हरिपुरकलां में टूटा संपर्क मार्ग, कांग्रेस के साथ ग्रामीणों ने दिया सांकेतिक धरना


हरिपुरकलां में राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्पर्क टूटने पर हरिपुरकलां वासियों ने मोतीचूर में कांग्रेस नेता व समाजसेवी प्रेमकिशोर जुगलान के नेतृत्व में सांकेतिक धरना दिया। इसमें पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने भी सम्मिलित होकर समर्थन दिया। वहीं शाम को पूर्व मंत्री की फोन पर वार्ता हुई, इसके बाद एनएच अधिकारी एके मित्तल, रजनीश, रमेश चन्द्र उप्रेती ने मौके पर पहुँच कर समस्या का समाधान जल्द करने की बात कही।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि क्षेत्र का विकास होना चाहिये परन्तु विकास के नाम पर आमजन के हितों का भी ध्यान रखना चाहिये। आज ये फ्लाइओवर पूर्ण हो गया लेकिन हरिपुरकलां के लोगों के घरों का सम्पर्क पूर्ण रूप से काट दिया गया जोकि सही नहीं है, अधिकारियों ने मौक़े पर समाधान बताया जिसकी समीक्षा ग्रामसभा के लोगों के साथ बैठकर की जायेगी।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है जहॉं प्रधानमंत्री से लेकर प्रधान तक बीजेपी के हैं वहाँ आज अपने अधिकारों के लिये लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है जहॉं एक ओर विकास के नाम पर रोड़ों को सुचारू बनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बड़ी आबादी के गाँव को अलग थलग किया जा रहा है जो कि निंदनीय है हम इसका विरोध करते हैं और सरकार से माँग करते हैं कि हरिपुरकलां के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाय अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा ।

प्रेम किशोर जुगलान ने कहा कि लगातार ग्रामीण माँग करते आ रहे हैं कि गाँव का ध्यान रखते हुऐ राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाइओवर का निर्माण होना चाहिये और जनप्रतिनिधि भी आश्वासन देते रहे कि हरिपुरकलां को राजमार्ग से अलग नहीं किया जायेगा परन्तु आज काम पूरा हो चुका है और हरिपुरकलां के लिये लोगों को पहले हरिद्वार जाना होगा फिर हरिपुरकलां आना पड़ेगा जोकि न्यायोचित नहीं है जल्द ही हरिपुरकलां के लोगों को लेकर कर एक संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन किया जायेगा।

मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जितेन्द्र त्यागी, राजेश दास, राजेश कुमार, राम स्वरूप, सोहनलाल बैलवाल, तुषार कपिल प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड युवा कांग्रेस, प्रेम किशोर जुगलान, अनिल शर्मा, विक्रांत राणा, आशा सिंह चैहान, दीप चन्द्र कुकरेती, गुजराल असवाल, मुन्ना असवाल, श्याम कश्यप, गोलू शर्मा, मेहुल शर्मा, दिलप्रीत, गोपाल गिरी, शानू आदि मौजूद थे।

