छह पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अरेस्ट

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने कार के अंदर से 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है वही तस्करी के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है।

कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। श्यामपुर फाटक में चेकिंग के दौरान कार के अंदर से अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड की बरामद हुई है। आरोपी की पहचान रवि शाही पुत्र भीम बहादुर शाही निवासी भल्ला फॉर्म गली नंबर 20 श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के रूप में हुई है।

ऋ़षिकेश पुलिस ने 13 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में देहरादून का एक व्यक्ति 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अरेस्ट हुआ। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। सायंकालीन चैकिंग के दौरान रेलवे ब्रिज देहरादून रोड ऋषिकेश के पास एक कार नंबर को रोककर चेक किया तो उसके अंदर अवैध 13 पेटी (624 पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

कोतवाल रितेश शाह ने आरोपी की पहचान 37 वर्षीय आशीष गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी किराएदार प्रदीप वालिया, 24 ईसी रोड, डालनवाला, देहरादून के रूप में कराई।