टीएचडीसी के लिए उपलब्धियों भरा रहा वित्तीय वर्ष

ऋषिकेश।
वरिष्ठ प्रबंधक कॉरपोरेट संचार कपिल प्रसाद दुबे ने बताया कि कॉरपोरेशन ने गुजरात में दो पवन ऊर्जा परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पाटन में 50 मेगावाट और द्वारिका में 63 मेगावाट परियोजनाओं को पूरा कर केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली 63 करोड़ की जेनरेशन बेस्ड इनसेन्टिव प्राप्त करने की पात्रता पूरी कर ली है। अब कॉरपोरेशन की कुल क्षमता 1513 मेगावाट हो गई है।
कॉरपोरेशन ने अंतरिम लाभांश 104.98 करोड़ केंद्र सरकार और 36.91 करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार को दिए हैं। राजस्व वसूली का आंकड़ा 2276 करोड़ तक पहुंच गया है। इसमें पवन ऊर्जा से 23.4 करोड की राजस्व की वसूली शामिल है। पहली बार कॉरपोरेशन ने बाजार से वित्त इकट्ठा करते हुए ई-बिडिंग प्लेटफार्म बांबे स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से बोली लगाई। कॉरपोरेशन ने 300 करोड़ रुपये ग्रीन शू आप्सन के तहत जारी किए लेकिन 600 करोड़ का फंड एकत्र करने में सफलता पाई।
वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि लक्ष्य 4189.12 मिलियन यूनिट का रखा गया था लेकिन कॉरपोरेशन ने 4370.81 मिलियन ऊर्जा का उत्पादन किया। इसमें टिहरी बांध से 3146.25, कोटेश्वर बांध से 1224.56 और विंड पॉवर से 59.4 मिलियन यूनिट ऊर्जा शामिल है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ इरीगेशन एंड पावर की ओर से टिहरी परियोजना को बेस्ट मेनटेंड प्रोजेक्ट, एनटीपीसी राजभाषा शील्ड और मानव संसाधन विकास के लिए एचआर एक्सीड अवार्ड भी दिया गया है।

गुजरात की कंपनी खरीदेगी टीएचडीसी की बिजली

ऋषिकेश।
मंगलवार को बड़ोदरा में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड व गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों ने 63 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट की पावर खरीद के करार पर हस्ताक्षर किये। गौरतलब है कि टीएचडीसी गुजरात के पाटन जिले में 50 मेगावाट विंड पावर के क्षेत्र में कार्य कर रही है। 63 मेगावाट विंड पावर गुजरात के ही द्वारिका जिले में लगाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से उत्पादन होने वाली बिजली की खरीद को लेकर मंगलवार को दोनों कंपनियों ने आपस में समझौता किया।
द्वारिका प्रोजेक्ट से 135 मिलियन यूनिट का वार्षिक उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। टीएचडीसी के महाप्रबंधक अजय माथुर और जीयूवीएनएल के महाप्रबधंक शैलेजा वाछराजानी ने समझौते पत्र में हस्ताक्षर किये। मौके पर टीएचडीसी के उप महाप्रबंधक राजीव ढल, कंपनी सचिव एसक्यू अहमद, जीयूवीएनएल के महाप्रबधंक केपी जांगिड, एएन खंभाटा वीटी पटेल आदि मौजूद थे।