कई विषयों को लेकर कांग्रेसियों ने किया केंद्र व राज्य के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंका। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष परवादून कांग्रेस गौरव सिंह ने किया। इससे पूर्व नवनियुक्त महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार मंहगाई पर काबू पाने में फेल हो गई है जहॉं कांग्रेस सरकार में गैस के दाम एक रूपये या दो रूपये बढ़ते थे तो भाजपा के नेता सड़कों पर उतरकर छाती पीटते नजर आते थे परन्तु आज गैस से लेकर रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम दिन प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं पर इन सरकारों को कोई असर नहीं पड़ रहा है इसीलिए आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा के नेता मंहगाई के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई और सत्ता में आने से पहले महंगाई पर फूट फूटकर रोती थे और आज एक कोरोना की महामारी वहीं दूसरी ओर महंगाई की महामारी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है परन्तु भाजपा सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है, आज पूरे देश में भाजपा के पुतले दहन कर विरोध किया गया है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा. केएस राणा, पूर्व सभापति जय सिंह रावत, विजयपाल रावत,महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, ब्लॉक रायवाला अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, भगवती सेमवाल, आनन्द सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह चैहान, दीपक जाटव, विनोद चैहान, हर्षपति सेमवाल, कान्ता प्रसाद कण्डवाल, सनमोहन सिंह रावत, सत्येन्द्र रावत, रतनसेन रयाल, निर्मल रांगड़, पूर्व प्रधान सविता शर्मा, रायवाला ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जिला सचिव अलका क्षेत्री, जिला सचिव दीपा चमोली, श्यामपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष संगीता कुलियाल, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी, सीमा कोठारी, प्रताप सिंह पोखरियाल, शिशुपाल सिंह, प्रताप तोमर, बलखंडी कलूडा, अमन पोखरियाल, मान सिंह तोपवाल, गोकुल रमोला, रवि राणा, देव पोखरियाल, आशा सिंह चैहान, मनोज गुसाई, पार्षद जगत सिंह नेगी, जितेन्द्र चैहान, विजयपाल पंवार, राव शाहिद अहमद, विक्रम रावत, इमरान सैफी, रमेश गौंड, गौरव राणा, सिंहराज पोसवाल, विशाल सजवाण, खुशाल सजवाण, अंजली, सोनू, जितेन्द्र त्यागी, जीत सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, दीपक सिंह, जगमोहन सिंह, अयाज अहमद, त्रिवेंद्र सिंह, नरेश गुप्ता, सुधा त्यागी, देवेन्द्र बैलवाल, नवीन देशवाल, धर्मेन्द्र सिंह, उमेद कोहली, विनोद पोखरियाल, अतोल सिंह गुसाँई, मनीष ब्यास, मदन शर्मा, संदीप ध्यानी, मनीष सेमवाल, गब्बर कैन्तुरा, पंकज पाल, बिजेन्द्र कुमार, सुमित, मोहित कुमार, नीरज चैहान, प्रताप तोमर, शुभम कुमार, जीत सिंह आदि शामिल थे।

कांग्रेस ने तेज की विस चुनाव की तैयारी, वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की

कांग्रेस भवन ऋषिकेश में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिये बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी नेताओं के सुझाव लेकर सर्वसम्मति से वार्ड में प्रभारी नियुक्त किये गये।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मं० विनय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर महानगर क्षेत्र के चालीस वार्डों में कमेटी गठन की गई जिनके माध्यम से शीघ्र ही बूथ कमेटियों का गठन होगा और आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने हेतु कार्य किये जायेगें।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, चंदन पंवार, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधु जोशी, विमला रावत, प्यारेलाल जुगरान, आदि ने अपने सुझाव रखे।

कार्यक्रम के पश्चात शिवओम यादव को कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।

कार्यक्रम में ललित मोहन मिश्रा, सोनू पांडे, नंदकिशोर जाटव, राजकुमार तलवार, वीरेंद्र सिंह सजवान, सतीश कुमार शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद देवेंद्र कुमार, पार्षद भगवान सिंह पवार, पार्षद जगत नेगी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, सुधा सैनी, शोभा भट्ट, मालती तिवारी, वीरेंद्र कुमार गौड़, विवेक वर्मा, दीपक ध्यानी, ललित मोहन मिश्र, सतीश यादव, गौतम नौटियाल, हरिओम यादव, रामकुमार भतालिेये, राजेश शाह, चंद्रकांता जोशी, विद्यावती, मधु जोशी, दिनेश चैहान, सचिन, रमेश शर्मा, प्यारे लाल जुगलान, राहुल शर्मा, जितेंद्र पाल, ऋषि पोसवाल, दिनेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

