सड़क सुरक्षा कार्यों से संबंधित वार्षिक कार्ययोजना को ससमय पूर्ण किया जाएः सीएस

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा कार्यों से सम्बन्धित वार्षिक कार्ययोजना को ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
मुख्य सचिव ने प्रत्येक जनपद में चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क स्थापित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे बच्चों को यातायात से सम्बन्धित नियमों की जानकारी जीवन के शुरूआती समय से मिलेगी, जिससे बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सकेंगे। उन्होंने बच्चों के पाठ्यक्रम में भी इससे सम्बन्धित अध्यायों को जोड़े जाने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। साथ ही, यातायात नियमों की जागरूकता हेतु लघु फिल्मों और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए।
मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को प्रदेशभर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए। कहा कि सीसीटीवी कैमरे चरणबद्ध तरीके से लगाए जाएंगे, जिसके लिए बजट प्रत्येक वर्ष निर्धारित किए जाएगा। उन्होंने यातायात पुलिस, परिवहन, खनन आदि सभी संबंधित विभागों को एएनपीआर कैमरों के लिए एक एकीकृत कार्ययोजना तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए सभी विभागों को शीघ्र कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल, आईजी एवं निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल एवं विनीत कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

यातायात के नियम बताने सड़क पर उतरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ऋषिकेश।
आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएन नपल्चयाल पुलिस टीम के साथ स्वयं सड़क पर उतरे नजर आए। पुलिस क्प्तान ने दुपहिए वाहन चालकों को हैलमेट का उपयोग करने व वाहन सावधानी से चलाने के लिए कहा। वहीं राहगीरों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों से भी अवगत कराया। मुनिकीरेती लोक निर्माण विभाग तिराहे से शुरू होकर अभियान कैलाशगेट चौकी पर समाप्त हुआ। सीओ नरेन्द्रनगर जीबी पाण्डेय, मुनिकीरेती थाना इंचार्ज रवि कुमार सैनी व यातायात पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएन नपल्चयाल ने दुपहिए वाहन चालकों व राहगीरों को स्वयं पंपलेंट बांटकर यातायात नियमों से अवगत कराया। 103सड़कों पर दुपहिए वाहन दौड़ा रहे युवाओं को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने व वाहन की गति सीमित रखने की सलाह भी दी गई। चौपहिए वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने की नसीहत दी। अभियान के दौरान सड़कों पर वाहनों को बेतरतीब पार्क किए हुए वाहन चालकों की भी जमकर खबर ली गई।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.