमार गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि निगम के पास सोमवार दोपहर तक 410 बुकिंग आ चुकी है। योग महोत्सव में 200 गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, 20 गढ़वाल विश्वविद्यालय, 100 देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र भी भाग ले रहे हैं। छात्रों के लिए शासन ने पांच सौ रुपये मात्र में योग महोत्सव में प्रतिभाग करने की विशेष व्यवस्था की है। वहीं, विभिन्न प्रकार के पैकेजों के माध्यम से पर्यटकों को भी लुभाने का प्रयास किया है।
एमडी ने बताया कि योग महोत्सव में दो सेशन होंगे। पहले सेशन में योगाभ्यास और प्राणायाम शामिल है जबकि दूसरे सेशन में डिवाइन लेक्चर को शामिल किया गया है। डिवाइन लेक्चर खुला कार्यक्रम होगा जिसमें स्थानीय लोग भी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिदिन कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य क्रिया से शुरू होगी और सायंकालीन गंगा आरती और भजन संध्या से समापन होगा। उन्होंने बताया कि योग महोत्सव में पहली बार नमामि गंगे परियोजना को शामिल किया गया है। पांच मार्च को योग साधक गंगा रिसॉर्ट से त्रिवेणीघाट और आस्था पथ पर गंगा स्वच्छता के लिए लेकर पदयात्रा निकालेंगे। इस दौरान गंगा घाटों की सफाई भी की जाएगी। पत्रकार वार्ता में पद्मश्री डॉ. स्वामी भारत भूषण, पोलैंड में भारतीय राजदूत रहे सीएम भंडारी, महाप्रबंधक बंशीलाल राणा आदि मौजूद रहे।

योग के ऋषिमुनियों के नाम से सभागार तैयार
नगर पालिका मुनिकीरेती सभागार में महर्षि पंतजलि मंडप, गंगा रिसॉर्ट में आदियोगी शिव सभागार, महर्षि योग ऋषि सभागार, महर्षि विश्वामित्र सभागार, महर्षि अत्रि सभागार। योग महोत्सव में 37 योगाचार्य शामिल हो रहे हैं जिनमें सात विदेश से आने वाले योगाचार्य हैं। निगम योगाचार्यों को आने-जाने का खर्च देने के साथ रहने और खाने-पीने की सुविधा दे रहा है। एमडी ने बताया कि कुछ मानदेय के तौर पर निगम वरीयताक्रम के अनुसार भी योगाचार्यों को देने पर विचार कर रहा है।

नि:शुल्क परामर्श और उपचार
योग महोत्सव में पहली बार जीएमवीएन 20 स्टॉल लगाने जा रहा है। एमडी ने बताया कि मर्म चिकित्सा, आयुर्वेद, आयुष, नाड़ी योग सहित 20 स्टॉलों को योग महोत्सव में शामिल किया गया है जिसमें विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क परामर्श और उपचार दिया जाएगा। स्थानीय लोग भी इन स्टॉलों का लाभ ले सकेंगे।

योग प्रतियोगिता में एसबीएम इंटर कॉलेज अव्वल

ऋषिकेश।
शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के हॉल में नगर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका वर्ग में मेजबान स्कूल एसबीएम इंटर कॉलेज पहले व हरिचदं इंटर कॉलेज दूसरे स्थान में रहा। जबकि सब जूनियर व जूनियर बालक वर्ग में एसबीएम इंटर कॉलेज पहले स्थान में रहा। जूनियर बालिका वर्ग में हरिचंद इंटर कॉलेज पहले व श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज दूसरे स्थान में रहा।
सीनियर बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहले, हरिचन्द इंटर कॉलेज दूसरे व श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज तीसरे स्थान में रहा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने किया। उन्होंने योग को शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिये। 102
योग प्रवक्ता सुरेन्द्र रयाल ने बताया कि क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अव्वल टीम को जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। इस मौके पर बीना रयाल, ऋतु पुंडीर, पवन पाटनी, कै. गोविन्द सिंह रावत, जगदंबा प्रसाद थपलियाल, मोनिका चौहान, नीरा त्यागी, विकास नेगी, रंजन अंथवाल, सुनील दत्त थपलियाल, राजीव शर्मा, प्रवीण रावत आदि मौजूद थे।

योग क्रियाओं का शानदार प्रदर्शन

चंद्रा पैलेस ढालवाला में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का शुभारंभ

ऋषिकेश।
ढालवाला स्थित चंद्रा पैलेस में ओपन योग चैंपियनशिप रविवार से शुरू हो गई है। ऋषिकेश विन्यास स्कूल और अंतरराष्ट्रीय योग एवं ध्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने योग की शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।

107

दो दिवसीय ओपन चैंपियनशिप का शुभारंभ भाजपा नेता संजीव चौहान और पूर्व प्रधान रोशन रतूड़ी ने किया। ओपन योग चैंपियनशिप में बालक और बालिका की विभिन्न आयु वर्ग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय, जयराम संस्कृत महाविद्यालय, ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के अलावा देहरादून, दिल्ली और टिहरी से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