महाविद्यालय में कांग्रेस ने दिया छा़त्रों के धरने को समर्थन

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे छा़त्रसंघ पदाधिकारियों को अब कांग्रेस का समर्थन मिला है। आज कांग्रेस कमेटी, पूर्व पदाधिकारियों और पार्षदों ने धरना स्थल पहुंचकर धरने को समर्थन दिया। कार्यवाहक प्राचार्य सुषमा गुप्ता व प्रोफेसर डा० दयाधर दीक्षित से छात्रों के समस्याओं को लेकर वार्ता की साथ ही जयेन्द्र रमोला द्वारा कुलपति को फोन किया गया परन्तु कुलपति द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय पूरे उत्तराखण्ड के बड़े महाविद्यालयों में से एक है जोकि पूर्व में ऑटोनोमस बॉडी का महाविद्यालय था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रों की मांग नहीं माने जाने पर कांग्रेस अनशन करेगी। कांग्रेसियों ने कार्यवाहक प्राचार्या सुषमा गुप्ता से वार्ता की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मंहन्त विनय सारस्वत ने कहा कि ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय पूरे उत्तराखण्ड के बड़े महाविद्यालयों में से एक है। जोकि पूर्व में ऑटोनोमस बॉडी का महाविद्यालय था और कुछ समय पूर्व यह महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस की घोषणा हुई। लेकिन आज एक वर्ष बाद भी कैंपस में विवि का कोई प्रशासनिक कार्यालय नहीं है। कार्यवाहक प्राचार्या डाण् सुषमा गुप्ता व मीडिया प्रभारी डाण् दयाधर दीक्षित ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया और अनशन स्थगित करने की अपील की। धरने को समर्थन देने वाले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयेन्द्र रमोलाए जगत नेगीए दीपक जाटवए शकुन्तला शर्माए विमला रावतए राकेश सिंहए अजीत सिंह गोल्डीए विजयलक्ष्मी शर्माए संजय शर्माए गौरव यादवए ललित सक्सेनाए मनोज त्यागीए धीरज डोभालए सूरत राणाए अनिल जायसवाल आदि शामिल थे।विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस की घोषणा हुई जिसमें सत्ता पक्ष के लोगों ने बड़े बड़े होर्डिंग बैनर लगाकर अपने आप की पीठ थपथपाई व बधाइयों दिलवाई और आज जब एक वर्ष बाद पता चलता है कि यह तो केवल विश्वविद्यालय कैम्पस ना होकर केवल उसका एक संस्थान है जिसके लिये छात्र छात्राओं को बड़ी परेशानियाँ उठाना पड़ती है इसलिये आज छात्र नेताओं सहित आम छात्रों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ा और हम आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हैं साथ कॉलेज प्रशासन व शासन प्रशासन को आगह भी करते हैं कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों को भेड बकरियों की तरह हांकने का काम ना करें ना ही धमकाने का काम करें अन्यथा पूर्व पदाधिकारियों सहित कांग्रेस को भी पूर्ण रूप से आंदोलन रत होना पड़ेगा ।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मंहन्त विनय सारस्वत व पार्षद व पूर्व छात्रसंघ महासचिव जगत नेगी ने कहा कि हम छात्रों की हर लड़ाई में साथ हैं और जरूरत पड़ी तो महाविद्यालय के सम्मान को बचाने के लिये स्वयं अनशन भी करना पड़ेगा तो वह भी करेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि यह विद्यार्थी नेता उन मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं जो आने वाली भविष्य की पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के ऋषिकेश महाविद्यालय में शामिल होने पर बच्चों के उज्जवल भविष्य में सहायक सिद्ध होंगी आज जो छात्र नेता अपने स्वास्थ्य की भी परवाह ना करते हुए आमरण अनशन की वेदी पर खुद को चढ़ाए बैठे हैं यह भविष्य के भविष्य की राजनीति के कर्णधार है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस मुख्यालय सरकार की पूर्व घोषणा के अनुसार ऋषिकेश महाविद्यालय में ही होना चाहिए जिससे कि ऋषिकेश और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को अनावश्यक दौड़-धूप भागदौड़ ना करनी पड़े।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विमला रावत व पार्षद शकुन्तला शर्मा ने कहा कि इस महाविद्यालय छात्राओं की संख्या सबसे अधिक है और अगर छात्राओं को अपने काम के लिये अन्य जिले में जाना पड़ेगा तो उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जोकि सही नहीं है इसलिये हम शासन प्रशासन से कहेगें कि शीघ्र छात्रों की माँग का समाधान करें ।

