आप ने पहली उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, पहली लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम

आप पार्टी ने नए साल के पहले हफ्ते में अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी कर दी है। इस मौके पर आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर लिखा है।
उत्तराखंड में प्रत्याशियों की पहली सूची सभी क्रांतिकारी साथियों को हार्दिक बधाई, आइये सब मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना पूरा करें।
आप पार्टी ने पहली लिस्ट में 24 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं जिनमें आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल का नाम भी शामिल है। आप प्रभारी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में लगभग सभी विधान सभा प्रभारियों को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है।
कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री, शिशुपाल सिंह रावत रामनगर, भूपेश उपाध्याय कपकोट, दीपक बाली काशीपुर, बसंत कुमार बागेश्वर (एससी), प्रेम सिंह भगवानपुर (एससी), अमित जोशी अल्मोड़ा, डिम्पल सिंह राजपुर रोड (एससी), यूनुस चौधरी जसपुर, सुरेश सिंह बिष्ट सल्ट, प्रशांत राय रानीपुर, विजय शाह घनसाली (एससी), नवनीत राठी मंगलौर, राजेश बिष्ट लोहाघाट, मदन महर चंपावत, समित टिक्कू हल्द्वानी, मनोहर लाल पहाड़ी पौड़ी (एससी), राजे नेगी ऋषिकेश, हरीश चंद्र आर्य सोमेश्वर (एससी), दिगमोहन नेगी चौबट्टाखाल, प्रवीण बंसल विकासनगर, ई. शादाब आलम पिरान कलियर, नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण, अजय जायसवाल सितारगंज से उम्मीदवार बनाये गये है।
आप प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पार्टी अन्य नामों की घोषणा भी कर देगी। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी ने पहले ही प्रदेश की जनता से वादा किया था कि वो अपने उम्मीदवारों के नाम सबसे पहले सार्वजनिक करेंगे ताकि उम्मीदवार जनता के बीच जा सकें और पार्टी का प्रचार करते हुए वोट मांग सकें। उन्होंने दोनों दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो दल पहले हमें चेहरों को लेकर ताने मारते थे आज उन्हीं दलों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वो टिकट किसे दें लेकिन आप पार्टी का हर आम चेहरा ही जनता का चेहरा होता है और जनता का प्यार और समर्थन को देखते हुए जल्द ही अन्य नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

गंगोत्री का मिथक बरकार, सरकार में गंगोत्री से मंत्री नही बनाये जाने पर मायूसी

देहादून।
गंगोत्री विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की जीत होने पर सरकार बनाने के मिथक के अनुसार भाजपा को मिले प्रंचड बहुमत पर प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा सरकार सत्तासीन हो गई है, लेकिन गंगोत्री विधान सभा से सरकार बनाने के मिथक के बाद भी राज्य में चैथी बार निर्वाचित हुई भाजपा सरकार में क्षेत्र में कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। जिससे उत्तरकाशी की जनता को इस बार भी मायूसी हाथ लगी है। भाजपा ने इस बार के चुनाव में प्रंचड बहुमत हासिल किया है और गंगोत्री सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी गोपाल रावत ने 25 हजार 683 मत प्राप्त कर अपने निकट प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी को 9हजार 610 वोटो से हराया है, ऐसे में भाजपा को 2002 से अब तक मिले वोटों का रिकार्ड भी टूटा है।
पार्टी से बागी प्रत्याशी के चुनाव मैदान में होने पर भी भाजपा को रिकार्ड से विजय मिलना विधायक गोपाल रावत की जनता के बीच लोकप्रियता बढना भी है। कांग्रेस ने राज्य में दो बार शासन करने के बाद भी इस क्षेत्र को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। भाजपा ने हालांकि 2007 में शासन करने पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन इस बार जिस तरह से भाजपा का मुख्य एजेंडा गंगा की स्वच्छता को लेकर है, उससे लग रहा था कि गंगा का मायका गंगोत्री होने पर संभवता इस बार क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिलेगा। लेकिन त्रिवेन्द्र सिंह रावत की कैबिनेट में शामिल होने के लिये एक बार जहां गोपाल सिंह रावत का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था ,वहीं शपथ ग्रहण के आते ही गायब हो गया । इससे क्षेत्र की जनता काफी मायूस है। गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह रावत को मंत्री मण्डल में शामिल न किये जाने पर यहां की जनता ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मांग की है कि गोपाल रावत को मंत्री मण्डल में शामिल किया जाए।