कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने किया जनसपंर्क, 28 को करेंगे नामांकन

ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने आज विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार कर वोट मांगे। वहीं, रमोला की टीम ने भी कई टोलियों का समूह बनाकर विभिनन क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में वह अपना नामांकन 28 जनवरी को ऋषिकेश तहसील में करायेंगे।
जयेन्द्र रमोला ने रायवाला क्षेत्र में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि लगातार जन सेवक के रुप में आपके बीच कार्य करने का मुझे मौका मिला है। इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा की सेवा करने का अवसर प्रत्याशी के रुप में बनाकर दिया है। उन्होंने कहा कि मै विश्वास दिलाता हुं कि 15 वर्षो से क्षेत्र की समस्यायें जो आज भी वैसी ही बनी हुई है उनका समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगी।
जयेन्द्र रमोला ने स्थानीय विधायक पर निशाना साधा। कहा कि चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बाते करने वाले नेता जरुरत पड़ने पर आम जनता से दूरी बनाते है। उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें भी मौका देकर देखें, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरुंगा।

मिशन 2022ः कांग्रेस नेता का ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत प्रतीत नगर के वैदिक नगर 1, 2 और 3 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान चलाया और स्थानीय जनता से सुझाव लिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रतिज्ञा पत्र के लिए आम जनमानस के साथ संवाद कर सुझाव भी माँगे।

पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस अभियान को आम जनमानस का समर्थन मिल रहा है और वह इस अभियान से जुड़ रहे हैं जिसमें मुख्य तौर पर युवा और महिलाओं की भागीदारी अधिक है। प्रधान ने बताया कि विधानसभा ऋषिकेश को विकसित करने के लिए पर्यटन के क्षेत्र से, व्यवसाय के क्षेत्र से, स्वास्थ्य के क्षेत्र से आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं के सभी वर्गाे से क्षेत्र हित में सुझाव मांग रहे हैं और उनके सुझावों को ऋषिकेश के प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेंगे।

जनसंपर्क में यशपाल सिंह पंवार, सतीश रावत, रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी जिला महासचिव अलका क्षेत्री, मंजू पाठक, सपना ठाकुर, ज़िला महासचिव गीता देवी, जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, राजेश गौड़, विश्वमोहन राणा, सतीश, लल्लन प्रसाद, संजय कुमार, गब्बर कैंतुरा, किशोर कुमार, राजन बिष्ट आदि शामिल थे।

ऋषिकेशः कांग्रेस नेता ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र के पांडेय प्लॉट में आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित कर सुझाव लिये।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत जिसमें आम जनमानस से और सामाजिक संगठनों व सभी वर्गों से विधानसभा ऋषिकेश के क्षेत्र हित में उनके सुझावों को मांग रहे हैं और उन पर चर्चा भी कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज ऋषिकेश की ग्रामीण क्षेत पांडेय प्लॉट में जनसंपर्क किया और आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा के अभियान के तहत लोगों से प्रतिज्ञापत्र के लिए सुझाव लिए। रमोला ने बताया कि आमजनमानस से जनसंपर्क के दौरान लोग अपनी समस्याओं से भी अवगत करवा रहे हैं जैसे कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था, आधार कार्ड व पहचान पत्र ना बनना जैसी विभिन्न समस्याएं भी साझा कर रहे हैं।

रमोला ने जानकारी दी कि कल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों के साथ सनराइज़ वैडिंग प्वांइट में व्यापार व व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा कर प्रतिज्ञा पत्र में सम्मिलित करने वाले बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी।

ज़िला सचिव रमा चौहान ने कहा कि “आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञाष् इस अभियान में युवाओं और महिलाओं के सुझाव काफी मिल रहे हैं इसी तरह डोर टू डोर जाकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व आमजनमानस तैयार हैं आज कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा दिखाते हुए भाजपा को हटाने का प्रण ले लिया है।

कार्यक्रम में उपस्थित हर्षपति सेमवाल, गौतम सिंह नेगी, उप प्रधान रोहित नेगी, रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्षा अंशुल त्यागी, निर्मल रांगढ, अलका क्षेत्री, ललिता देवी, पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव जितेंद्र त्यागी (बिट्टू), चंद्रमोहन नेगी, अमित धस्माना, शुभम रावत, सतेन्द्र रावत, राजकुमार मल्होत्रा, बच्चन सिंह नेगी, आदित्य झा आदि लोग रहे।

