गैस लाइन डालने के कार्य से नंदू फॉर्म में नाला हुआ चौक, निरीक्षण को पहुंची मेयर

नंदू फॉर्म क्षेत्र में गैसपाईप डालते वक्त क्षेत्र के नाले में मलबा भरने से नाला चैक हो गया। स्थानीय पार्षद की सूचना पर मेयर अनिता ममगाई ने मौका मुआयना कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तलब कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संदर्भ मे कार्यदायी संस्था को यथास्थिति बनाने के निर्देश मेयर अनिता द्वारा दिए गये हैं।

मेयर अनिता ममगाईं नंदू फॉर्म क्षेत्र पहुंची। जहां उन्होंने गैस पाइपलाइन डाले जाने के बाद मलबा भरने से चैक हुए नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में मेयर द्वारा कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को मौके पर तलब कर लिया गया और उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान तमाम आवश्यक तकनीकी बातो का पूरा ख्याल रखा जाए ताकि क्षेत्र मैं जनजीवन किसी भी तरीके से प्रभावित ना हो। बताया कि लंबे अरसे तक नंदू फॉर्म क्षेत्र का यह नाला क्षेत्रवासियों के लिए जलभराव की प्रमुख समस्या बना हुआ था, जिसे निगम प्रशासन ने एनएच की अनुमति के बाद खुलवाया था।

गैस पाइप लाइन डालने के कार्य के चलते नाला चैक हुआ है। निगम द्वारा डलवाये गए पाइप भी इस निर्माण कार्य के चलते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसको देखते हुए कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द यथास्थिति बनाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जेई सीपी सिंह, जेई उपेन्द्र गोयल, जेई तरुण लखेड़ा, स्थानीय पार्षद राधा रमोला, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, हैप्पी सेमवाल, राकेश पाल आदि मौजूद रहे।

मेयर अनिता ने किया नगर निगम के स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन

हाइटेक तकनीक अपनाने के मामले में तमाम तरह के अभिनव प्रयोग करने के बाद अब नगर निगम ने अपने वाहनों को भी डिजिटल तकनीक से लैस कर दिया है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए यह तकलीक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र स्थित बापू ग्राम कैंप कार्यालय में मेयर अनिता ममगाई ने स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक अपनाकर ही व्यवस्थाओं सुधार किया जा सकता है। बताया कि निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम स्टॉल कराया गया है जिससे रियल टाइम ट्रैकिंग हो जाए कि कौन सा वाहन किस वार्ड पर कौन से घर पर है। इसका कंट्रोल सेंटर नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के बापू ग्राम के कार्यालय में बनाया गया है। मेयर के अनुसार इससे हर घर कूड़ा गाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य नगर निगम पूरा करने में कामयाब हो जाएगा। अगर किसी को कूड़ा गाड़ी ना पहुंचने की शिकायत है तो वह नगर निगम के टोल फ्री नंबर में शिकायत कर सकते हैं या मेयर हेल्पलाइन के माध्यम से भी सूचित कर सकेंगे।ऐसा करने पर तुरंत उनके घर पर गाड़ी पहुंचा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि वाहन ट्रैकिंग प्रणाली के जरिए स्वच्छ शहर सुंदर शहर का सपना साकार हो सकेगा।उसकी विशेषताओं की जानकारी देते हुए मेयर ने बताया कि इससे शहर भर में कचरा संग्रह स्थानों आवास और व्यापारिक स्थान पर कूड़ा वाहन निर्धारित समय और रूट प्लान के साथ संचालन किए जा सकेंगे।जिससे शहरवासियों के घर घर से समय पर कूड़ा का कलेक्शन संभव हो पायेगा। उन्होंने बताया कि कूड़ा कलेशन वाहन, ट्रक और जेसीबी में रियल-टाइम ट्रैकिंग, जीपीएस और कचरा निगरानी उपकरण लगाये गये हैं। इससे रीयल-टाइम ट्रैकिंग कचरे के समय पर उठाने और शहर भर में एकत्र किए गए डिब्बों की वास्तविक स्थिति भी सुनिश्चित होगी।

