मंत्री अग्रवाल ने नए कोतवाल को दिए निर्देश, ऋषिकेश कोतवाली में तैनात प्रभारी ने की मुलाकात

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी से कोतवाली ऋषिकेश के नए प्रभारी निरीक्षक श्री शंकर सिंह बिष्ट ने मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने नगर की जाम की समस्या से रूबरू कराते हुए इसे दूर करने तथा कानून व्यवस्था आदि के लिए निर्देशित किया।

बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन अपनी व्यवस्था को व्यवस्थित करे, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें नागरिकों को न आये। कहा कि इसके लिए यातायात को लेकर रोडमैप तय किया जाए और लोगों को जाम की समस्या से जुझना न पडे़।

डा. अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी में कानून व्यवस्था, मादक पदार्थों की तस्करी न हो, इसके लिए व्यापक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि आस्था पथ पर अराजकतत्वों का बोलबाला ज्यादा है। इसके लिए पुलिस की टीम आवश्यकतानुसार गश्त अवश्य करें, जिससे आस्था पथ की संपत्ति को भी सुरक्षित रखा जा सके।

डा. अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक पर निदेर्शित करते हुए कहा कि यहां पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे जाम की समस्या पैदा न हो। उन्होंने कहा कि नगर में अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

राजभवन तक अनशनकारियों के पहुंचने पर एसएसपी सख्त, 3 पर कार्रवाई

अनशनकारियों के राजभवन तक पहुंचने के मामले में ऋषिकेश कोतवाल पर गाज गिर गई। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। देहरादून के एसएसपी ने ऋषिकेश के कोतवाल रवि सैनी समेत तीन पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर किया है। इसमें कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत और इसी थाने के सब इंस्पेक्टर जगत सिंह शामिल हैं। उक्त तीनों पर एक ही मामले को लेकर गाज गिरी है। ऋषिकेश के कोतवाल पर धरना स्थल की निगरानी में लापरवाही बतरने पर सख्त एक्शन लिया गया है। जबकि अन्य दो अधिकारियों पर अनशनकारियों के राजभवन की ओर बढ़ने की सूचना के बावजूद सुरक्षा संबंधित कदम न उठाने पर एक्शन हुआ है।

व्यापारियों ने कोतवाल रितेश शाह को शांति व्यवस्था बनाने पर किया सम्मानित

तीर्थनगरी में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने पर कोतवाल रितेश शाह सम्मानित हुए। नगर के व्यापारियों का एक दल आज कोतवाली पहुंचा और कोतवाल रितेश शाह को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

व्यापारियों ने कहा कि कोतवाल रितेश शाह द्वारा नगर में अपराधों पर अंकुश और आम जन को स्वतंत्र भाव से जीवन यापन हेतु किये जा रहे कार्य सराहनीय है। इसकी बदौलत ऋषिकेश में शांति का माहौल कायम हो पाया है। साथ ही पुलिस की छवि मित्र पुलिस की हो गयी है। कहा कि आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। कहा कि कोतवाल रितेश शाह द्वारा अपराधियो पर नियंत्रण नगर निगम द्वारा प्रदत्त कैमरों की मॉनिटरिंग, नशा मुक्ति हेतु युवाओं को समझाना, गन्दी और खतरनाक ड्राइविंग से होने वाले एक्सिडेंट में कमी, कोरोना काल मे शासकीय आदेशो का निर्वहन करते हुए मानवता पूर्ण कार्य, गंगा एवम मलिन बस्तियों में नशे से मुक्ति हेतु सकल अभियान और वर्तमान में कुम्भ स्नान के अंतर्गत सन्तो के स्नान को सफलता पूर्वक करवाना जैसे अनेकों कार्य ऋषिकेश के लिए एक अधिकारी के कार्यो की पूर्णता की मिसाल है।

इस मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल का भी अभिनंदन किया गया। सम्मानित करने वालों में व्यापारी नेता पवन शर्मा, पंकज शर्मा, मोती लाल टुटेजा, विवेक गोस्वामी, हैप्पी सेमवाल, गौरव चावला, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, शिवम टुटेजा, रणवीर सिंह, राकेश पाल, गौरव केथोला, रोमा सहगल, मनीष मिश्रा, अमरीक सिंह, अमित प्रजापति आदि व्यापारी मौजूद रहे।