41 विधानसभाओं को जीत का मंत्र दे गये नड्डा

मिशन-2022 में जुटी बीजेपी विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण से पहले भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में टिकट न मिलने पर बगावत करने वाले संभावित चेहरों की पहचान करेगी। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को ऐसे लोगों की सूची बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को गढ़वाल मंडल के 41 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों, विस्तारकों, जिला प्रवासी और सहायक प्रवासियों की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए अब समय बहुत कम रह गया है। ऐसे में अगले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी विधानसभा चुनावों में एक बार फिर बंपर सीटों के साथ जीत सुनिश्चित करना चाहती है। इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ एकजुट होकर काम करना होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान विधानसभा प्रभारियों को कई लक्ष्य दिए जो अगले दिनों में पूरे किए जाने हैं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में टिकट के संभावित दावेदारों की सूची बनाने को कहा गया है। ऐसे दावेदारों की पहचान करने को भी कहा गया है जो टिकट न मिलने की स्थिति में बगावत कर सकते हैं। ताकि समय रहते ऐसे लोगों को मनाया जा सके। बगावत करने वाले संभावित दावेदारों की पहचान करने के साथ ही रिपोर्ट देने को कहा गया है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक में बगावत करने वाले लोगों की पहचान करने के साथ ही ऐसे लोगों की भी सूची बनाने को कहा गया है जो इन दावेदारों को प्रभावित करने या मनाने की स्थिति में हों। ताकि जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जा सके और पार्टी प्रत्याशी को किसी भी तरह का नुकसान न हो पाए।

बगावत को लेकर भाजपा सतर्क, होमवर्क पूरा करने में जुटीं
भाजपा में कई सीटों पर टिकट के कई दावेदार हैं। इस बार पार्टी सर्वे में कमजोर चल रहे कुछ प्रत्याशियों के टिकट काटने पर भी विचार कर रही है। ऐसे में बगावत की स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता। भाजपा के नेताओं को इस बात का अंदाजा है कि ऐन वक्त पर टिकट न मिलने से नाराज होकर कुछ नेता पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। इससे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को नुकसान होना तय है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पार्टी अभी से तैयारी कर रही है ताकि चुनाव में बगावत व इस तरह की स्थितियों से निपटा जा सके।

