आंगनबाड़ी कार्यकताओं की बैठक लेते समय अपर सहायक अभियंता को आया हार्ट अटैक


रूद्रपुर में लोक निर्माण विभाग में तैनात अपर सहायक अभियंता जसवंत सिंह (47) का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। यह उस वक्त हुआ जब वह कोरोना वायरस को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। वह मूल रूप से सिरौली (बरेली) के निवासी थे।

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि अपर सहायक अभियंता जसवंत सिंह रुद्रपुर में तैनात थे। उनकी ड्यूटी कोरोना वायरस के लिए बनाई गई सिटी रिस्पांस टीम के प्रभारी पद पर किच्छा में लगी हुई थी। रविवार को नगरपालिका में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व नगरपालिका कर्मचारियों की कोरोना वायरस से संबधित निर्देशों के लिए बैठक आयोजित की गई थी।

इस दौरान जसवंत सिंह अचेत होकर कुर्सी पर सिर लगाकर बैठे रहे तो बैठक में शामिल लोगों ने सोचा कि थकान के कारण ऐसे बैठे हैं। बैठक खत्म होने के बाद भी वह नहीं उठे। जब उन्हें हिलाया तो वह गिर पड़े। आनन फानन में उन्हें सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

शिवपुरी के पास खाई में गिरा स्कूटर, एक की मौत

स्कूटर में एक पैर फंसने से नहीं कूद पाए, परिजनों में शोक

ऋषिकेश।
रविवार देर रात शिवपुरी के पास स्कूटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक बुजर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात सूरज सिंह चौहान (75) निवासी ग्राम सिलकणी गूलर (दोगी पट्टी) अपने रिश्तेदार भंवर सिंह निवासी चौदहबीघा के साथ स्कूटर से गूलर की ओर निकले।
लेकिन, इस बीच शिवपुरी के पास अचानक स्कूटर अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरा। भंवर सिंह तो छलांग लगाकर बच निकले, लेकिन सूरज सिंह का पैर स्कूटर में फंस जाने के कारण वह स्कूटर समेत सीधे खाई में गिर गए।

103

इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम है। परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं लग रहे हैं। वहीं, शिवपुरी चौकी इंचार्ज राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।