मेयर अनिता ममगाई के अनुसार इसके साथ ही निगम प्रशासन द्वारा यूजर चार्ज देना भी लोगों के लिए आसान बना दिया गया है अब वह ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा भी अपने यूजर चार्ज का भुगतान कर सकेंगे।इसमेंअपने पते और स्थान के साथ एक उपयोगकर्ता के रूप में हर घर का एक व्यक्तिगत खाता होगा ।नगर निगम के उपयोगकर्ता शुल्क दिशानिर्देशों में सूचीबद्ध शुल्क के अनुसार व्यक्तिगत खाते का मासिक इनवॉइस मैन्युअल और स्वचालित रूप से जनरेट करेंगे।उपयोगकर्ता अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करते समय बिलिंग और खाता जानकारी ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसमें कई भुगतान विकल्प जैसे कि कैश, पेटीएम, यूपीआई – बीएचआईएम, नेटबैंकिंग आदि की सुविधाओं को भी जोड़ा गया है। किसी भी तरह की समस्या होने पर नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 9118003135292 पर कभी भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैै।

मेयर ने बताया कि एक मोबाइल ऐप भी उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया जा रहा है। इसमें उपयोगकर्ता अपने बिल और खाते की जानकारी ऑनलाइन कभी भी देख सकते हैं। इस अवसर नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, रमेश रावत, आनंद शशांक सिंह, पार्षद रश्मि देवी, लक्ष्मी रावत, विपिन पंत, गुरविंदर सिंह, विजय ,बडोनी, वीरेन्द्र रमोला, अनिता प्रधान, राजेन्द्र बिष्ट, सुभाष बाल्मीकि, सुनील उनियाल, ममता नेगी, रोमा सेहगल, रविन्द्र राणा, प्रकान्त कुमार, प्रदीप धस्माना, अक्षय खेरवाल, यसवंत रावत, मदन कोठरी, हेमलता चैहान, प्रमिला त्रिवेदी, बीना रावत, सरिता बिष्ट, परीक्षित मेहरा, गौरव कैंथोला, अमित सिंह, आशीष नेगी, धीरेंद्र आदि मौेजूद रहे।

सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर मेयर से मिले ग्रामीण

ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर मेयर अनिता ममगाईं के कैंप कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

ग्रामीण क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल कैंप कार्यालय में उनसे मिला। एक ज्ञापन सौंपकर मेयर से श्यामपुर पुलिस चैकी से लेकर इन्द्रमणि बडोनी चैक तक तकरीबन 7 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण कराए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को बताया कि इस जिला मार्ग की चैड़ाई कम होने की वजह से आयेदिन सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात मेयर अनिता ममगाईं ने तुरंत संबधित अधिकारी को फोन कर उनसे तत्काल समस्या का संज्ञान लेने की बात कही।

मेयर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में वह लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपेगी। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी इस समस्या को लाया जाए। प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान, ग्राम प्रधान गुमानीवाला राकेश व्यास, पार्षद वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, धर्म सिंह, सत्यप्रकाश ममगाई, मनोज, रामकुमार, रणजीत थापा, जगमोहन रावत, गौतम रावत, गौतम राणा, राजेश दिवाकर, विजय बडोनी, कमलेश जैन, विजेंद्र मोगा, अजीत गोल्डी आदि शामिल थे।

महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने को नगर निगम वचनबद्धः मेयर अनिता

शिवाजी नगर क्षेत्र की नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं नगर निगम कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने मेयर से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्र की महिलाओं का कहना था कि ग्राम सभा में शामिल रहा यह क्षेत्र वर्षों से से विकास कार्यों की राह देखता रहा है। निगम में शामिल होने के बाद क्षेत्र में विकास की उम्मीद जगी है, साथ ही उम्मीद है कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा।

महिलाओं की तमाम समस्याओं को गौर से सुनने के पश्चात मेयर अनिता ने आश्वस्त किया कि नगर निगम के समस्त क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निगम प्रशासन कटिबद्धता के साथ जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब स्वावलंबी हो जाएंगी तो उनको जीविका चलाने में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने ने कहा कि महिलाओं के सशक्त, सुशिक्षित हुए बिना एक सभ्य समाज की परिकल्पना संभव नहीं है। सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए भी निगम हर आवश्यक कदम उठाएगा। इस दौरान समूह से जुड़ी वसु देवी, मीणा रावत, अनीता रावत, बरखा सिंघल, भारती राणा, राजेश्वरी नेगी, अनीता रावत, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, पार्षद अनिता रैना, पंकज शर्मा, संतोष पांडेय, सुरेश नेगी आदि मौजूद रहे।

शान के साथ मेयर अनिता ने लहराया तिरंगा

नगर निगम ऋषिकेश में भी 72वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। मेयर अनिता ने शान के साथ तिरंगा फहराया। मौके पर राष्ट्र प्रेम-एकता-अखंडता बरकरार रखने का संकल्प भी लिया। सभी सरकारी, गैर-सरकारी दफ्तरों, प्रतिष्ठानों, स्कूलों, सामाजिक-व्यापारिक संगठनों, क्लबों व अन्य संस्थाओं की ओर से गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम भी मची रही। मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम कर्मचारियों का सम्मान भी हुआ।

