राहुल गांधी पर हमलावर हुई भाजपा, कहा-ढ़ोंग बंद करे कांग्रेस

राहुल गांधी के उत्तराखंड दौर में दिये वादों और दावों पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि यदि मनमोहन की सरकार का कार्यकाल गोल्डेन पीरियड था तो जनता ने उन्हे सत्ता से बाहर क्यों किया वो भी दो दो बार। पार्टी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सलाह देते हुए कहा कि कॉंग्रेस के घोषणापत्र को पहले उन्हे अपने राज्यों में लागू करवाना चाहिए।
सुरेश जोशी ने राहुल गांधी के आज के दौरे को उत्तराखंड की जनता को भरमाने वाला बताया। उन्होने सवाल करते हुए कहा कि एक तरफ हिन्दू और हिन्दुत्व पर सवाल खड़ा करने वाले राहुल माँ गंगा में डुबकी लगाकर सुविधावादी हिन्दू बनने की कोशिश करते हैं, दूसरी तरफ उनके ही नेता बंद कमरे में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वादा करते हैं। उन्होने कहा कि राहुल तो कांग्रेस के सर्वेसर्वा हैं क्यों नहीं वह अपनी राज्य सरकारों में सिलेन्डर के दाम 500 रुपए, 5 लाख रोजगार देने और अन्य तमाम अपने घोषणापत्र के वादे क्यों नहीं पूरा करवा देते हैं।
उन्होने राहुल के पीएम मोदी को राजा बताने वाले बयान पर जबाब देते हुए कहा कि राजशाही तो यूपीए सरकार में थी जब तत्कालीन प्रधानमंत्री भी दस जनपथ के सामने खड़े रहते थे, राजा राजकुमार तो कांग्रेस में पैदा होते हैं जहां गांधी उपनाम राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की गारंटी होता है। उन्होने मनमोहन सिंह के कार्यकाल को गोल्डेन बताने वाली टिप्पणी पर व्यंग करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल तो स्वर्णिम था लेकिन सिर्फ और सिर्फ कॉंग्रेस के नेताओं के लिए और जिसकी रेटिंग 2014 के चुनावों में भारत की महान जनता दे चुकी है।

राहुल का शंखनाद, भाजपा पर किया चौतरफा हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने विजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए चुनाव अभियान का शंखनाद किया। रैली को संबोधित करने से पहले कांग्रेस नेता ने मंच पर मौजूद 1971 युद्ध के वीर सपूतों को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद राहुल ने कहा कि उनका और उत्तराखंड का कुर्बानी का रिश्ता है। मेरे पिता और दादी ने इस देश के लिए अपना खून दिया। ठीक इसी तरह उत्तराखंड के हजारों परिवार ने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया है। ये बात उन लोगों को समझ नहीं आएगी जिनके परिवारों ने ऐसी कुर्बानी नहीं दी है। राहुल ने कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है। पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। किसानों को कमजोर करने के लिए तीन कृषि कानून लाए गए थे। किसान एक साल तक डटे रहे जिसके बाद पीएम ने माफी मांगी और कानून को वापस लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपकी जेब से पैसा निकालकर दो-तीन पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया। जब तक दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार है तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है। राहुल ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनने पर महंगाई को कम किया जाएगा और युवाओं को रोजगार देने के अवसर पैदा होंगे।

हम रोजगार के अवसर पैदा करेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गंगा में कई लोगों ने स्नान किया लेकिन ऐसा दिखाया जाता है कि एक ही व्यक्ति ने स्नान किया है। योगी जी, राजनाथ जी तक को इजाजत नहीं दी गई। उत्तराखंड में हमारी सरकार आएगी तो हम छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे। एक बार फिर यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

आपके और मेरे बीच रिश्ता है
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपकी कुर्बानी समझते हैं। मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकता जब स्कूल में मुझे बताया गया कि इंदिरा गांधी को 32 गोलियां लगी हैं। आप लोगों को भो फोन आया पापा शहीद हो गए, चाचा शहीद हो गए। आपके और मेरे बीच रिश्ता है। जिस महिला ने इस देश के लिए 32 गोलियां खाईं उनका नाम निमंत्रण पत्र तक में नहीं था। आज महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी ने आपकी जेब से पैसा निकालकर 10 करोड़ रुपए का अरबपतियों का कर्ज माफ किया है।

