मोबाइल लूट में दो नाबालिग सहित चार व्यवस्क गिरफ्तार

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि बीते रोज वीरपुर खुर्द, सीमा डेंटल, गली नंबर तीन निवासी उर्मिला देवी पत्नी इंदू कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि देर रात 10.30 बजे उनका बेटा उज्जवल किसी काम से मीरानगर पुलिया के पास से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इसी बीच स्कूटर में सवार कुछ लड़के आए और अचानक बेटे से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसके बाद घर पहुंचकर उनके बेटे ने मोबाइल लूटने की घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बारीकी से खंगाली। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को ऋषिकेश बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में लूटे गए चार मोबाइल भी बरामद किए हैं। कोतवाली के एसएसआई डीपी काला ने आरोपियों की पहचान करण राजपूत उर्फ संजू पुत्र रोहित कुमार निवासी कबीर बस्ती, मिलेरगंज, जिला लुधियाना, पंजाब हाल पता न्यू चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश और भोलू उर्फ विश्वनाथ सिंह पुत्र जीवन कुमार सिंह निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। टीम में एम्स चौकी प्रभारी शिवराम, महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी, कांस्टेबल विकास फोर, सतीश रावत, अमित कुमार शामिल रहे।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर काबीना मंत्री ने लोगों से की निकोटिन छोड़ने की अपील

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरूकता पर जोर देने को कहा है। उन्होंने तम्बाकू, निकोटीन, बीड़ी, सिगरेट के दुष्प्रभाव बताते हुए इसकी जगह सौंफ, इलायची को बेहतर बताया।
कहा कि हर वर्ग और हर उम्र के व्यक्ति के लिए तंबाकू या उससे बने उत्पादों, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन हानिकारक है। खुद इस तरह के उत्पाद बनाने वाली कंपनियां भी इससे होने वाले दुष्परिणामों को भी बताती हैं। उन्होंने कहा कि भारत में तकरीबन 2700 लोग तंबाकू या इससे बनने वाले उत्पादों का सेवन करने से मृत हो जाते हैं। भारत में 50 फ़ीसदी लोग दूसरों के द्वारा बीड़ी सिगरेट के सेवन से निकलने वाले हुए से प्रभावित होते हैं। कहा कि उत्तराखंड में यह संख्या 85 फीसदी है।

कहा कि सरकार ने तंबाकू एवं अन्य तंबाकू उत्पाद जैसे गुटखा, खैनी, जर्दा, तंबाकू वाले मसाले, बीडी, सिगरेट, हुक्का, सिगार ऐसे तमाम उत्पादों को 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए प्रतिबंधित किया है। ने आग्रह करते हुए कहा कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट की जगह इलायची, सौंफ को अपनाएं।
उन्होंने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण की रिपोर्ट का जिक्र किया। बताया कि रिपोर्ट में उत्तराखंड में 33.7 फ़ीसदी लोग तंबाकू, गुटका बीड़ी सिगरेट का सेवन, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 36.9 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 27.5 फ़ीसदी लोग होना बताया है।
उन्होंने तंबाकू या इससे जुड़े कोई भी उत्पाद को नहीं अपनाने का आग्रह किया।

डा. कल्पना सैनी ने राज्यसभा सांसद के लिए दाखिल किया नामांकन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में डॉ कल्पना सैनी राज्यसभा सांसद प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनायें दी।
नामांकन से पूर्व डॉ कल्पना सैनी ने मुख्यमंत्री से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में भेंट की।

इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सांसद नरेश बंसल, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक खजान दास सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर यात्रियों से धोखाधड़ी करने के मामले में ट्रेवल एजेंट और एजेंसी पर मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश पुलिस ने बताया कि सोमवार को संजय कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत निवासी गुणावद थाना सदरपुर जिला धार, मध्य प्रदेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि हरिद्वार में एक एजेंट सुमित कश्यप उन्हें हरकी पैड़ी की पार्किंग में मिला। एजेंट ने बताया कि वह चारधाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग करता है। उन्होंने एजेंट की बातों पर विश्वास कर अपने ग्रुप के 120 लोगों का उससे ऑनलाइन पंजीकरण कराया।
पंजीकरण की एवज में उसने आठ हजार रुपये लेकर एक कागज उन्हें थमा दिया। इसके बाद वे ऋषिकेश में पहुंचे तो चेकिंग बैरियर पर उन्हें रोका गया। यहां पर रजिस्ट्रेशन फर्जी बताकर उन्हें वापस लौटा दिया। जबकि दूसरे मामले में रामअवतार शर्मा पुत्र किशन चंद शर्मा निवासी ग्राम पोस्ट गोमी थाना सिंघानिया, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश ने पुलिस को बताया कि 25 मई को मुरैना से गंगा टूर एंड ट्रेवल्स एबी रोड स्टैंड थाना सिविल लाइन मुरैना, एमपी के जरिए 65 लोगों का एक ग्रुप उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आया था।
ट्रेवल एजेंसी मालिक रामू सिकरवार उर्फ रामेंद्र सिंह पर प्रत्येक यात्री से 10 हजार रुपये किराया लेने का आरोप लगाया। साथ उन्हें रजिस्ट्रेशन का भी भरोसा दिलाया गया। 26 मई को ट्रेवल एजेंट राम निवास धाकड़ एवं शोभन ने बताया की मुरैना में ही चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। बीते रोज एजेंट ने रामेंद्र सिकरवार को व्हाट्सएप से उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भेजा। लेकिन ऋषिकेश में चेकिंग बैरियर पर रजिस्ट्रेशन फर्जी होने पर उन्हें वापस लौटा दिया गया। ट्रेवल एजेंसी पर 6 लाख 40 की रकम ठगने और फर्जी रजिस्ट्रेशन का आरोप लगाया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की ट्रेवल एंजेसी और एजेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है

