हरितालिका तीज में पहुंचे स्पीकर को गोर्खाली समाज ने किया सम्मानित


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर स्थित हिमालय देवी मंदिर के परिसर में गोरखाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हिमालय देवी मंदिर को अपनी विधायक निधि से 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली 65 महिलाओं को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दो-दो हजार रुपये देने की भी घोषणा की।

तीज महोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा अपनी लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं गोरखाली सुधार सभा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को गोरखाली टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। महोत्सव के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नेपाली भाषा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर हरितालिका तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं भगवान शिव और माता पार्वती से सभी की मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की भारत वर्ष उत्सवों का देश है और यहां सभी पर्वों को पूरी श्रद्धा और ऊर्जा के साथ मनाया जाता है। तीज का त्यौहार महिलाओं के आस्था व विश्वास का पर्व है। हरितालिका तीज संपूर्ण भारतवर्ष में निवास करने वाले हिंदू समाज में मनाए जाने वाला महिलाओं का एक पवित्र धार्मिक सौभाग्यशाली पर्व है। अपने पति तथा परिवार के सौभाग्य एवं सुख शांति हेतु हिंदू नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व हमारी संस्कृति की झलक को दिखाता है।

इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष बुध बहादुर गुरुंग, मंदिर के अध्यक्ष दिल बहादुर खत्री, पूर्व मंदिर अध्यक्ष युद्ध बहादुर भंडारी, सम्भु गुरुंग, तीज कमेटी के अध्यक्ष संगीता गुरुंग, उपाध्यक्ष आरती थापा, आशा पुन, अनिल भंडारी, के के थापा, धीरज थापा, संतोषी शर्मा, गीता भंडारी, अंबिका सजवान, कृष्णा रमोला, अनीता प्रधान, समा पवार, अनीता राणा, रीना रांगड, स्नेह लता भंडारी, प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, विमला नैथानी आदि उपस्थित थे।

पारपंरिक वाद्य यंत्रों से विस अध्यक्ष ने नड्डा का कराया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में हजारों स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नेपाली फार्म तिराहे एवं रायवाला में ढोल दमाऊ, नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
विस अध्यक्ष ने बताया कि हजारों कार्यकर्ताओं ने अपार जोश एवं उमंग के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत भारतीय जनता पार्टी ने आम जनमानस से जुड़ी अनेक योजनाएं संचालित की है जिसके कारण लोगों में भारी उत्साह है। कहा है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने आमजन के लिए जो योजनाएं प्रारंभ की है उसका लाभ सीधे आम व्यक्ति को मिल रहा है। कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना, श्री राम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण को लेकर लंबे समय से हो रहे प्रयास को पूर्ण करना तथा तीन तलाक जैसे मुद्दों का निस्तारण कर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रहित में कार्य किया है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला, जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल अरुण मित्तल, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, चंद्र मोहन पोखरियाल, सोवन कैंतूरा, शिव कुमार गौतम, इन्द्र कुमार गोदवानी, हरीश तिवाड़ी, सतीश पाल, शरद प्रसाद, सतपाल सैनी, सुंदरी कंडवाल, नवीन चमोली, संजीव चौहान, सुरेंद्र सुमन, रमेश शर्मा, सुमित पंवार, कविता शाह, अरुण बडौनी, राजकुमार भारती, मनोरमा देवी, विजय जुगलान, राजेश जुगलान, नीलम चमोली, शमा पवार, बबीता, कमल कुमार, आरती दुबे, रजनी बिष्ट, राजवीर रावत, जितेंद्र पोखरियाल आदि उपस्थित थे।

पुलिस ने दबाव में आकर कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर दर्ज किया मुकदमाः कांग्रेस

नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रेलवे रोड कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर दर्ज किये गए झूठे मुकदमें के विरोध में सभी ने एक सुर में इस घटना की निन्दा की तथा बैठक के पश्चात जुलूस के माध्यम से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश कोतवाली पहुंच कर पुलिस प्रशासन से दवाब में आकर मुकदमें दर्ज करने पर रोष जताया।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा की इस हिटलर सरकार में विपक्ष के साथ साथ आम आदमी को बोलने तक कि आजादी नहीं है। अगर कोई सरकार की गलत नीतियों के विरूद्ध सोशल मीडिया पर कुछ लिख दे, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का काम भाजपा की सरकार करती है। जब इनके शासनकाल में जनप्रतिनिधियों के बोलने की आजादी को छीनने का काम किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होगा।
कहा कि हमने भी कई बार भाजपा के नेताओं और विधायक के खिलाफ तहरीर दी हैं, मगर हमारी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों के चलते पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बौखलाहट में जो कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर होकर सरकार के फेलियर को उजागर कर रहे हैं। उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज दर्ज करा कर उनकी आवाज दबाना चाहती है।

