ऋषिकेश विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास नही किया-रमोला

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्राम सभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील को लेकर जनसंपर्क किया। मौके पर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य शून्य के बराबर हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ स्थानीय विधायक का रवैया सौतेला रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, पानी की निकासी, आवारा पशुओं से फसल के नुकसान जैसी विभिन्न समस्याएं है परंतु स्थानीय विधायक द्वारा इन समस्याओं में कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता। उन्होंने सवाल उठाया कि चुने हुए जनप्रतिनिधि ही आंख बंद करके बैठ जाएंगे तो जनता की सेवा कौन करेगा? परंतु जनसंपर्क के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस प्रकार आम जनमानस का कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है यह निश्चित ही परिवर्तन की ओर इशारा करता है।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि इस बार प्रदेश में और ऋषिकेश विधानसभा में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। जनता बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त हो चुकी है सरकार को जनता की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए परंतु जन विरोधी भाजपा सरकार उत्तराखंड में अवैध खनन करवाने पर जोर दे रही है। उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है।
जनसम्पर्क में उप प्रधान रोहित नेगी, मंगल दल अध्यक्ष संदीप कलूडा, अमन भण्डारी, सत्येन्द्र सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत, निर्मल रांगढ, गोपी तोमर, मनोज पोखरियाल, अमन भण्डारी, चंद्र नेगी, विनोद रावत, सुभम रावत, दीपक राणा, जीतेंद्र रागंड, जीत रागंड, श्रीपाल सिंह नेगी, अल्का क्षेत्री, कृष्णा रमोला, ममता क्षेत्री, राजकुमार मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर सुझाव मांगे

एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम सभा खैरीं खुर्द के ठाकुरपुर में आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से मुलाक़ात कर सुझाव लिये। इस अवसर पर जयेंद्र रमोला व कांग्रेस जनों ने गली मुहल्लों में जाकर जनसंपर्क किया और क्षेत्र की जनता से क्षेत्र हित में सुझाव मांग रहे हैं।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत जिसमें आम जनमानस से और सामाजिक संगठनों व सभी वर्गों से विधानसभा ऋषिकेश के क्षेत्र हित में उनके सुझावों को मांग रहे हैं और उन पर चर्चा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में आज ऋषिकेश की ग्रामीण क्षेत्र ठाकुरपुर में जनसंपर्क किया और आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा के अभियान के तहत लोगों से प्रतिज्ञापत्र के लिए सुझाव लिए। रमोला ने बताया कि आम जनमानस से जनसंपर्क के दौरान लोग अपनी समस्याओं से भी अवगत करवा रहे हैं जैसे कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था, आधार कार्ड व पहचान पत्र ना बनना जैसी विभिन्न समस्याएं भी साझा कर रहे हैं।
खैरी खुर्द उप प्रधान रोहित नेगी ने कहा कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा इस अभियान में युवाओं और महिलाओं के सुझाव काफी मिल रहे हैं। इसी तरह डोर टू डोर जाकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व आम जनमानस तैयार हैं। रोहित ने बताया कि लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा दिखाते हुए भाजपा को हटाने का प्रण ले लिया है।
कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह रावत, रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्षा अंशुल त्यागी, विभा भटनागर, रमा चौहान, ज़िला महासचिव गब्बर कैन्तुरा, पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव जितेंद्र त्यागी, राजन बिष्ट, चंद्रमोहन नेगी, अमित धस्माना, शुभम रावत, राजकुमार मल्होत्रा, आदित्या झा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई-रमोला

ग्रामसभा गुमानीवाला के रूषाफार्म में एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ स्तर पर महिलाओं व बुजुर्गों के साथ संवाद करते हुए भाजपा सरकार के विफल कार्यकाल और कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मज़बूती को लेकर कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है और महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान घर की महिलाएं है। खाद्य पदार्थों से लेकर गैसे के दाम आज आसमान छू रहे है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से आम जनमानस का जीना दुसवार हो गया है।
रमोला ने कहा कि अब समय आ गया है मातृ शक्ति को जागना पड़ेगा और सबको एकजुट होकर भाजपा को 2022 में प्रदेश और 2024 में देश से उखाड़ फेंकने का काम करना पड़ेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बूथ जिला प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जितेन्द्र त्यागी, सरोजिनी देवी, बसंती देवी, मीना कंडियाल, रोशनी देवी, दर्शनी रावत, शकुंतला देवी आदि बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।