महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया सहायता समूहों का उद्धाटन

देवभूमि मां गंगा स्वयंसेवी चौरिटेबल ट्रस्ट ने तीन स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का उद्घाटन किया। जिस के मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, माँ सुरकंडा उपासक अजय बिजल्वाण रहे।

महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने सहायता समूहों द्वारा तैयार अचार, जेम, सॉस, जूस लड्डू और चॉकलेट आदि विभिन्न मिठाईयों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की। प्रदर्शनी में रोट अरसै, टोपी जुराब गलबस, स्वेटर आदि को तैयार किए गए।

आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो रही है। स्वयं सहायता समूहों के साथ जुड़कर महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, साथ ही महिलाओं को अपराजिता बनने में भी सहायता मिल रही है।

इस मौके पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष रीना उनियाल संस्थापक सचिव अमिता उनियाल, कोषाअध्यक्ष योगेश उनियाल, सह सचिव बबीता सकलानी, उपाध्यक्ष ज्योति उनियाल, सह संयोजक संगीता उनियाल, मधु रतूडी, रवि पंवार, सुमन गवाडी, विजय सिन्हा आदि उपस्थित थे।

रामझूला में पार्किंग शुल्क को लेकर गढ़वाल मंडल की टैक्सियों को राहत

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन में टैक्सी चालकों की बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि रामझूला से संचालित एसोसिएशन की टैक्सियों से पार्किंग ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क का दबाव बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से की। कहा कि पूर्व में कभी भी एसोसिएशन की टैक्सियों से पार्किंग शुल्क नहीं वसूला गया। किंतु अब पार्किंग ठेकेदार लोकल टैक्सियों से भी पार्किंग शुल्क लेने की बात कह रहे हैं।

शिकायत का संज्ञान लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दूरभाष पर नगर पंचायत मुनिकीरेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और पार्किंग ठेकेदार वैभव थपलियाल से वार्ता की और पूर्व से संचालित टैक्सियों को पार्किंग शुल्क में राहत देने की बात कही। इसके बाद पार्किंग ठेकेदार द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई है।

छात्र और छात्राओं का शौचालय जल्द बनाया जाए अलगः कुसुम कंडवाल

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस मैं अवस्थाओं की शिकायतों को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया।

मंगलवार को महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंची और उन्होंने महाविद्यालय में सभी फैकेल्टियों के साथ स्वच्छता की दृष्टि से छात्र छात्राओं के शौचालयों के अतिरिक्त स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत करउनका समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान उन्हें बताया गया कि महाविद्यालय में 2000 छात्राएं और 1103 छात्र हैं परंतु वर्तमान समय में एक एक शौचालय है जिन की सफाई के लिए एकमात्र सफाई कर्मी है। इसे देखते हुए महाविद्यालय में एक और शौचालय बनाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

दौरान अधिकारियों ने कुसुम कंडवाल द्वारा कहां गया कि इस संबंध में जो है एक पत्र की कॉपी उन्हें भी उपलब्ध करा दें ,तो वह स्वयं इस समस्या का समाधान किए जाने का प्रयास करेंगीं ।

इसी के साथ अधिकारियों ने महिला आयोग की अध्यक्ष से अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग भी की इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन ने महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा बताए गए निर्देशों का समाधान किए जाने का आश्वासन भी दिया निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज पंत, पुष्कर गौड़, डॉ अशोक मेंदोला, डॉ वीके शर्मा, छात्र नेता विनायक कुमार, रोहित सोनी, अनिरूद्ध शर्मा, दीपक चौधरी, विनीत रतूड़ी, हिमांशु जाटव आदि मौजूद थे।