नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है लाइनमैन

ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश में लाइनमैनों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। हड़ताल के चलते स्ट्रीट लाईटें न जलने से कई मोहल्लों में अंधेरा छाने लगा है। नियमितिकरण की मांग को पालिका के लाइनमैन हड़ताल पर है।

105

नगर पालिका के लाइनमैन शंभू प्रसाद कोठारी, आशाराम भट्ट व शंभू प्रसाद भट्ट मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे। इससे नगर पालिका में हररोज आने वाली शिकायतों का निदान नहीं हो पाया। खराब स्ट्रीट लाइटों के ठीक न होने से लोग परेशान है। मंगलवार को ढाई सौ से अधिक खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं हो पाई। जिन्हें ठीक करने का जिम्मा तीनों लाइनमैन के कंधे पर है। तीनों लाइनमैन का कहना है कि वर्ष 1984 से पालिका में कार्यरत है। लेकिन अभीतक नियमितिकरण नहीं हो पाया है।

शहर में नहीं जली 200 स्ट्रीट लाइटें

नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है तीन लाइनमैन

ऋषिकेश।
शहर में स्ट्रीट लाइटें को ठीक करने का जिम्मा नगर पालिका के तीन लाइनमैन पर है। सोमवार से तीनों लाइनमैन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि वर्ष 1984 से पालिका में कार्यरत है। लेकिन अभी तक नियमितिकरण नहीं हो पाया है। इससे जीवन यापन में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि मुनिकीरेती व हल्द्वानी नगर निगम की भांति हमें भी कुशल कर्मचारी की भांति मानदेय दिया जाए। लाइनमैन शंभू प्रसाद कोठारी ने बताया कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाता वे काम पर नहीं लौटेंगे। हड़ताल पर रहने वालों में आशाराम भट्ट व शंभू प्रसाद भट्ट थे।

105

उधर, सभासद विकास तेवतिया ने आवास विकास क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट ठीक न होने की शिकायत की है। सभासद ने लाइनमैनों को नियमित करने की मांग की है।