जर्जर होते सामुदायिक केन्द्रों, आंगनबाड़ी व स्कूलों को किया जाए संरक्षित 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सर्वहारा नगर वार्ड में सामुदायिक भवन जिसमें आंगनबाड़ी चलती है उस भवन पर कई वर्षों से रंग रौगन नहीं होने के कारण उस भवन की स्थिति ख़राब हो रही थी जिसके खिड़की दरवाज़े सब ख़राब होने लगे थे मैंने इस वर्ष अपने जन्मदिवस के मौक़े पर सामुदायिक भवन को रंग करवाकर ठीक करवाया व सभी से आग्रह करता हूँ हर सक्षम व्यक्ति या सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने आस पास के क्षेत्रों ऐसे सरकारी स्कूलों, सामुदायिक भवनों व आंगनबाड़ी केन्द्रों जिनकी कोई देते रेख ना हो पा रही हो या ख़राब स्थिति में हों उनको अपने जन्मदिवस पर ठीक करवायें ताकि समाज के इन संस्थानों को हम मिलकर संरक्षित कर सकें क्योंकि ये वे संस्थान हैं।

जहॉं गरीब बच्चों का भविष्य संवारा जाता है साथ सामुदायिक केन्द्र होने से गरीब परिवार के लोगों के साथ साथ आमजन को भी उसकी सुविधाओं का लाभ मिलता है।

रमोला ने बताया कि कल सांय जन्मदिवस के मौक़े पर इस आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरण की जायेगी और मैं हर वर्ष इस तरह के सार्वजनिक संस्थानों को अपने जन्मदिन के मौक़े पर रखरखाव करने का कार्य करता रहूँगा। 

कांग्रेस नेत्री चन्द्रकान्ता जोशी ने कहा कि बहुत समय से इस भवन की स्थिति जर्जर हो रही थी जबकि यहॉं पर आंगनबाड़ी केन्द्र भी है जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे पढ़ते हैं परन्तु यहाँ बिजली ना होने से भी बड़ी दिक़्क़त होती है कई वर्षों से पुताई ना होने से दीवारें व दरवाज़े भी ख़राब होने लगी थी परन्तु आज भाई जयेन्द्र रमोला ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर इस सामुदायिक केन्द्र को ठीक करवाया जिसके हम सभी सर्वहारा नगर क्षेत्र के लोग उनका आभार व्यक्त करते हैं ।

मौक़े पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता,राम गुप्ता, रामबदन साहनी, चंद्रकांता जोशी, गंगा यादव, विद्यावती, कैलाशी देवी, कांति यादव, सुमन, मधु, पूनम, कमला देवी, सावित्री, निक्की, नीलम, नविता, शीतल कुमारी, कमला जाटव, अनिता, मुकुल यादव आदि मौजूद थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला की स्थिति देख भड़के कांग्रेसी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में श्यामपुर न्याय पंचायत के एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला की दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत छिद्दरवाला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एवं स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कर प्रदर्शन किया। मौक़े पर जयेन्द्र रमोला द्वारा फ़ोन के माध्यम से सीएमओ को जानकारी देकर कहा कि अगर शीघ्र ही प्रसव रूम तैयार नहीं किया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पन्द्रह ग्रामसभा का एक मात्र स्वास्थ्य केन्द्र की हालात आज दयनीय हो गई जहां एक ओर विधायक चौदह साल बेमिसाल का नारा दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनकी विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य  केन्द्रों का बुरा हाल है। छिद्दरवाला स्वास्थ्य केन्द्र में आसपास के गाँवों से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिये आते हैं परन्तु यहॉं पूर्व में स्थानांतरित हुऐ कर्मचारी द्वारा आज तक भवन पर अपना क़ब्ज़ा अवैध रूप से बना रखा है जिस कारण प्रसव के लिये आस पास क्षेत्र की महिलाओं को यहॉं से रैफर किया जाता है जिसके कारण उन्हें बहुत कष्ट का सामना करना पड़ता है। परन्तु शासन प्रशासन मौन साधे बैठा है अगर जल्द ही यहाँ की व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो हम आंदोलन करेंगे।

पूर्व बीडीसी सदस्य गोकुल रमोला ने कहा कि अस्पताल की स्थिति बहुत ही ख़राब हो चुकी है अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बन के रह चुका है, पूर्व में भी हमने ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी को यहाँ की स्थिति से अवगत कराया था, परन्तु उसपर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिये मजबूर होकर हमें प्रदर्शन करना पड़ा और अगर जल्द ही इसकी सेनायें सुचारू नहीं की गई तो हम धरना प्रदर्शन करने को भी पीछे नहीं हटेंगे ।

स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉक्टर गिरीश रावत ने बताया कि उनके पास उचित व्यवस्था ना होने के कारण गम्भीर मरीजों को रेफर करके ऋषिकेश भेजा जाता है।

