एसआई विकेंद्र कुमार को मिला विधौली चौकी का प्रभार


देहरादून जिले के सेलाकुई थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकेंद्र को एसएसपी देहरादून ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। वे अब थाना प्रेमनगर के विधौली चौकी का प्रभार संभालेंगे।

देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कई पुलिसकर्मियों को इन दिनों इधर उधर किया। इसी के साथ उन्होंने सेलाकुई थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकेंद्र कुमार को विधौली चौकी का प्रभार सौंपा है। इस दौरान नई जिम्मेदारी मिलने पर विकेंद्र कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था को कायम बनाए रखना की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ अपराधिक गतिविधियों प अंकुश लगाया जाएगा। बताया की आमजन को लेकर काम किया जाएगा।

वे इससे पहले पौड़ी और टिहरी के मुनिकीरेती में तैनात रहे चुके हैं। कैलास गेट चौकी प्रभारी के तौर पर उनका कार्य बेहतर रहा। साथ ही वे लोगों के साथ सामंजस्य बनाने काबिल है।

सेलाकुईः साढ़े तीन लाख की जेवरात के साथ तीन धरे

जिला देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर तीन शातिर जब सामान को बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने शातिरों से साढ़े तीन लाख रूपये के गहने भी बरामद कर लिए है।

दरअसल, सेलाकुई थाना क्षेत्र में तीन शातिरों ने करीब तीन लाख रूपए के गहनों पर हाथ साफ कर लिया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सब इंस्पेक्टर विकेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम शातिरों की तलाश में जुट गई। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम ने आज आरोपियों को पीठ वाली गली ईदगाह के पास से चोरी का सामान बेचने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सब इंस्पेक्टर विकेंद्र कुमार ने आरोपियों की पहचान विक्की कुमार और इकबाल खान दोनों निवासी पीठ वाली गली जमनपुर सेलाकुई और तीसरे साथी शिवा क्षेत्री निवासी प्रगति विहार सेलाकुई के रूप में कराई है। एसआई विकेंद्र कुमार ने बरामद सामान 4 अंगूठी पीली धातु, एक कंठी पीली धातु, एक मंगल सूत्र का लॉकेट पीली धातु, पांच जोड़ी कानो की छोटी बाली पीली धातु, एक गले की चैन पीली धातु, दो नाक की लोंग पीली धातु, पांच जोड़ी पैरो की पायल सफेद धातु के रूप में कराई है।

पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विकेंद्र कुमार, कानि0 संजीत, कानि0 वीर सिंह, कानि0 योगेश सैनी, कानि0 चन्द्रपाल, मनोज कुमार शामिल रहे।