रामझूला में पार्किंग शुल्क को लेकर गढ़वाल मंडल की टैक्सियों को राहत

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन में टैक्सी चालकों की बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि रामझूला से संचालित एसोसिएशन की टैक्सियों से पार्किंग ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क का दबाव बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से की। कहा कि पूर्व में कभी भी एसोसिएशन की टैक्सियों से पार्किंग शुल्क नहीं वसूला गया। किंतु अब पार्किंग ठेकेदार लोकल टैक्सियों से भी पार्किंग शुल्क लेने की बात कह रहे हैं।

शिकायत का संज्ञान लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दूरभाष पर नगर पंचायत मुनिकीरेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और पार्किंग ठेकेदार वैभव थपलियाल से वार्ता की और पूर्व से संचालित टैक्सियों को पार्किंग शुल्क में राहत देने की बात कही। इसके बाद पार्किंग ठेकेदार द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई है।

टैक्सी वाहनों में पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम समाप्त करने की मांग

टैक्सी वाहनों में पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस बावत उन्होंने परिवहन सचिव को संबोधित ज्ञापन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कुमार को सौंपा।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि विगत 2 वर्षों से करो ना काल में मंदी से प्रभावित टैक्सी चालक व मालिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। ऐसे में पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम लगवाने से टैक्सी मालिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पढ़ रहा है जिसे वर्तमान समय में टैक्सी मालिक बहन करने की स्थिति में नहीं है। अतः राज्य सरकार अविलंब जनहित में पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम की अनिवार्यता समाप्त करें।

इस दौरान अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, सचिव विजेंद्र कंडारी, उप प्रधान नरेंद्र वर्मा, दिगंबर सिंह बिष्ट, छोटेलाल दीक्षित, विकास डोभाल, ज्ञानी राम शर्मा, आसाराम सकलानी, किशोर चंद रमोला, अनिल कुकरेजा, दीपक शर्मा, विजय भंडारी, बीडी जोशी, वीरेंद्र गैरोला, जगबीर खरोला, भीम सिंह आदि शामिल थे।

चारधाम यात्रा को सुलभ बनाने के लिए वाहनों की लॉटरी निकली शुरु

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के तत्वावधान में एसोसिएशन के हरिद्वार रोड स्थित मुख्यालय में चार धाम यात्रा के मध्य नजर टैक्सी वाहनों की लॉटरी निकाली गई। पंडित आसाराम सकलानी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने चार धाम यात्रा हेतु टैक्सी वाहनों की लॉटरी निकाली। टैक्सी वाहन संख्या नं. यूके-14टीए 1569 मेघा चौहान की टैक्सी का प्रथम नंबर निकला।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिथि देवो भव की भावना के अनुसार सुगम, सुलभ, वाजिब दाम पर दुर्घटना रहित यात्रा कराना एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान सचिव विजेंद्र कंडारी, प्रधान नरेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उप कोषाध्यक्ष जोग जीवन बनर्जी, सोहन सिंह रौतेला, ग्रीश नेगी, दिगंबर सिंह बिष्ट, अनुपम भाटिया, शिवकुमार बजाज, भगवत पांडे, छोटेलाल दीक्षित, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अमर सिंह, देशराज, जगबीर खरोला, आदि टैक्सी चालक एवं मालिक उपस्थित थे।