107a

कार्यक्रम अध्यक्ष यशपाल रौतेला ने बताया कि पहले दिन 72 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुकरेती ने किया। मौके पर अशोक रावत, विमलेश जोशी, रचना, अंजना, महेश भट्ट, राजेश रावत, विवेक कलूड़ा, रोहित रावत, मनीष, विकास चमोली आदि उपस्थित रहे।

अंकित और निकिता योग प्रतियोगिता में अव्वल

ऋषिकेश।
11 से 14 आयु पुरुष वर्ग में अंकित सेमवाल और महिला वर्ग में निकिता पाल विजेता रहे। 14 से 17 आयु पुरुष वर्ग में विपिन और महिला वर्ग में आयुषी टंडन ने बाजी मारी। 17 से 21 आयु पुरुष वर्ग में परमिन्दर और महिला वर्ग में अर्चना भंडारी विजेता रहे। 25 से 35 आयु महिला वर्ग में भारती ने जीत दर्ज की। 8 से 11 आयु पुरुष वर्ग में अतुल सिंह और महिला में सोनी पासवान विजेता बनीं। प्रतियोगिता में देहरादूनए हरिद्वारए पौड़ीए पिथौरागढ़ए ऊधम सिंह नगरए नैनीतालए अल्मोड़ाए रुद्रप्रयागए हल्द्वानी और उत्तरकाशी की टीमों ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर योगाचार्य रूपचंदए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित भट्ट, अरविन्द कुमार कोटनाला, पौड़ी जिला अध्यक्ष डा राजे नेगी, सुरेन्द्र प्रसाद रयाल, मुक्तिपथ सतपथी, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, महेश शुक्ला, मीना रावत, चंद्रेश्वरी नेगी, मनोज रतूड़ी, पवन पाटनी, मोनिका, अंजू रतूड़ी, वीरेन्द्र नौटियाल, रमेश लिंगवाल, रितु पुंडीर, आरती पंवार, बीना रयाल आदि मौजूद रहे।
107a
योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए लाएंगे प्रस्ताव
रविवार को पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने उत्तराखंड राज्य योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी योग की राजधानी है। देश.विदेश से लोग ऋषिकेश में योग व अध्यात्म को सीखने के लिए आते है। आज पूरे विश्व में योग महोत्सव मनाये जाते है। ऐसे में योग के क्षेत्र में कॅरिअर की असीम संभावनाएं है। उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार योग को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है।
107
पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम में आटोनामस कालेज में अग्रेंजी के सहायक प्रोफेसर डा सतेन्द्र कुमार की पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने अग्रेंजी में रचित पुस्तक इंग्लिश लैंगवेज फार यूजी स्टूडेंट, इंग्लिश कम्यूनिकेशन फार यूजी स्टूडेंट, इंग्लिश ग्रामर फार यूजी स्टूडेंट सभी एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी अंडर सीबीसीएस का विमोचन किया।

एनजीटी के आदेश पर कृष्णा कॉटेज सील, विदेशी पर्यटक परेशान

abc

ऋषिकेश।
एनजीटी के आदेश पर लक्ष्मणझूला स्थित कृष्णा कॉटेज होटल सील हो गया। प्रशासन की टीम ने 35 कमरों वाला कॉटेज को गुरुवार को सील कर दिया। लेकिन विदेशी पर्यटक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। विभिन्न देशों के 32 पर्यटक पर्यटक वीजा व योगा सीखने के लिए कॉटेज में ठहरे हुए थे। जिन्हें सील की कार्रवाई में होटल छोड़ना पड़ा। कुछ विदेशियों की प्रशासन की टीम के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
ऋषिकेश के लक्ष्ममणझूला स्थित कृष्णा कॉटेज होटल को पौड़ी प्रशासन ने सील कर दिया। गौरतलब है कि एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन करने व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का पालन नही करने वाले होटलों को सील करने के आदेश उत्तराखंड शासन को मिले थे। 35 कमरों वाले कृष्णा कॉटेज को गुरुवार को प्रशासन की टीम ने मयफोर्स के साथ सील कर दिया। पूरी कार्रवाई से होटल व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा।
सील कार्रवाई के दौरान विदेशी पर्यटकों की फजीहत रही। कॉटेज में 32 विदेशी पर्यटक ठहरे हुए थे। जिन्हें सील की कार्रवाई में होटल खाली करना पड़ा। अमेरिका, दं. अफ्रीका, इटली, स्पेन, कनाडा जैसे देशों से आये पर्यटक उस समय मायूस हो गये, जब उन्हे प्रशासन की टीम ने बताया कि न्यायायिक दृष्टि से कानून का पालन कराने को लेकर यह र्कारवाई की जा रही है। इस दौरान पर्यटकों ने उनके साथ धोखा होने जैसी बाते कही। सूत्रों के अनुसार विदेशी पर्यटकों से रामझूला व लक्ष्मणझूला के होटल व लॉज भरे रहते है। विदेशी यहां आध्यात्म व योगा सीखने के लिए वर्ष भर रहते है। इससे होटल व्यवसायियों को भरी मुनाफा भी होता है। विदेशी पर्यटकों से सालभर का एडंवास भी लिया जाता है।
बरहाल अपनी फजीहत से नाराज विदेशी इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे है। तीर्थनगरी में एनजीटी के आदेश पर होटल सील की कार्रवई की यह पहली घटना है।