मेयर अनिता ने राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग की टीम ने देशभक्ति पर आधारित अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया। आज सुबह साढे नौ बजे ’नगर निगम प्रांगण में मेयर अनिता ने ’ध्वजारोहण’ किया। इससे पूर्व उन्होंने निगम के स्वर्णजयंती सभागार’ के समीप स्थित ’शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण’ कर आजादी के महानायक को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किए।

शहरवासियों को ’गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मेयर ममगाई ने कहा’ कि आज के दिन ही हमारा गौरवशाली संविधान अस्तित्व में आया। संविधान ने हमें मौलिक अधिकार देने के साथ ही कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं। ये हमारी जिम्मेदारी हैं कि हम केवल अधिकारों की बात न कर अपनी क्षमता और योग्यता के मुताबिक राष्ट्र निर्माण और समाज की उन्नति के लिए कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करें।

इस मौके पर शहर के विकास के लिए किए जा रहे विकास कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं की भी उन्होंने जानकारी दी। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, मदन मोहन शर्मा, कमला गुनसोला, लता तिवाड़ी, कमलेश जैन, विजय बडोनी, विजेंद्र मोघा, राकेश सिंह मिया, मनीष शर्मा, विपिन पंत, बीरेंद्र रमोला, प्रदीप कोहली, राजू नरसिम्हा, राजू बिष्ट, अनीता रैना, लक्ष्मी रावत, राजेश दिवाकर, रीना शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, शकुंतला शर्मा, गुरविंदर सिंह, संजीव चैहान, डीपी रतूडी, प्रदीप धस्माना, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, पवन शर्मा, रोमा सेहगल, प्रमिला, ममता नेगी, पूनम अरोड़ा, राहुल शर्मा, रामकिशन अग्रवाल, सुनीता नौटियाल, अनामिका अग्रवाल, राजीव राणा, सुजीत यादव, राजीव गुप्ता, रणवीर सिंह, राजेश गौतम, नवीन नौटियाल, राकेश पाल, गौरव केन्थुला, चंदन सिंह पवार, नीरजा गोयल आदि मौजूद रहे।

जनता दरबार में शिकायतकर्ता के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार पर रखा जाए फोकसः मेयर अनिता

नगर निगम का आज वार्ड संख्या दो, तीन और चार में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया। निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। वहीं, फरियादियों ने जनता दरबार के लिए मेयर अनिता की सराहना की।

मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि सभी वार्डो में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। जिससे जनसमस्याओं के निदान के लिए जरूरी कदम उठाये जा सके। जनता दरबार में क्षेत्र के सामाजिक लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया जनता दरबार में नगर निगम क्षेत्र में हो रही हर तरह की समस्या के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। कैंप लगाकर विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और सरकार की अन्य योजनाओं को आम लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा।

मेयर अनिता ने बताया कि जनता दरबार में दर्जनों शिकायतें आईं। जिसमें टैक्स, सीवरेज, बिजली की समस्या अधिक रही। इस दौरान पार्षद रूपा देवी, पार्षद वार्ड प्रियंका यादव, शकुंतला शर्मा, एसएनए एलम दास, सतीश चंद्र जोशी (तहसील), विजय डोभाल (पूर्ति निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग), वीरेंद्र सिंह राणा (अवर अभियंता जल संस्थान), सूरज पिंडेल (अधिशासी अभियंता जल संस्थान), अशोक सिंह (सीवरेज जल संस्थान), ब्रह्मपाल सिंह (जेई बिजली विभाग) एसआई उत्तम रमोला, निशांत अंसारी (टैक्स निरीक्षक), जेई तरुण लखेड़ा, दीपक सेमवाल, सुंदर पवार, सुजीत यादव, किशन मण्डल, चंद्रेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।

मेयर की अगुवाई में स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए निगम ने झौंकी सम्पूर्ण ताकत

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए नगर निगम अपनी पूरी ताकत लगा रहा है, आज भी मेयर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में निगम की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाए रखा। चरणबद्ध तरीके से निगम प्रशासन की ओर से शहर के तमाम वादों में जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जन सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए भी निगम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

आज वार्ड संख्या 14 बनखंडी क्षेत्र में अपनी देखरेख में मेयर अनिता ममगाईं ने स्वच्छता अभियान चलाया। निगम की स्वच्छता सीएमओं ने जगह-जगह बिखरे पड़े कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण कराया साथ ही विभिन्न स्थानों पर लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील भी की। अभियान की जानकारी देते हुए मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। शहर को चमकाने का काम जोरों से किया जा रहा है।

