जल पुलिस ने 4 लोगों को डूबने से बचाया

त्रिवेणी घाट पर अलग-अलग समय पर आज जल पुलिस ने 4 लोगों को डूबने से बचाया। इनमें शिवांश गांधी पुत्र अशोक गांधी उम्र 10 वर्ष निवासी महावीर नगर दिल्ली, रौनक चोपड़ा पुत्र अनीश चोपड़ा उम्र 13 वर्ष पता मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली, सरिता पत्नी गोविंद उम्र 48 साल पता मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली है। ये दिल्ली से 16 सदस्य सदस्यों का दल ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर स्नान करने आया था। करीब 11 बजकर 45 मिनट सुबह पर इनके तीन सदस्य अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गये। जिन्हें जल पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया।
वहीं, दीनदयाल पुत्र किशन देव उम्र 32 साल निवासी 491 200 पार्ट 1 मुकुंद नगर मुकुंदपुर दिल्ली को भी त्रिवेणीघाट में बहने से बचाया गया। ये दिल्ली से 6 सदस्यों का दल ऋषिकेश राफ्टिंग कैंपिंग करने आए थे। बचाव दल में जगत सिंह, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, नायक रवि बालिया, आरक्षी हरीश गुसाईं, तेज सिंह, विनोद सेमवाल, जयदीप सिंह, पंकज जखमोला, सुभाष तोमर, अर्जुन सिंह, जगमोहन सिंह शामिल रहे।

मुनिकीरेतीः गुजराती दंपति को जल पुलिस ने गंगा में डूबने से बचाया

तीर्थनगरी में घूमने आए गुजराती दंपति अचानक तपोवन स्थित नीमबीच पर नहाते समय गंगा में बहने लगे। इस दौरान मौके पर जल पुलिस ने स्थानीय गाइड की मदद से दंपति को डूबने से बचा लिया।

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के मुताबिक फर्स्ट फ्लोर, जाला कांप्लेक्स, हेनरी रोड, बड़ोदरा, गुजरात निवासी एक दंपति तपोवन स्थित अलोहा होटल में ठहरे। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी नीमबीच में गंगा में नहाने के लिये उतर गए। इसी बीच अचानक वे गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। उनकी चीख पुकार मचने पर मौके पर मौजूद जल पुलिस ने रिवर गाइड की मदद से दोनों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। उनकी पहचान दीपक शर्मा 30 व उनकी पत्नी शीतल शर्मा के रूप में हुई है।