हीरा अवार्ड-2021 से सम्मानित हुए डॉ एसडी जोशी और समाजसेवी राकेश बिजल्वाण

ड्रीम्स संस्था की ओर उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए डॉ एसडी जोशी और समाजसेवी राकेश बिजल्वाण को “हीरा अवार्ड-2021 सम्मान” से नवाजा गया। राजधानी देहरादून में ड्रीम्स संस्था की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 हस्तियों को ड्रीम्स संस्था (डेवलेपमेंड इन रूरल एम्बोसमेंट एंड मोटिवेशन सोसायटी) की ओर से हीरा अवॉर्ड-2021 से सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पद्श्री कल्याण रावत, पद्श्री प्रीतम भरतवाण ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संस्था के महासचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि उनकी संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वरोजगार, ग्रामीण कृषि, कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। पिछले 14 सालों से उनकी संस्था इस कार्य में लगी हुई है।

डॉ एसडी जोशी और राकेश बिजल्वाण बने जरूरतमंदों के लिए देवदूत
उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में डॉ एसडी जोशी और समाजसेवी राकेश बिजल्वाण की जोड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। विचार एक नई सोच संस्था के बैनर तले शुरू हुआ डॉ एसडी जोशी का ”स्वस्थ घर-स्वस्थ उत्तराखंड“ निशुल्क हैल्थ कैंप अभियान आज जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। डॉ जोशी के इस काम में समाजसेवी राकेश बिजल्वाण कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ निभा रहे हैं। राज्य के पर्वतीय जनपदों में दोनों की जोड़ी घर-घर जाकर लोगांें को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है।
डॉ जोशी जरूरतमंद मरीजों के लिए देवदूत से कम नही है। आर्थिक अभावों में जो लोग अपना और अपनों का ईलाज नहीं करा पाते हैं ऐसे मरीजों को जब उनके गांव उनके घर में निशुल्क हैल्थ कैंप लगाकर देखने डॉ जोशी पहुंचते हैं तो मरीज का आधा रोग पहले ही दूर हो जाता है। राकेश बिजल्वाण डॉ जोशी के सारथी की भूमिका में नजर आते हैं। मरीजों को डॉ जोशी के निर्देशानुसार निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही कई प्रकार की जांचें भी निशुल्क की जाती है।
डॉ जोशी का कहना है कि उनका फोकस पर्वतीय जिलों के हर दुर्गम गांवों में जाकर निशुल्क हैल्थ कैंप लगाने का है। उनको सुकून मिलता है जब वह जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचते हैं और उनकी बीमारियों का इलाज कर पाते हैं। उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुरस्कार पाकर और बेहत्तर करने की प्रेरणा मिलती है। अगर आपके काम का आकलन लोग कर रहे हैं तो आपकी मेहनत सफल हो जाती है।
समाजसेवी राकेश बिजल्वाण ने कहा डॉ जोशी उनके प्रेरणासोत्र हैं। उनकी संस्था और वह डॉ जोशी के साथ सारथी की भूमिका में है। इस अभियान में अब लोग जुड़ने लगे हैं। राज्य के बिभिन्न गांवों से निशुल्क हैल्थ कैंप लगाने के लिए लोग लगातार मांग कर रहे हैं। हमारा भी प्रयास है कि हम राज्य के हर गांव में कैंप लगा सकें। संस्था ने हमारे प्रयास की सराहना करते हुए हमें पुरस्कार दिया इसके लिए हम आभारी हैं। पुरस्कार और अधिक जिम्मेदारे से काम करने का अहसास कराते हैं।

किसान संगठन धरना समाप्त कर पीएम पर विश्वास जताये-बंसल

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर सभी किसान संगठनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहिए और अब धरने को समाप्त कर देना चाहिए व अपने नियमित कामों में लगना चाहिए। सासंद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में यह भी बात कही कि यह सभी कानून विशुद्ध रूप से और पूरी ईमानदारी के साथ किसानों के हित में लगाए गए थे। लेकिन कुछ किसानों को यह समझ नहीं आए या हम उनको नहीं समझा पाए। अब किसानों के हित को ध्‍यान में रखते हुए आगामी संसद सत्र में इनको वापस लेने का फैसला लिया है।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास का यह सटीक उदाहरण है। मोदी सरकार देशहित में जनहित में काम करती आई है व देश के धरना देने वाले किसान संगठनों की मांग को भी आज माना गया है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों के विकास को यह सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों की आए दुगुनी करना का संकल्प खुद पीएम ने लिया है व उसके विभिन्न प्रयास जारी है जिनके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं।
सासंद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बस गुमराह करने का काम कर रहा है व राजनीतिक लाभ के लिए काम कर रहा है पर जनता सब देख रही है व जानती है कि कौन विकास की गाथा लिख रहा है व देश के सर्वांगीण विकास को यह सरकार प्रतिबद्ध है। सासंद बंसल ने कहा कि भाजपा को समाज के सभी वर्गों का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। साथ ही युवाओं का अपार समर्थन भी हर्ष का विषय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का हर क्षण देश के लोगों के कल्याण तथा समृद्धि को समर्पित है। पीएम मोदी सवा सौ करोड़ भारतीयों को सबल बनाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मोदी विरोध करतें करते देश विरोधी हो गए हैं पर मोदी सरकार ने इन सबकी दुकान बंद कर देश को विकास पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है।
सासंद राज्यसभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की भी अपील की है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की भी अपील की है। प्रधानमंत्री ने कानून वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि हम किसानों के हित में यह तीनों कानून लेकर आए थे, ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले। सालों से ये मांग देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शायद उन्ही की तपस्या में कोई कमी रह गई ।
सासंद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने आज के मौके पर यह ऐलान कर देश के आंदोलनरत किसानों को बहुत बड़ी खुशी दी है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया है।