इन दिनों शहर में मॉनिटरिंग के जरिए इस पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गये स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों द्वारा निगम द्वारा चलाये जा रहे महा स्वच्छता अभियान में सहयोग पर हर्ष जताते हुए शहरवासियों से भी अपील की, कि यह शहर आपका है इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने में जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करते हुए अपना सहयोग दें। इस दौरान पार्षद लता तिवाड़ी, राजेश दिवाकर, नगर निगम ब्रांड एंबेसडर अशोक बेलवाल, बीएन तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, शशि तिवारी, नीलम तिवारी, गुलाब वर्मा, रामकेवल, देवेंद्र कुमार सैनी, अनवर आदि शामिल रहे।

नगर में दो सार्वजनिक शौचालयों का मेयर अनिता से किया उद्धाटन

मेयर अनिता ममगाईं ने आज दोपहर दो लाख बयानवे रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होंने ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर कोयल घाटी के समीप भी निगम द्वारा करीब तीन लाख रूपये की लागत से बनवाये गये नवनिर्मित शौचालय को आज जनता के सुपुर्द कर दिया।

अनिता ममगाई ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ्य तीर्थ नगरी की परिकल्पना साकार रूप लेने लगी है। ऋषिकेश को खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्त कराने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह तेजी से अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस दिशा में नगर निगम तेजी से अग्रसर है। हमारा प्रयास है कि शहर के हर क्षेत्र में उच्च क्वालिटी के सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाय ताकि इससे यहां आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं को भी इसकी सुविधा मिल सके। इसके लिए आवश्यकता अनुसार शहर में हाईटेक ,डीलक्स व सैमी डीलक्स शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वेडिंग जोन में निगम प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे वहीं अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ शौचालय की सुविधा का भी निगम ने वादा किया था जिसे आज पूर्ण करा दिया गया है। इस दौरान महापौर ने मौजूद उपस्थिति से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निगम की और से चलाई जा रही मुहिम में सहयोग की अपील भी की।इस मौके पर कार्यदायी सुरभी लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव शर्मा,मैनेजर विकास कुमार , पार्षद भगवान सिंह पवार, उमा बृजपाल राणा, विजय बडोनी, राकेश मियां, बिजेंदर रमोला, बिजेंद्र मोगा, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, गुरविंदर सिंह गुरी, अजीत गोल्डी, भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, रणवीर सिंह, रोमा सेहगल, संगीता नोटियाल, सुजीत यादव, राजीव गुप्ता, गौरव केन्थुला, रंजन अंथवाल, रणवीर सिंह, नगर निगम से सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, जेई तरुण लखेड़ा ,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा ,प्रशांत कुकरेती आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

सक्रांति पर्व पर मेयर अनिता के नेतृत्व में चला विशेष सफाई अभियान

मकर सक्रांति पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नगर निगम ने शहरवासियों के साथ यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

वार्ड संख्या 18 एवं 19 के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम महापौर के नेतृत्व में बेहद जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों के अलावा क्षेत्रीय जनता का भी निगम प्रशासन को भरपूर सहयोग मिला।

वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए नगर निगम प्रशासन किस हद तक संजीदा और संवेदनशील है इसका अंदाजा आज उस वक्त देखने को मिला जब मकर सक्रांति पर्व के बावजूद नगर निगम महापौर सफाई कर्मियों की टीम को लेकर सड़क पर उतर आई। पुराने रेलवे स्टेशन से महापौर ने अभियान की अगुवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह कूड़ा कर्कट एकत्र कर गंदगी फैलाने वालों को आईना दिखा दिया। इस दौरान महापौर के निर्देश पर अनकों स्थानों पर नालियों में कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव कराया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि वीरवार को वार्ड संख्या 18 और 19 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि महा कुंभ के आगाज के साथ नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के तमाम वार्डो में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं ।उन्होंने बताया स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आना निगम प्रशासन का सपना है इसके लिए स्वच्छता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों की है लेकिन प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है कि वे नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दे।अभियान के दौरान पार्षद अनिता रैना, राजेश दिवाकर,अशोक बेलवाल ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता सर्वेक्षण नगर निगम, सफाई निरीक्षक प्रशांत कुकरेती, बी एन तिवारी, योगेंद्र कुमार, बलिपाल, मनमीत, कुशाल सिंह, रामदेवल आदि मोजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.