बंगाली समाज के लोगों को लुभाने में जुटे नड्डा और धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मंगलवार को रुद्रपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज द्वारा उनके जाति प्रमाण पत्र में से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने की मांग लम्बे समय से उठती रही है, उनके जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने के लिए जन भावनाओं का सम्मान करते हुए अब उन्हें दिये जाने वाले प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भदईपुरा, रम्पुरा, शक्तिफार्म, दिनेशपुर, रूद्रपुर किच्छा आदि आसपास के क्षेत्रों में नजूल भूमि पर आवंटित व्यक्तियों को मालिकाना हक दिलाने हेतु जनप्रतिनिधि संघर्ष करते रहे हैं। इसके लिये भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर मालिकाना हक देने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार जिन मलिन बस्तियों में जो लोग रह रहे हैं, उनके लिए अब तीन साल का सुरक्षा कवच लेकर आये हैं। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते उधमसिंह नगर में 6000 एकड़ पर उद्योग लगे हैं, हम ने तय किया है कि आने वाले समय में यहॉ पर जितनी भी नौकरियॉ निकलेंगी, स्थानीय लोगों को उनमें प्राथमिकता दी जायेगी। यहां ग्रीन एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। कलकत्ता को हवाई सेवा के साथ रेलवे के कोरिडोर को भी यहॉ से जोड़ा जा रहा है। इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिये एम्स का सेटेलाइट सेंटर उधम सिंह नगर में खुलने जा रहा है। अब इलाज के लिए दिल्ली, ऋषिकेश नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़े, शोषित, वंचितों, दलित एवं मजदूरों के उत्थान, कल्याण एवं विकास के लिए तमाम योजनायें बनायी जा रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने संबोधन में बंगाल के राजनीति, साहित्य, विज्ञान, सामाजिक सुधार, राजनैतिक सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बंग्ला समाज हर क्षेत्र में सदैव अग्रणीय रहा है। देश के महान सपूत सुभाषचन्द्र बोस सहित विभिन्न विभूतियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश व समाज के लिए बंगाल का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताते हुए उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के साथ मुख्यमंत्री धामी कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद लाकेश चटर्जी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद एवं राज्य प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम, राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी, सहप्रभारी एवं सांसद रेखा वर्मा, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, पालिकाध्यक्ष दिनेशपुर सीमा सरकार, वरिष्ठ नेता मण्डी परिषद चेयरमैन केके दास, विनय रूहैला, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, उत्तम दत्ता, विजय मण्डल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, दिनेशपुर चेयरमैन सीमा सरकार, विकास, राकेश सहित मण्डलायुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगाई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रुद्रपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और गति देने आ रहे जेपी नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे पार्टी के चुनाव तैयारियों की थाह लेंगे और कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाएंगे। विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के लिए लगभग पौने दो माह शेष बचा है। ऐसे में भाजपा दिग्गजों के दौरों ने जोर पकड़ लिया है। भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ चुकी है। पार्टी ने इन दिनों हर घर संपर्क अभियान शुरू किया है, जिसमें 252 मंडलों के लगभग दो लाख कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं।
एक पखवाड़े के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम व तीन अन्य सह प्रभारी उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। अब सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 25 नवंबर से उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी व पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है।
भाजपा दिग्गज मिशन 2022 फतह के लिए हर छोटी-मोटी कमजोरियों को भी दुरस्त करने पर जुटे हैं। अब जो कमियां रह गई हैं, उन्हें नड्डा दूर करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार वे चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस बूथों पर हैं। भाजपा ने 11,252 बूथों पर कमेटियां हैं, हालांकि कुछ स्थानों पर कमेटियां निष्क्रिय हैं। इन कमेटियों को सक्रिय करने के लिए इनमें नए सिरे से तेज-तर्रार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।

नड्डा के दो दिवसीय कार्यक्रम
9.50 बजे सुबह सहस्रधारा हैलीपेड पर लैंड करेंगे
10.15 बजे किमाड़ी में डा. निशंक की बेटी की शादी शिरकत करेंगे
11.00 बजे सहस्रधारा हैलीपेड से सवाड़ चमोली के लिए रवाना होंगे
12.00 बजे दोपहर शहीद सैनिक यात्रा का करेंगे शुभारंभ
1.55 बजे शिखर होटल, अल्मोड़ा पहुंचेंगे
3.00 बजे से भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लेंगे हिस्सा
5.20 बजे रुद्रपुर में आनंदम वैंक्वेट हाल जाएंगे
7.00 बजे शाम रेडिशन होटल पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम
10.00 बजे सुबह ओमेक्स अपार्टमेंट कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
10.45 बजे से कलेक्ट्रेट व मुख्य बाजार भ्रमण
11.20 बजे रामलीला मैदान में जनसभा संबोधित करेंगे
12.40 बजे आनंदम वैंक्वेट हाल में कार्यक्रम में जाएंगे
4.50 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड से दिल्ली के लिए होंगे रवाना
जेपी नड्डा रुद्रपुर में 15-16 नवंबर को भरेंगे चुनावी हुंकार

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिल्ला ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सायं 4 बजे 15 नवंबर को पुलिस लाइन हैलीपेड रुद्रपुर आएंगे। यहां से वे सीधे आनंदम बैठक पहुंचेंगे। यहां वे ऊधमसिंह नगर के शक्ति केंद्र संयोजक, शक्तिकेंद्र प्रचारक, मंडल अध्यक्ष व विधानसभा विस्तारक, विधानसभा प्रभारियों की सामूहिक बैठक को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम रुद्रपुर में ही करेंगे।
रविवार को पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 16 नवंबर की सुबह 10 बजे शहीद ऊधमसिंह नगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद 10रू45 पर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 11ः15 में आर्शीवाद बैंकट हॉल में बंगाली समाज के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इसके बाद 2 बजे प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश महामंत्री, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा सह प्रभारी, विस्तारकों की सामूहिक बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे। इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.