देहरादून से पंजाबी गायक के मर्डर के आरोप में छह को दबोचा

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ औप पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में देहरादून से 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन लोगों पर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद करने का आरोप है। फिलहाल इन 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए पंजाब ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े लोगों की धरपकड़ के क्रम में पंजाब एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ को इस बात की रिपोर्ट दी थी कि हेमकुंड साहिब यात्रा के नाम पर कुछ ऐसे लोगों ने राज्य में प्रवेश किया है, जिनका ताल्लुक सिद्धू हत्याकांड से हो सकता है। सोमवार को हेमकुंड साहिब यात्रा से 6 संदिग्ध लोग वापस पंजाब की तरफ जा रहे थे। तभी पंजाब एसटीएफ के इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेलनगर नयागांव-पेलियों चौकी पुलिस ने शिमला बाईपास इलाके में घेराबंदी कर एक वाहन को रोका। बताया जा रहा है कि इसमें वह शख्स भी हिरासत में लिया गया है, जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद की थी। इसके साथ ही 5 अन्य लोगों को भी पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है।

फिलहाल पंजाब एसटीएफ टीम पुलिस हिरासत में लिए इन लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं लोकल इंटेलिजेंस आईबी भी मौके में पहुंचकर छानबीन में जुटी है। पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू को सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता था। सिद्धू का पंजाब के मनसा में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने शनिवार को अस्थायी रूप से वापस ले ली या कम कर दी थी।

त्रिवेणी घाट पर गंगा में डूब रहे तीन लोगों को जल पुलिस ने सकुशल बचाया


सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं के भारी संख्या में होने के चलते त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस एवं आपदा राहत दल को विशेष निगरानी के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 70 वर्षीय सुनील बिरारी पुत्र राजाराम बिरारी निवासी थाना देवपुर जिला धुलिया महाराष्ट्र और दो अन्य 24 साल के निशांत जैन पुत्र हरेंद्र जैन निवासी 74 महावीरनगर आगरा रोड जयपुर राजस्थान सहित 21 वर्षीय सूरज शर्मा पुत्र राजेन्द्र शाह शर्मा निवासी 75 महावीर नगर आगरा रोड जयपुर राजस्थान को गंगा की तेज धारा में डूबने से बचाया।

बचाव दल में नायक रवि बालिया, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, विपिन काला, जगमोहन सिंह, शुभाष तोमर, पंकज जखमोला शामिल रहे।

यूपीएससी परीक्षा में भाजपा प्रवक्ता की बेटी दीक्षा ने हासिल की ऑल इंडिया 19वीं रैंक

पिथौरागढ़ की बेटी डॉ दीक्षा जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 19 वीं रैंक हासिल करके देवभूमि का मान बढ़ाया है। डॉ. दीक्षा भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी हैं। दीक्षा हिमालयन अस्पताल से एमबीबीएस कर चुकी हैं। दीक्षा की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित पूरे पिथौरागढ़ जिले में खुशी की लहर है। दीक्षा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

दीक्षा जोशी पिथौरागढ़ जिले की पहली महिला आईएएस है जिसने पूरे देश में 19 वीं रैंक हासिल की है। दीक्षा जोशी ने तीसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीक्षा की इस उपलब्धि से उसके परिवार में खुशी की लहर है। दीक्षा जोशी की यूपीएससी में 19वी रैंक आने पर उनके माता-पिता ने गर्व महसूस करते हुए इसे पूरे ज़िले और उत्तराखंड के लिए खुशी की बात बताया है।

