केंद्र व प्रदेश सरकार महामारी से निपटने में पूरी तरह फ्लॉपः प्रीतम सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आज कांग्रेस भवन ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड नियंत्रण में नहीं है और इसकी जिम्मेदारी सरकार की है, इसी के चलते यहां ज्यादा मौते हो रही है।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 59 लोगों द्वारा रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया गया। जिसमें से 32 लोग रक्तदान हेतु योग्य पाया गए, जबकि अन्य रक्त देने में अयोग्य पाए गए।

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार महामारी से निपटने में पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। जिसके परिणाम स्वरूप इतनी अधिक मौतें हुई हैं। कहा कि पूरे भारत में कांग्रेस कमेटी अपने स्तर से कोविड-19 के मरीजों हेतु सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड भी पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा जगह-जगह पर एंबुलेंस की फ्री सेवा दे रही है। जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन भी दिया जा रहा है। संकट की घड़ी में कांग्रेस हर प्रकार से लोगों का सहयोग कर रही है।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया रक्तदान शिविर में भारी बारिश के बावजूद तथा कोरोना महामारी के बीच युवाओं में जो आगे आकर रक्तदान किया है। उसके लिए वह उन सभी का धन्यवाद देते हैं सभी कांग्रेसियों से अपील की कि अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदो की सेवा करते रहें। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि पुण्यतिथि पर नगरभर में जरूरतमंदों को राशन, मास्क वितरित किए जाएंगे। जरूरतमंदों को इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस भी दी जाएगी।

पुण्यतिथि पर नगरभर में सैनिटाइजेशन और निशुल्क एंबुलेंस सेवा होगी शुरू
कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि 21 मई को पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सुबह नगर भर में सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए जाएंगे। तत्पश्चात कोरोना के मरीजों की सुविधा हेतु एक निशुल्क एंबुलेंस आरंभ की जाएगी तथा शाम को गरीबो कों भोजन त्रिवेणी घाट पर करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा और जनता को संभव सहयोग देने का प्रयास रहेगा।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, पार्षद बिजय लक्ष्मी शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरानी, गौतम नौटियाल, मधु जोशी, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, सेवादल के नगर अध्यक्ष राम कुमार, सुधीर राय, चंदन सिंह पवार, शैलेन्द्र बिष्ट, विक्रम भंडारी, रुक्कम पोखरियाल, अभिषेक शर्मा, संजय भारद्वाज, नंदकिशोर जाटव, राहुल पाण्डेय, राजेन्द्र जाटव, शुभम सारस्वत, अशोक शर्मा, पुरन्जय राजभर, मोहित शर्मा, राघव भटनागर, हर्ष शर्मा, राजेश गोयल, हरिराम वर्मा, जीतू मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.