प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस पार्टी के राकेश कंडियाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, गोकुल रमोला महासचिव, रणवीर चौहान कुंवर सिंह गुसाईं पूर्व सैनिक,अमन पोखरियाल पूर्व सैनिक, प्रवीण बिष्ट, दीपक नेगी, कमल रावत, गजेंद्र विक्रम भाई सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, धीरज थापा, मनमोहन डोबरियाल, रोशन व्यास, कुंवर सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

युवाओं से संवाद कायम कर कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

ऋषिकेश विधानसभा नगर निगम के चंद्रेश्वर नगर में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बूथ कमेटी के गठन की प्रकिया को लेकर बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद कायम किया। मौके पर संगठन की मज़बूती को लेकर बैठक हुई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूर्ण रूप से तैयार है। बूथ से लेकर अपने जमीनी कार्यकर्ताओं तक हम हर मोर्चे पर चुनावी तैयारियों में जुटे हैं और आने वालों चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को बूथों की जानकारी व उन्हें उनके बूथों पर उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी देनी तय की जा रही है। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथों को मजबूत करना बेहद जरूरी हैं।

ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने कहा कि आज वरिष्ठ जनों के साथ युवाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये। बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े।

बैठक में ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजभर, राजेश शाह, मन्नू राजभर, ज्योति हलदर, सतीश राजभर, लक्ष्मण, अनिल कुमार, राजेश राजभर, शुभलाल, पिंटू प्रजापती, मोहित कुमार, सूंदर गौड़, हजरत अली, कार्तिक कुशवाहा, सुनील साहनी आदि थे।

क्षेत्रीय विधायक ने केवल मालाएं पहनी, कुछ काम नहीं कियाः रमोला


एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला व बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर कला के हिमालयन कॉलोनी में लोगों के साथ बैठक की। मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा हुई और आगे की रणनीति के लिये उनसे सुझाव माँगे गए।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से आज प्रदेश का हर नागरिक आजिज आ चुका है क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र में बढ़ती पानी, शिविर व जंगली जानवरों जैसी अन्य समस्याओं से अवगत कराया परन्तु भाजपा के क्षेत्रीय विधायक पिछले पंद्रह साल से केवल मालाएं पहनने के अलावा और दूसरा कोई काम नहीं किया आज हर व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों से आजिज आ चुका है इसीलिए अब गाँव गाँव में लोगों से मिलकर बूथों पर टीमों का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बूथ स्तर तक तैयारी की जा रही है जिससे इस बार ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा को करारा जवाब दिया जा सके।

रमोला ने बताया कि हम सभी लोगों से मिलकर सुझाव ले रहे हैं व उनके सुझावों चुनावी तैयारियों में कितने किफायती है उसपर मंथन कर उस पर कार्य किया जायेगा।

कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र विक्रम शाही ने कहा कि आज हमें हरिपुर आने के लिये हरिद्वार के पास से होकर आना पड़ता है जबकि कई बार घोषणाओं के बाद भी हरिपुर में अंडर पास की सुविधा नहीं मिल पाई है ।

कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महिला महासचिव सविता शर्मा, प्रेम लाल शर्मा (अन्नी शर्मा), शेलेन्द्र, मदन सिंह रावत, सनी अग्रवाल, इशांत यादव, अंशु राजपूत, नरपत सिंह, संजय सिंह रावत, एसके उनियाल, संतोष, मुकेश, विजेंद्र कुमार, मनोज नवादिया, मनीष शर्मा, विजेंद्र कुमार, चंद्र देव, देवेंद्र सिंह नेगी, राज, दिलप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधायक की बुद्धि शुद्धि को कांग्रेस ने किया यज्ञ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छिद्दरवाला में बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक व विस अध्यक्ष ने छिद्दरवाला में महाविद्यालय खुलवाने और छिद्दरवाला चैक में काली माता मन्दिर के लिए लाखों रुपये देने की झूठी घोषणा की थी। घोषणा के कई वर्ष बीतने के बावजूद आज तक यह कार्य नहीं हुए हैं। यह वादे सिर्फ सफेद झूठ साबित हुए हैं। कहा कि इन झूठे वादों और घोषणाओं की एक लिस्ट तैयार करके विभिन्न क्षेत्रों में जाकर क्षेत्रीय विधायक की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया जा रहा है, ताकि उनको सदबुद्धि आये और वह अपने द्वारा बोले गये झूठ पर जनता के बीच जाकर माफी मांगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक बीते 15 सालों से विधायक है। उनके वादे और घोषणाओं जैसे त्रिवेणी घाट में नदी की जलधारा को गंगा तट तक लाना, संजय झील को पर्यटन स्थल बनवाना, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश को श्रीदेवसुमन विवि का मुख्य कैंपस बनवाने की घोषणा, टिहरी विस्थापित क्षेत्र को राजस्व ग्राम बनवाने की घोषणा, हरिपुर अंडर पास बनवाने की झूठी घोषणा, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ की रोकथाम के कार्यों की झूठी घोषणा सहित तमाम घोषणाएं झूठी साबित हुई हैं।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के पुजारी किशोर सेमवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, जिला महामंत्री गोकुल रमोला, पूर्व प्रधान सतीश रावत, केके थापा, पूर्व बीडीसी सदस्य पूरन चन्द रमोला, पंकज रावत, पूर्व कर्नल वाईबी भंडारी, बलवंत रमोला, हरभजन सिंह चैहान, रविन्द्र राणा, कमल रावत, यश अरोड़ा, अर्जुन थापा, चंद्रकांत कलूडा, विजय थापा, प्रीतम चैहान, विक्रम भंडारी, मनोज बिष्ट, प्रवीन बिष्ट, अर्जुन पूरी, मोहित ठाकुर, राकेश गौड़, जीवन रावत, गजेन्द्र चैहान आदि मौजूद थे।