प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि सरकार की खुली तानाशाही और हिटलर शाही है प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है लेकिन हर मोर्चे पर पिछली सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसी घटिया कदम उठा रही है ।

कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन प्रदेश सरकार इंसान के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है और मैंने जो भी सरकार की नाकामियों व उनके नेताओं द्वारा किये गये कुकृत्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वो तथ्य के साथ किया और मैंने कोई जुर्म नहीं किया मैं इनके मुकदमों से डरने वाला नहीं और इस मुद्दे पर मैं किसी भी स्तर के भाजपा के नेता के साथ डिबेट करने को तैयार हूँ और साबित कर सकता हूँ कि मैंने जो कहा और लिखा वो एकदम सत्य है ।

इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, कमलेश शर्मा, संजय शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरारी, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मिया, भगवान सिंह पंवार, राधा रमोला, लल्लन राजभर, अशोक शर्मा, नंदकिशोर जाटव, एकांत गोयल, पंकज गुप्ता, ललित सक्सेना, प्रिंस सक्सेना, यश अरोड़ा, गौरव यादव, नीरज चैहान, राहुल पांडेय, राजेंद्र, इमरान सैफी, विक्रम भंडारी, रोशनी देवी, सीमा पाल, रकम पोखरियाल, राम कुमार, राजू गुप्ता, पुनंजय राजभर, शाहरूख, राजेंद्र, हर्ष शर्मा, सोनू पांडेय, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, जितेंद्र पाल पाठी, हरिओम यादव, मट्ठू यादव, प्रदीप भट्ट, पूजा, सोनिया शर्मा आदि उपस्थित थे।

स्पीकर अग्रवाल ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय छिद्दरवाला का किया नामांकरण उद्धाटन


राजकीय इंटर कॉलेज छिदरवाला अब अटल उत्कृष्ट विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल ने इस विद्यालय भवन के नामकरण का उद्घाटन किया।

स्पीकर ने कहा कि राज्य में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयो का आज विधिवत उद्घाटन हुआ है। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा में राजकीय इंटर कॉलेज छिदरवाला को चयनित किया गया। उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से इस विद्यालय का नामकरण कर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है ।उन्होंने कहा है कि आधुनिक युग में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि से सीबीएसई पैटर्न पर प्रदेश के लिए तमाम 190 विद्यालय संचालित किए जाएंगे। जिससे छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्पीकर ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में दो विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है। जिससे भारतीय संस्कृति पर आधारित अंग्रेजी और हिंदी माध्यम की शिक्षा मिलेगी श्री अग्रवाल ने कहा है कि सूचना एवं तकनीकी युग में आधुनिक शिक्षा का अत्यंत महत्व है इसलिए इन विद्यालयों में उस प्रकार की शिक्षा दी जाएगी जिससे छात्रों को प्रतिपदा के युग में आगे बढ़ने में सोहलिया तक होगी।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण कर किया गया। मौके पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी उमा देवी, जिला पंचायत सदस्य रीना रागड, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, पंकज किशोर, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोबन केन्तुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान चमन पोखरियाल, विमला नैथानी, प्रधान कमलजीत कौर, हरीश कालुड़ा, अनीता राणा, सम्मा पवार, एसएन बहुगुणा, पितांबर पैन्यूली, भूपेंद्र रावत, चंद्रवीर धर्म सिंह आदि उपस्थित थे।

एमडीडीए 28 लाख 70 हजार रूपए की लागत से भट्टा कॉलोनी में सीसी मोटर मोटर मार्ग का करेगा निर्माण, हुआ शिलान्यास


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर ग्राम पंचायत के भट्टा कॉलोनी में स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल ने 28 लाख 70 हजार रुपए की लागत से एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।

स्पीकर ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में अनेक विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं। जिससे जनता लाभान्वित हो रही है। कहा कि श्यामपुर बाईपास में 92 लाख लागत से पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य गतिमान है।

