राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जायेगी-सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिमडी, पौड़ी में हुई बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। 4 अक्टूबर 2022 की देर सायं को सिमड़ी में हुई वाहन दुर्घटना एवं राहत-बचाव कार्यों की मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जायेगी।
मुख्यमंत्री कल देर सांय से ही अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ले रहे थे। उन्होंने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारियों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने एवं शासन स्तर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये थे।
इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान उपस्थित रहे।

रामझूला घाट पर शराब पीने पर दिल्ली के चार युवक अरेस्ट

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत राम झूला घाट पर हुड़दंग मचाने पर दिल्ली के चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए चालान की कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि गंगा घाटों को सुरक्षित रखने और उसकी मर्यादा को बनाए रखने के लिए मिशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है।

बताया कि आज रामझूला पुलिस के समीप गंगा घाट पर पुलिस टीम ने गश्त की। इस दौरान चार युवक शबरा का सेवन करते और हुड़दंगी करते पाए गए। जिन्हें गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों की पहचान तरुण पुत्र सतपाल सिंह निवासी मुकेशनगर शाहदरा दिल्ली, नितिन कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार निवासी न्यूज़ चंद्रावल कमलानगर दिल्ली, मोहित कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी 28 अरूणानगर दिल्ली और कपिल सागर पुत्र भगवानदास निवासी जवाहर नगर कमलानगर दिल्ली के रूप में कराई है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.