ढालवाला में दो लाख रूपए की चरस के साथ दो अरेस्ट

एसओजी टीम टिहरी ने ढालवाला सुमन पार्क से दो लाख रूपये की चरस बरामद की है। एसओजी टीम ने दो लोगों को भी अरेस्ट किया है। चरस की मात्रा एसओजी टीम के अनुसार एक किलो 900 गा्रम बताई गई है।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में टिहरी गढ़वाल में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने को अभियान जारी है। इसी क्रम में एसओजी की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थान सुमन पार्क ढालवाला से दो तस्करों को 1150 ग्राम व 750 ग्राम ( कुल 1900 ग्राम ) चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसओजी प्रभारी व ढालवाला चैकी इचार्ज आशीष कुमार ने आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय नंदपाल बिष्ट निवासी ग्राम ठांडी, पट्टी गाजना, तहसील धोत्री उत्तरकाशी और 27 वर्षीय कृष्ण चंद्र निवासी उडरी, पोस्ट उडरी तहसील डुंडा, उत्तरकाशी के रूप में कराई है। वहीं, पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, उबेदउल्ला, रामपाल तोमर मौजूद रहे।

एसओजी पुलिस के हत्थे चढ़ा वन्य जीव तस्कर, लाखो में बेचता था गुलदार की खाल

गरूड़ चट्टी के पुल से एसओजी टिहरी की टीम ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गुलदार की खाल के साथ अरेस्ट किया है। मौके पर वन विभाग की टीम ने मुनिकीरेती पुलिस को तहरीर दी और भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधन 2006 में मुकदमा दर्ज कराया।

बता दें टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जनपद में जगह-जगह अवैध नशा के साथ आपराधिक व्यक्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। टिहरी एसओजी की टीम को आज वन्यजीव तस्करी के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची तो 55 वर्षीय प्रकाश पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम भूखंडी, पट्टी तल्ला उदयपुर, थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल को गुलदार की चितकबरा रंग की खाल के साथ गिरफ्तार किया।

एसओजी प्रभारी आशीष कुमार ने खाल की पहचान करने के लिए मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया। डिप्टी रेंजर बलबीर सिंह पंवार व वन दरोगा अनुज उपाध्याय ने गुलदार की खाल होना बताया। साथ ही आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधन 2006 में मुकदमा दर्ज किया हैं। बताया कि गुलदार की उम्र 5 से 6 वर्ष के बीच है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल उबैदुल्ला शामिल रहे।