सीएम ने भाजपा की मीडिया कार्यशाला में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

भारतीय जनता पार्टी की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में नारद स्वर्ग लोक, धरालोक एवं पाताल लोक में समन्वय स्थापित करते थे उसी प्रकार आज आधुनिक भारत में पार्टी की मीडिया टीम, जनपक्ष, पार्टी पक्ष एवं सरकार का पक्ष समन्वय के साथ विभिन्न संचार माध्यमों के समक्ष रखते हैं। धामी ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री ने जब कहा था कि आने वाला समय डिजिटल है और सारा कार्य मोबाइल से किया जाने लगेगा तो लोगों ने विश्वास नहीं किया पर आज वही स्थिति आ गई है। मोबाइल जीवन का सबसे दैनिक महत्वपूर्ण अंग बनता जा रहा है बहुत सारे कार्य इसी से संपादित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि वह सर्वप्रथम कार्यकर्ता हैं, तत्पश्चात मुख्य सेवक। उन्होंने कहा कि मीडिया टीम द्वारा मिल रही सूचनाओं का संज्ञान लेकर वे कार्यवाही करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 24000 भर्ती निकाली है जिस पर 15 अगस्त से कार्य आरंभ हो गया है और 3 माह के अंदर इनमें से आधी भर्तियां हो जाएंगी साथ ही हम स्वरोजगार के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा रहे हैं हमने न सिर्फ प्रार्थी यों को आयु में 1 वर्ष की छूट दी है बल्कि आवेदन किए जाने वाले सभी फॉर्म को निशुल्क कर दिया है द्य धामी ने कहा कि विपक्ष उनकी घोषणाओं पर सवाल उठा रहा है पर वह विभिन्न विभागों तथा वित्त विभाग से आकलन करवा कर ही घोषणाएं कर रहे हैं जो निश्चित तौर पर धरातल पर आएंगी।
धामी ने कहा कि हमने पर्यटन क्षेत्र को 2000 करोड़ का आर्थिक पैकेज के साथ ही आजीविका योजना में पुलिस को तथा राजस्व के लोगों को भी पैकेज दिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत तथा अटल आयुष्मान योजना के बनने वाले कार्यों को जिन पर पहले 30 रुपये लगता था निशुल्क कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक आप लोगों के माध्यम से पहुंचकर उस तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर उसका जीवन स्तर बढ़ाना है।
प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता संगठन मंत्री अजेय कुमार ने प्रदेशभर से आए हुए मीडिया प्रभारियों को टिप्स देते हुए बताया कि किस प्रकार विरोधियों के आरोपों का शालीनता से जवाब देते हुए अपना पक्ष रखना है। संगठन मंत्री ने मीडिया प्रभारियों को संगठन की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उनसे आने वाले विधानसभा चुनाव तक पूर्णकालिक के रूप में कार्य करने को कहा।
प्रथम सत्र को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए नियमित तौर से मीडिया कार्यशाला आयोजित करने, मीडिया कर्मियों से मधुर संबंध बनाने और संगठन एवं सरकार को अधिक से अधिक कवरेज दिलाने पर जोर दिया।
सत्र के अंत में संत्र अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी न्यूज़ सभी का आभार व्यक्त किया।
सत्र में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सहित प्रदेश मीडिया टीम के सभी सदस्य, प्रदेश के सभी जिलों से आए हुए मीडिया प्रभारी तथा महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.