पूर्व सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी की 25वीं पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तहसील रोड पर किया गया। जिसमें सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया गया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. त्रेपन सिंह नेगी सम्पूर्ण समाज के लिए और विशेष कर राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणा स्रोत थे वह ईमानदारी व सरलता की प्रतीक थे। मौके पर शूरवीर सिंह सजवान, वेद प्रकाश शर्मा, स्वतंत्रा सेनानी के वारिसान मदन मोहन शर्मा, संदीप शास्त्री, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा ने अपने विचार रखे।

श्रद्धांजलि देने वालों में जयेंद्र रमोला, जयपाल जाटव, अरविंद जैन, पार्षद दल नेता मनीष शर्मा, शकुंतला शर्मा, जगत नेगी, देवेंद्र प्रजापति, भगवान पवार, अजीत सिंह, मधु मिश्रा, बृजपाल राणा, श्री प्यारेलाल जुगरान, राजकुमार तलवार, ललित मोहन मिश्रा, सरोजनी थपलियाल, सरोज देवरानी, बीना बहुगुणा, प्रदीप जैन, बैसाख पयाल, भगवती रतूड़ी, शेर सिंह रावत, संजय नेगी, हिम्मत सिंह मियां, विक्रम भंडारी, दिग्विजय कैंतूरा, धीरज डोभाल, राजेंद्र पंत, पंचम सिंह मियां, सुनील नवानी, नरेंद्र कंडारी, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, कलम सिंह कैंतूरा, नरेंद्र रागढ़, सोवन सिंह, कपिल शर्मा, अनूप लाठर, प्रमोद शर्मा, मोहन लाल जोशी, वीर विक्रम सिंह पुंडीर, अभिषेक शर्मा, रवि शास्त्री, मनीष मिश्रा, निर्मल बहुगुणा, टीकाराम रतूड़ी, राजेश साहनी, आनंद कैनतुरा, बुद्धि सिंह, सूरत राणा, करिश्मा पांडे, गोपाल बिष्ट, आशीष, रमेश चैहान, नीतू अग्रवाल, गौतम नौटियाल, प्रिंस सक्सेना, पंकज बिष्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन पार्षद व एडवोकेट राकेश सिंह मियां ने किया।

दो चरणों में होगा लच्छीवाला नेचर पार्क का पुननिर्माण

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्निमाण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस नेचर पार्क का निर्माण दो चरणों में किया जायेगा। जिस पर 1008.35 लाख का व्यय आगणित है। इसके लिये कैम्पा मद में भी एक करोड़ की धनराशि प्रविधानित है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र चैबटाखाल के विकासखण्ड एकेश्वर में पाटीसैंण तछवाड़ एकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिये 306.42 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत कोट से चैठारा होते हुए हुन्ण तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 28.04 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विकास खण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत मोलखण्डी अकरी तथा मोलखण्डी सकरी हेतु मोटर मार्ग नव निर्माण हेतु भी मुख्यमंत्री द्वारा 17.24 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पौत्रियों के विवाह को सरकार ने दी धनराशि
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद देहरादून, पौड़ी उत्तरकाशी एवं बागेश्वर के 06 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पौत्रियों के विवाह हेतु 3 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इस प्रकार 50 हजार की धनराशि प्रति आवेदक को उपलब्ध होगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय हल्द्वानी में अतिथि गृह, कुलपति आवास एवं बहुउदेश्यीय भवन हेतु फर्नीचर फिक्सिंग कार्य हेतु 928.55 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह धनराशि विश्व विद्यालय द्वारा स्वयं के संसाधनों से व्यय की जायेगी।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.