कांग्रेस नेता रमोला ने प्रदेश सरकार पर लगाया, यूक्रेन में फंसे लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही दो छात्राएं आज ऋषिकेश पहुंच गई है। उनके ऋषिकेश पहुंचने पर अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन गई। उधर, कांग्रेस नेता व ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार जयेंद्र रमोला ने दोनों छात्राओं के घर जाकर मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम जानकर यूक्रेन के हालात पर भी वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर यूक्रेन में फँसे प्रदेश के लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। कहा कि राज्य सरकार की ओर से वहां फंसे लोगों के लिए कोई सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है, जो कि शर्मनाक है।

कांग्रेस नेता ने आज आवास विकास ऋषिकेश निवासी आयुषी राय जो की यूक्रेन में एमबीबीएस कि पाँचवें वर्ष में अध्ययनरत है, जबकि श्यामपुर ऋषिकेश निवासी निशा ग्रेवाल जोकि एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा है जो आज सायं युक्रेन से अपने घर पहुंची, उनसे मुलाकात की। इस मौके पर आयुषी की माताजी, उनके छोटे भाई व निशा के माता पिता को शुभकामनाएँ दी।

रमोला ने उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा यूक्रेन से लौटने वाले उत्तराखंड के लोगो को मुफ्त यात्रा का आश्वासन दिया था परंतु आयुषी को मुम्बई से देहरादून कि यात्रा का खर्चा स्वयं वहन करके आना पड़ा और निशा ग्रेवाल की मदद एक एयरपोर्ट पर मौजूद जवान प्रकाश ने मदद की। रमोला ने कहा उत्तराखंड सरकार को आयुषी राय के द्वारा किए गए खर्च को अपने वादे अनुसार उसको वापस देना चाइए व मेरी सरकार से मांग है कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। ताकि यूक्रेन से लौटने वाले अन्य छात्र छात्राओं सहित उत्तराखंड निवासियों को इस तरह कि असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

उत्तराखंड सरकार अपने नागरिकों के प्रति असंवेदनशील है जबकि महाराष्ट्र सरकार ने लौटे अपने प्रदेश के बच्चों के लिये एयरपोर्ट पर बस को सजा कर भेजा गया व सरकार के लोग मौक़े पर मौजूद थे परन्तु उत्तराखण्ड सरकार ने कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की जोकि शर्मनाक है।
आयुषी से मिलने वाले कांग्रेस नेता वा पूर्व पार्षद राम कुमार संगर व पूर्व प्रधान जयेन्द्र रावत मौजूद रहे।

दो दर्जन महिलाओं के साथ पूर्व महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हुई आप में सम्मिलित

नगर महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष रजनी कश्यप ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उनके साथ दो दर्जनों सर्मथक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

शांति नगर ऋषिकेश में महिला कांग्रेस की नगर उपाध्यक्ष रजनी कश्यप के नेतृत्व में दो दर्जन महिलाओं समेत डेढ़ दर्जन युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। डॉ नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा सरकार के जूठे वादों से त्रस्त हो चुकी ओर एक नए विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी से उम्मीद लगाये हुए है। ऋषिकेश में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति से अभिभावक परेशान हैं। स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी सरकार और उसके नुमाइंदे गंभीर नहीं हैं।

यहां का सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यही चाहती है कि दिल्ली की तर्ज पर यंहा भी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं महिला उत्थान के लिए कार्य हो। इस अवसर पर शिक्षक सुनील सेमवाल, प्रवीन असवाल, मनोज कश्यप, नीलम अग्रवाल, आशा सिंह, नीतू देवी, हेमलता, आयशा देवी, बसंती देवी, नीरु गुप्ता, बाला देवी, मुकेश रानी, बसंती देवी, लालमती देवी, चन्दनी देवी, सुनीता देवी, शिव कुमार, रमेश सिंह, कुणाल बाल्मीकि, हर्ष सैनी, अमन कुमार, आकाश तिवारी, गौरव कुमार, अमन राजपूत, मयंक चैहान आदि मौजूद रहे।

महिला मोर्चा में दायित्व मिलने पर पदाधिकारियों का मेयर अनिता ने किया स्वागत

मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय पार्टी है जो कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जानती है। पार्टी में अनुशासित रहकर संगठन की रीतियों नीतियों को आगे बढ़ाने वालों को दायित्व सोंप कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना पार्टी की परम्परा रही है।