कार्यवाहक प्राचार्य सुषमा गुप्ता व डा० दयाधर दीक्षित ने कहा हमने अपने स्तर से भरपूर प्रयास किये हैं और प्रशासन से लगातार वार्ता जारी है, जल्द ही कोई समाधान निकाला जायेगा तब तक के लिये अनशन को स्थगित किया जाये, क्योंकि महाविद्यालय की छुट्टियाँ भी पड़ने वाली है ।

समर्थन देने वाले पार्षद राकेश सिंह, पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पार्षद जगत नेगी, पार्षद शकुन्तला शर्मा, विमला रावत, संजय शर्मा, गौरव यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित सक्सेना, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज त्यागी, धीरज डोभाल, सूरत राणा, अनिल जायसवाल आदि उपस्थित थे ।

अधिवक्ता कपिल शर्मा के जिला महामंत्री कांग्रेस नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

अधिवक्ता व पूर्व पदाधिकारी बार एसोसिएशन ऋषिकेश कपिल शर्मा को कांग्रेस परवादून में जिला महामंत्री के पद की कमान मिली है। उन्हें यह जिम्मेदारी उनके कार्यशैली व युवाओं के बीच पैठ होने तथा कुशल वक्ता होने पर दी गई। वहीं, कपिल शर्मा के जिला महामंत्री नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कपिल शर्मा के संगठन में जुड़ने से पार्टी को निश्चित रूप से लाभ होगा।

आज डोईवाला में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के समक्ष जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी के नेतृत्व में अधिवक्ता कपिल शर्मा को जिला महामंत्री कांग्रेस परवादून पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस निर्णय को सर्व सहमति से सभी पदाधिकारियों ने स्वीकार किया।

कपिल शर्मा ने कहा कि संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ना और जनता के बीच प्रदेश व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को रखेंगे। साथ ही कांग्रेस शासन काल में लिए गए अहम व महत्वपूर्ण फैसलों को रखेंगे। इसके अलावा पार्टी के अगले विजन को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक शूरवीर सजवाण, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, एआईसीसी अध्यक्ष जयेंद्र रमोला, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई विवेक तिवारी, अजय धीमान, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रोजगार देने के नाम पर उत्तराखंड सरकार ने अपने हाथ किए खड़ेः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं समूह से मुलाकात की। उन्होंने महिला समूहों को स्वरोजगार कर स्वयं के परिवार की आर्थिकी में मदद करने की बात की।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी ने पूरे देश में अपने पैर पसारे हैं वहीं दूसरी ओर इसके चलते बेरोजगारी का भी आलम आसमान को छू रहा है, परंतु सरकार ने आम जन को खुद के भरोसे छोड़ दिया है और रोजगार देने के लिये अपने हाथ खड़े कर दिये हैं, इसलिये आज हमको खुद रोजगार पैदा करके या छोटे छोटे समूह में छोटे रोजगार को शुरू कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करना पड़ेगा। ताकि कोरोना महामारी से बेरोजगार हुए परिवारों को थोड़ी राहत मिल सके।, रमोला ने कहा महिलाओं को समूह बनाकर अपने घरों से ही स्वरोजगार शुरू करना चाहिये। जैसे धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती, जूट के थैले, मधुमक्खी पालन जैसे कई छोटे घरेलू उद्योग से खुद को सक्षम बना सकते हैं और इनको खुलवाने में सक्षम व्यक्तियों व समाजसेवियों को आगे आकर मदद करनी चाहिये।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य शशी जेठुडी, गब्बर कैन्तुरा, बिक्रम जेठुडी, पूर्व पंचायत सदस्य सुमन देवी, ईशा चैहान, मंजू नेगी, कमला नेगी, सावित्री बलोनी, रीना रावत, सरिता चैहान, सुनीता थपलियाल, बसंती मेहर, प्रतिमा रतूड़ी, आरती ध्यानी, रामप्यारी जेठुडी, रश्मि जेठुडी, सुषमा भट्ट, शुष्मना चैहान, डुग्गी चैहान, सुमन देवी, दिया नेगी आदि उपस्थित रहीं।