कोरोना नियमों को दरकिनार करने पर वंशीधर भगत पर मुकदमा दर्ज करें पुलिसः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री कोरोना का रोना रोकर हिन्दुओं के सबसे बड़े महापर्व को टालने का काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, राज्य मंत्री और कार्यकर्ता कोरोना के नियमों को तार तार कर रहे है।

ढोल नगाड़ों के साथ भीड़ लगाकर स्वागत किया जा रहा है, जोकि शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की कथनी व करनी में अंतर है जहां कुम्भ का पहला स्नान है और हरिद्वार के घाट व बाजार सूने पड़े हैं एक ओर कोरोना से लोगों की आर्थिकी कमजोर हो गई है। वहीं दूसरी ओर कोरोना का बहाना बनाकर मुख्यमंत्री ने लोगों की धार्मिक भावनाओं और व्यापार पर चोट पहुँचाने का काम किया है। एक ओर विपक्ष के नेताओं पर भीड़ लगाने पर मुकदमा दर्ज किया जाता है वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिना मास्क के कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकलकर स्वागत करवाने का काम करते हैं और सबसे शर्मनाक बात तो ये है कि विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठे प्रेम अग्रवाल लगातार पद की गरिमा को तोड़ने का काम करते आये हैं।

जयेंद्र रमेाला ने राज्यपाल से मांग कि विधानसभा अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाये। साथ ही पुलिस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के विरूद्ध कोविड एक्ट में मुकदमा दर्ज करने करें।

ऋषिकेश विधायक विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे, जबकि सच्चाई अलगः जयेंद्र रमोला


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि जहॉं एक ओर ऋषिकेश विधायक व विधानसभा अध्यक्ष विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र में लगातार रोड़ों को लेकर आम जनता धरने व प्रदर्शन कर रही है चाहे वह रायवाला, गुलरानी, निर्मल बाग विस्थापित सहित कई जगहों का मामला हो चाहे वह शिवाजी नगर का मामला हो सभी जगह आम जन परेशान है।

शिवाजी नगर की रोड़ के लिये पूर्व में निगम की मेयर ने एक कार्य के लिये 25 लाख के चार बोर्ड अलग अलग दूरी पर लगाये हैं वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने 13 फरवरी को को बीस लाख की घोषणा उक्त मार्ग के लिये की है जिसके लिये क्षेत्र के लोग उनका स्वागत करने उनके कार्यालय पर गये। जबकि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 17 नवम्बर 2020 में भी इसी बीस लाख की घोषणा पर अपना स्वागत करवा चुके हैं।

ये अपने आप में बहुत ही निन्दनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष एक ही घोषणा और वो भी जिसका धरातल पर उतरने का इन्तजार तीन माह से शिवाजी नगर के लोग कर रहे हैं परन्तु काम तो कुछ हुआ नहीं रोड जस की तस और विधानसभा अध्यक्ष ने अपना स्वागत दो बार करवा लिया जो दर्शाता है कि ऋषिकेश विधानसभा में घोषणाओं के बाद ठेकेदारों से स्वागत करवाने के अलावा विधानसभा अध्यक्ष कोई काम धरातल पर नहीं कर रहे हैं हम कांग्रेस जनों के साथ ऋषिकेश के पीड़ित लोग एसी घोषणाओं का विरोध करते हैं जो धरातल पर ना हो बल्कि हवाहवाई हो।

साथ ही 13 फरवरी को घोषणा और 15 फरवरी को कार्य शुरू होने का नारियल फोड़ना ये अपने आप में आश्चर्यजनक है कि दो दिन के अन्दर घोषणा पर अमल हो गया, मेरी तो विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन है कि आपने पिछले तीन चुनावों बहुत घोषणाएँ की है उन पर भी इस तत्परता अमल करवा दीजिए।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.