आज दोपहर महिला मोर्चा की नव मनोनित जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल एवं जिला मंत्री ममता नेगी ने मेयर अनिता ममगाई से शिष्टाचार भेंट की। मेयर ने दोनों पद्दाधिकारियों बधाई देते हुए माल्यार्पण कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। मेयर अनिता ने कहा कि निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करने वाले सदैव सम्मानित होते हैं। पदाधिकारियों का भी कर्तव्य है कि वह तमाम कार्यकर्ताओं के साथ एक मजबूत टीम बनाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में पार्टी को मिल सके। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी द्वारा जिन लोगों को नए दायित्व सौंपा गए हैं वह उन पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। इस दौरान पार्षद कमलेश जैन, पंकज शर्मा, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चैहान, राजेश गौतम, राजीव गुप्ता, नवीन नौटियाल आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश में आवारा पशुओं से निजात दिला पाने में नगर निगम नाकामः यूथ कांग्रेस

आज यूथ कांग्रेस ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमरजीत धीमान के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और निगम पर विभिन्न आरोप लगाते हुए उसकी जांच की मांग की। इस बावत कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल को ज्ञापन भी सौंपा।

नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान ने ज्ञापन के जरिए मांग की, कि नगर निगम में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा कि नगर निगम बोर्डों की राजनीति कर रहा है, काम कब पूरा होगा। इसकी जानकारी निगम के पास नहीं है, मगर निर्माण वाली जगह पर बोर्डों की राजनीति हो रही है। महापुरुषों की कुछ मूर्तियों पर निगम प्रशासन की गलतियों के कारण बार बार सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिला पाने में निगम नाकाम है, इस दौरान निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। साथ ही नगर आयुक्त नरेंद्र क्वींरियाल को ज्ञापन देकर जल्द अनियमिताओं और भ्रष्टाचार की जाँच की माँग की। साथ ही मांग पूरा न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है।

इस दौरान विवेक तिवारी, श्याम शर्मा, अजय धीमान, दक्षेस मनचंदा, दीपक वर्मा, जितेंद्र पाल पाठी, अभिषेक पारस, राहुल पांडेय, प्रिंस मनचंदा, विशाल, विपिन कुमार, आकाश कुमार, संदीप यादव, हिमांशु कश्यप, अजय पाल, शीशपाल भंडारी, अतुल कुमार, कृष्णा राजभर, राजेश भट्ट, कार्तिक वाधवा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा शिविर में भाग लेकर स्पीकर अग्रवाल ने नहीं रखा पद की गरिमा का ख्यालः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ऋषिकेश व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने पहुँचे हैं और प्रतिभाग कर रहे हैं और पूर्व में इस तरह के कई कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिरकत की गयी है जो कि संवैधानिक रूप से बहुत ही निन्दनीय है,

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा संविधान और अनुशासन की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनके बड़े पदों पर बैठे लोग संविधान को तोड़ने का काम करते हैं और उनके कार्यकर्ता अनुशासन को तोड़ते नजर आते हैं और मेरा विधानसभा अध्यक्ष जी से आग्रह है कि अगर आपको संगठन के कार्यक्रमों से इतना प्यार प्रेम है तो वह विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर संगठन में जिम्मेदारी लें और संगठन के लिये कार्य कर उसके कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें उससे संवैधानिक पद की गरिमा को गिरने से बचाने का काम कर सकते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मांग की, कि नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाए और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष को इस पद से मुक्ति दी जाएं।

इंदिरा गांधी के बलिदान को कांग्रेस ही नहीं भारत वर्ष याद करेगाः मधु जोशी

स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकांता जोशी और महानगर अध्यक्ष मधु जोशी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मौके पर चंद्रकांता जोशी ने कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी के बाल्यकाल ने बहुत प्रभावित किया। बाल्यकाल से इंदिरा गांधी लगातार संघर्षशील रही और अलग-अलग समूह का निर्माण कर कुछ ना कुछ समाज सेवा के कार्य में निरंतर लगी रहती थी। इसका परिणाम यह हुआ कि वह राजनीति के सर्वोच्च शिखर तक भी पहुंच गई।

महानगर अध्यक्ष मधु जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान को कांग्रेस ही नहंी, बल्कि संपूर्ण भारत वर्ष भी हमेशा याद रखेगा। इंदिरा गांधी के पद चिन्हों पर चल कर कांग्रेस ने काफी तरक्की की और जनमानस के हृदय में भी स्थान बनाया। कहा कि वर्तमान में उनके जैसे बलिदानी नेताओं और नेत्रीयों का होना बहुत मुश्किल है। मौके पर रेशमा, तारा कश्यप, धनवंतरी , सुमन, विद्यावती देवी, बाला, मंजू, सुधा त्यागी, सविता थपलियाल, पुष्पा शर्मा आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।