कांग्रेस ने राज्य स्थापना दिवस पर वरिष्ठ आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस जन सहायता कार्यालय श्यामपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला की अध्यक्षता में स्व० इन्द्रमणि बडोनी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर व उत्तराखण्ड के शहीदों के लिये मौन रखकर श्रद्धांजली दी व उसके पश्चात जयेन्द्र रमोला द्वारा वरिष्ठ आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज हमारे राज्य का 21वॉं स्थापना दिवस है जिस भावना के लिये हमारे शहीदों व आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण का स्वप्न देखा था वह आज भी अधूरा है आज भी युवा रोजगार के सपने देख रहा है आज भी प्रदेश का व्यापारी अपने व्यापार क प्रगति के लिये सरकार की ओर देख रहा है आज भी पहाड़ में रहने वाले लोग स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के इंतजार में बैठा है परन्तु जो सरकार पलायन रोकने,शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के नाम पर सत्ता में आई वह सरकार हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है पलायन इनसे नहीं रूक पा रहा है।

पूर्व मंडी सभापति जय सिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों के बलिदान से ये राज्य बना आज उन लोगों की अनदेखी की जा रही उनकी शासन और सत्ता में कोई भागीदारी लेना तो दूर उनकी सुनने को भी सरकार तैयार नहीं है।

श्रद्धांजली कार्यक्रम में वेद प्रकाश शर्मा, जय सिंह रावत, कमला नेगी, इंदु थपलियाल, अरुणा शर्मा, सरोजिनी थपलियाल, शीला ध्यानी, चन्द्रकान्ता जोशी, बृजमोहन कण्डवाल, लोक बहादुर थापा, सुधीर लखेडा, देवी प्रसाद व्यास, युद्धवीर चैहान, बलबीर नेगी व सोहन रौतेला को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में विजयपाल सिंह रावत, दिनेश चंद्र मास्टर, आशा सिंह चैहान, सतीश रावत, कुसुम जोशी, रतन देव रयाल, गब्बर कैंतुरा, हरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, शिवेक बलूनी, बॉबी रांगड़, लक्ष्मण सिंह चैहान, अर्जुन रांगड़, बर्फ सिंह पोखरियाल, विजय बिष्ट, पूरन चन्द रमोला, राजेन्द्र गैरोला, धर्मेंद्र गुलियाल, राकेश कंडियाल, प्रताप सिंह पोखरियाल, चंद्र कांता जोशी, विशाल सजवाण, रोहित नेगी आदि मौजूद थे।

भाजपा शिविर में भाग लेकर स्पीकर अग्रवाल ने नहीं रखा पद की गरिमा का ख्यालः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ऋषिकेश व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने पहुँचे हैं और प्रतिभाग कर रहे हैं और पूर्व में इस तरह के कई कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिरकत की गयी है जो कि संवैधानिक रूप से बहुत ही निन्दनीय है,

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा संविधान और अनुशासन की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनके बड़े पदों पर बैठे लोग संविधान को तोड़ने का काम करते हैं और उनके कार्यकर्ता अनुशासन को तोड़ते नजर आते हैं और मेरा विधानसभा अध्यक्ष जी से आग्रह है कि अगर आपको संगठन के कार्यक्रमों से इतना प्यार प्रेम है तो वह विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर संगठन में जिम्मेदारी लें और संगठन के लिये कार्य कर उसके कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें उससे संवैधानिक पद की गरिमा को गिरने से बचाने का काम कर सकते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मांग की, कि नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाए और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष को इस पद से मुक्ति दी जाएं।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.