मोदी की सरकार दिल्ली से हटे बिना नहीं मिलेगा रोजगार
कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना में पूंजीपतियों का टैक्स माफ किया गया लेकिन मजदूरों को बस या रेल का टिकट तक नहीं मिला। जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार दिल्ली से नहीं हटेगी युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, एयरपोर्ट, माइंस सब कुछ दो-तीन उद्योगपतियों के हाथों में जदा रहा है। आप लिखकर ले लो देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। आप ये मत सोचिए देश मजबूत हो रहा है। देश मजबूत तब होता है जब देश का नागरिक मजबूत होता है। जब देश की जनता बिना डके, झिझके काम कर सकती है। जब जनता बिना डरे बोल सकती है।

दो-तीन उद्योगपतियों के लिए बनाया था कृषि कानून
आज दे को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे से लड़ाया जा रहा है। कमजोर लोगों को मारा जा रहा है। पूरी सरकार दो-तीन लोगों के लिए, पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून उन्हें खत्म करने के लिए बनाए गए। किसान पीछे नहीं हटे। एक साल बाद प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर कहते हैं कि गलती हो गई। माफी मांगता हूं। माफी मांगने के बाद जो 700 किसान शहीद हुए उनके बारे में बीजेपी के नेता संसद में कहते हैं कि कोई किसान शहीद नहीं हुआ। सरकार ने किसानों को मुआवजा तक नहीं दिया। किसके लिए काम किया जा रहा था। ये साजिश थी। ये काम दो-तीन उद्योगपतियों के लिए किया जा रहा था।

राहुल अकेले ऐसे राष्ट्रीय नेता थे जो हमारे आंसू पोंछने आए
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की वजह से बांग्लादेश बन पाया। जब हम विपत्ति में थे, केदारनाथ की त्रासदी में राहुल गांधी अकेले ऐसे राष्ट्रीय नेता थे जो हमारे आंसू पोंछने के लिए यहां आए। हमने अभूतपूर्व काम करके दिखाया। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं दिखता जो कहता हो कि हमें लाभ नहीं मिला। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए रावत ने कहा कि कुछ लोग यहां गुफा में ध्यान करने के लिए आते हैं। आपने उस समय हमें सहारा दिया जब हमारी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी। पर्यटन नहीं चल रह पा रहा था। राहुल अकेले ऐसे नेता हैं जो सत्ता की आंखों में आंखे मिलाकर बात करते हैं। हम उत्तराखंड को बेरोजगार मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे। कांग्रेस आएगी आपके बोझ को घटाएगी।

लोग राहुल को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं
कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू ने देहरादून की जेल से डिस्कवरी ऑफ इंडिया किताब लिखी, इंदिरा गांधी ने हमेशा उत्तराखंड को प्यार दिया, राजीव और राहुल ने यहीं से पढ़ाई की। राहुल जी आज ये प्रदेश जिन कठिनाइयों से गुजर रहा है, उसमें लोग आपको उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। आज किसान निराश हैं। बेरोजगार साथियों को रोजगार नहीं मिला है। कांग्रेस के साथियों ने किसान और बेरोजगार साथियों के साथ खड़े होने का काम किया है। सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हमारी सरकार बनने पर हम युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे। लोकायुक्त देने का काम करेंगे।

कांग्रेस का इतिहास बलिदान का रहा है
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आज वीर सौनिकों को नमन करने के लिए यहां पहुंचे हैं। आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे और दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश का जन्म हुआ था। आज लोग राहुल गांधी को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। हम कृषि कानूनों पर सरकार को घुटनों पर ले आए। कांग्रेस किसानों के साथ खड़े रहे। कांग्रेस का इतिहास बलिदान का रहा है। मैं सेना के शौर्य को नमन करता हूं।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.