इस अवसर जनसमुदाय को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किया गया। इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव हरवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, उप प्रधान अमित कालूडा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, पूर्व प्रधान केदार सिंह कालूडा, राजवीर रावत, राजपाल पंवार, रमेश प्रसाद जुयाल, सोनी कलूड़ा, अंजली देवी, सोमवती रावत, अनीता रावत, मोनिका देवी, सीमा रांगड, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर शर्मा, अवर अभियंता पूर्णानंद बहुगुणा, अनुज शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमन रंगड ने किया।

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील में गरजे आप कार्यकर्ता

जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रियता लगातार ऋषिकेश विधानसभा क्षेेत्र में बनी हुई है। जन समस्याओं को लेकर भी प्रदेश सरकार की घेराबंदी में आप कार्यकर्ता लगे हुए हैैं।

आप कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर तहसील में प्रदर्शन किया और अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने बताया कि आय प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यवस्था में सुधार किया जाना बेहद आवश्यक है।

इसके अलावा डोईवाला के लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा में टोल टैक्स में ऋषिकेश वासियों के लिए विशेष रिहायत दिए जाने एवं भल्ला फार्म क्षेत्र में आम के हरे भरे पेड़ों पर बिना अनुमति के चलाई गई आरियों के मुद्दे को लेकर तीन सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया है जिसमें शीघ्र से शीघ्र उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने एवं प्रदर्शनकारियों में समाजसेवी डॉ राजे नेगी, पूर्व प्रधान जयेंद्र रावत, दिनेश कुलियाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सूरत सिंह रौतेला, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, चंद्रमोहन भट्ट, प्रवीण असवाल, मयंक भट्ट, भरत सिंह चैहान, युद्धवीर सिंह सजवान, अंकित नैथानी, शुभम रावत आदि शामिल थे।

वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन करवा कर स्पीकर ने नगर में बंटवाए

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने नववर्ष के उपलक्ष में विशेष वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन करवाया है जिसको आज विभिन्न जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों एवं व्यापारियों ने ऋषिकेश शहर के अंदर अनेक प्रतिष्ठानों में वितरित किए। इस वार्षिक कैलेंडर की खास बात यह है कि इसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध मंदिर, पर्यटक स्थल, राज्य के प्रतीक चिन्ह को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इसके लिए स्थानीय व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधि ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

       विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी के जनसंपर्क अधिकारी राजेश थपलियाल ने कहा है कि वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन जहां वर्ष भर के त्योहारों एवं छुट्टियों को दर्शाता है वही हरिद्वार महाकुंभ, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, महासू मंदिर हनोल, धारी देवी, नैना देवी, गोलू देवता आदि सहित विभिन्न धार्मिक मंदिरों के चित्र कैलेंडर में प्रकाशित किए गए हैं 
       कैलेंडर में तीर्थाटन एवं पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए अनेक पर्यटक स्थलों का प्रकाशन किया गया है । 

उन्होंने कहा है कि वार्षिक कैलेंडर मैं राज्य पुष्प ब्रह्म कमल, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वृक्ष बुरास के चित्र भी आकर्षण का केंद्र है । इसके अलावा  आईएमए देहरादून, एफआरआई देहरादून,  जानकी सेतु ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश, त्रिवेणी घाट में गंगा आरती के चित्र कैलेंडर में चार चांद लगा रहे हैं।  

     साथ ही उत्तराखंड विधानसभा में वर्ष भर में आयोजित कार्यक्रमों, राष्ट्रीय पर्वो, महापुरुषों की जयन्ती के दौरान किए गए कार्यक्रमों का भी उल्लेख इस वार्षिक कैलेंडर में किया गया है।
    कैलेंडर वितरण के अवसर पर सरोज डिमरी, पार्षद शिव कुमार गौतम , पार्षद प्रदीप कोहली , पार्षद ऋषि कांत गुप्ता,  सीमा रानी, राजीव नरसिंभा, संजीव पाल, मनोज कालरा, मनोज राजपूत, सुमित पवार, व्यापार मंडल के नवल कपूर, सौरभ अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, अजय कालरा शिवम टुटेजा , राजेश कुमार, पुष्पा नेगी, उषा जोशी अमित वत्स, सचिन अग्रवाल, मनोज शर्मा ,सिमरन गाबा आदि बड़ी संख्या में  लोग उपस्थित थे ।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.