हॉट ड्राई रॉक जियोथर्मल एनर्जी मॉडल अव्वल

ऑटोनॉमस कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

ऋषिकेश।
शुक्रवार को भौतिक विज्ञान विभाग में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एमसी त्रिवेदी ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में भौतिक विज्ञान के छात्रों ने सोलर वाटर हीटर, सोलरसेल, सोलर ग्रीन हाउस, सोलर पॉण्ड, सोलर कूकर, सोलर हाइड्रोजन इकॉनमी, जियोथर्मल हॉट ड्राई रॉक एनर्जी, जियोथर्मल हाइड्रोप्रेशर रिसर्वायर, ओसेन बेब एनर्जी सिस्टम, ओसेन थर्मल एनर्जी कनवर्सन, टाइटल बेब एनर्जी, विंड एनर्जी, हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटि, पिजोइलेक्ट्रिक प्रभाव से व ह्यूमन पावर से जिम में इलेक्टिसिटि प्रोडक्सन पर मॉडल प्रस्तुत किये।
114विज्ञान प्रदर्शनी की संयोजिका डॉ. सुमित्रा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनी में 150 छात्रों ने भाग लिया। एक सप्ताह पहले सभी छात्रों ने अपने मॉडल की थीम चुन ली थी। प्रदर्शनी में हॉट ड्राई रॉक जियोथर्मल एनर्जी मॉडल को पहला, विंड एनर्जी मॉडल को दूसरा व ओसेन थर्मल एनर्जी कनवर्सन मॉडल को तीसरा स्थान दिया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. बीपी बहुगुणा, डॉ. हेमन्त परमार, डॉ. विजेन्द्र लिंगवाल शामिल रहे। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी, भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी भटट, डॉ. दयाधर दीक्षित आदि मौजूद थे।