आर्शीवाद यात्रा ने भाजपा कार्यकार्तओं में भरा जोश

केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के नेतृत्व में आशीर्वाद यात्रा के ऋषिकेश आगमन पर नटराज चौक पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अजय भट्ट को केंद्र में राज्यमंत्री के रूप में पर्यटन व रक्षा विभाग का दायित्व मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र से मिली इस नई जिम्मेवारी का अजय भट्ट भली-भांति निर्वहन करेंगे एवं प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री के ऋषिकेश आगमन पर कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह है।
आशीर्वाद यात्रा नटराज चौक से प्रारंभ होकर देहरादून तिराहे, कोयल घाटी तिराहे से होकर नेपाली फार्म तक पहुंची जहां पर हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आशीर्वाद यात्रा पर पुष्प की बरसा के साथ जोरदार नारेबाजी हुई। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट फूल मालाओं से लादा गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, अनीता तिवारी, उषा जोशी, प्रदीप कोहली, संदीप खुराना, जितेंद्र अग्रवाल, जयंत किशोर शर्मा, सुंदरी कडंवाल, सुरेंद्र मोघा, पुनीता भंडारी,आरती दुबे, विजेंद्र मोगा, रमेश चंद शर्मा, नितिन सक्सेना एवं नेपाली फार्म तिराहे पर ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा, चमन पोखरियाल, भगवान सिंह महर, अनीता राणा, समा पवार, प्रदीप धस्माना, लक्ष्मी गुरुंग, अमर खत्री, विजय जुगरान, भूपेंद्र रावत, कमला नेगी, राम रतन रतूड़ी, पद्मा नैथानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस कार्यकार्तओं ने किया विरोध, लगाये नारे
भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद रैली के ऋषिकेश आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में भारी विरोध किया।
खरोला ने कहा कि भाजपा जन आशीर्वाद रैली नाटक है। पूर्व में प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को आशीर्वाद देकर सत्तासीन किया, मगर लेकिन आज भ्रष्टाचार चरम पर है। महंगाई अपने उच्च स्तर पर है। बेरोजगारी कितनी ऊंचाई पर पहुंच गई है कि शायद अब रोजगार मिलने की आस ही लोगों ने छोड़ दी है। खरोला ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाने के बावजूद 4 साल में 3 मुख्यमंत्री बदलकर कुम्भ घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, फ्लाईओवर घोटाला, राशन घोटाला, बस खरीद घोटाला आदि पर पर्दा डालने का काम किया। वही उत्तराखंड भाजपा के कई प्रदेश पदाधिकारियो से लेकर कई विधायकों पर इन चार सालो में दुष्कर्म के आरोप लग चुके है, सरकार की उदासीनता के कारण राज्य के बेरोजगार दर-दर की ठोखरे खाने को मजबूर हो गए। खरोला ने कहा कि राज्य में ना विकास का कोई एजेंडा है ना महिला सुरक्षा और न ही रोजगार देने का, भाजपा का एक ही एजेंडा रह गया है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकारी नगर अध्यक्ष सुधीर राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराड़ी, पार्षद (मनीष शर्मा, राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पवार, जगत सिंह नेगी) पुष्कर बंगवाल, वीरेंद्र सजवाण, विक्रम भंडारी, परमेश्वर राजभर, दीनदयाल राजभर, राजेंद्र तिवारी, विवेक तिवारी, राजेंद्र गैरोला, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल प्रजापति, सोनू पांडे, राहुल पांडे, जयपाल सिंह, रेनू नेगी, सरोजिनी थपलियाल, राजेश गोयल, दीपक धमादां, अभिषेक शर्मा, अभिनव मलिक,सन्नी प्रजापति, अजय धीमान, लोकपाल कैंतुरा, राजू गुप्ता, जितेंद्र यादव, अजय यादव, अजय दास, सौरभ वर्मा, राकेश वर्मा, अमित सागर आदि मौजूद रहे ।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.