दीक्षा ने प्राथमिक शिक्षा पिथौरागढ़ से हासिल की है। उन्होंने वेल्हम गर्ल्स कॉलेज देहरादून से इंटर की परीक्षा पास की। जिसके बाद दीक्षा ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट से एमबीबीएस की पढ़ाई की। दीक्षा का कहना है कि एमबीबीएस के बाद दून अस्पताल में इंटर्नशिप के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि प्रशासनिक सेवा में जाकर हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है। तब जाकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। सबसे बड़ी बात यह है कि दीक्षा ने बिना किसी कोचिंग के ही खुद से तैयारी कर यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीक्षा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरु अनुपम जैन को दिया है

केदानाथ का स्थलीय निरीक्षण कर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिए आवश्यक निर्देश

जनपद में एक दिवसीय भ्रमण पर पहुँचे पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगणा ने केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े खच्चरों के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं घोडे़ खच्चर संचालको से घोड़े खच्चरों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होनें यात्रा मार्ग में घोड़े खच्चरों के पानी, रखरखाव की उचित व्यवस्था करने एवं जानवरों के साथ क्रूरता न करने के निर्देश घोड़े खच्चर संचालकों एवं हॉकरों को दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर संचालित घोडा खच्चरों में से पचास फीसदी का संचालन ही एक दिन में करने के निर्देश दिए, उन्होंने हराहाल में घोड़े खच्चरों को एक दिन का आराम देने के निर्देश दिए। किसी भी दशा में घोड़े खच्चरों से डबल चक्कर न लगाये जाय, इसके लिये उन्होने पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरुद्व नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

उन्होनें घोड़ा पड़ाव में घोडे खच्चरों के रहने के लिए शेड तैयार करने के हेतु उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही चिकित्सकों के लिए सोनप्रयाग एंव गौरीकुण्ड में आवास व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये। मा0 मंत्री द्वारा घोड़े खच्चर यूनियन के अध्यक्ष से वार्ता करते हुए कहा कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े खच्चरों का ध्यान रखने को कहा गया। उन्होनें यह भी कहा कि यदि किसी मालिक एवं हॉकर द्वारा घोड़े खच्चर की देख-भाल ठीक ढंग से नही की जाती है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाये, इसके लिये उन्होनें सभी के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होनें यह भी निर्देश दिये है कि यदि किसी घोड़े खच्चर की मृत्यु हो जाती है तो सुलभ द्वारा उसको दफनाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, सचिव पशुपालन, सहकारिता, डेयरी डॉ बी.बी.आर.सी. पुरुषोतम, अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेन्द्र वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशीष रावत, पुलिस उपाधीक्षक सोनप्रयाग योगेन्द्र गुसांई, गुप्तकाशी विमल रावत, घोडे खच्चर यूनियन के पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अब 31 मई के बजाए 30 जून तक जमा करा सकेंगे अपात्र राशन कार्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार “अपात्र को ना- पात्र को हां“ अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने की समयावधि 31 मई, 2022 से बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दी गई है।

यह जानकारी देते हुए आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति, सचिन कुर्वे ने बताया कि वर्तमान में अपात्र को ना पात्र को हां अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने हेतु 31 मई, 2022 तक का समय निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर दिनांक 30 जून 2022 कर दिया गया है।

कांग्रेस संगठनात्मक चुनावः बूथ अध्यक्ष के बाद अब ब्लॉक अध्यक्षों का किया जाएगा चयन

श्यामपुर में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के मद्देनज़र ब्लॉक कांग्रेस श्यामपुर के ब्लॉक चुनाव अधिकारी माधव अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।

ब्लॉक चुनाव अधिकारी माधव अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत आज श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव के लिये सर्वसम्मति से नाम लिये और निर्वाचन की घोषित करने की कार्यावाही को पूर्ण किया। माधव अग्रवाल ने बताया कि इसके पश्चात द्वितीय चरण में ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का चुनाव होगा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसके तहत इसमें चुनाव किये जा रहे हैं और आज रायवाला कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के बूथ अध्यक्षों, बूथ डेलीगेटों व ज़िला सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया और जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष सहित ब्लॉक कार्याकारिणी का चुनाव किया जायेगा।

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, कांता प्रसाद कंडवाल, उपप्रधान रोहित नेगी, रतनदेव देव रयाल, रमेश रांगढ, पुरुषोत्तम रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष व्यास, गब्बर कैन्तुरा, धर्मपाल जेठुडी, राकेश सिंह, निर्मल रांगढ, अरुण, नवीन दैसवाल, बलदेव नेगी, प्रीतम आदि मौजूद रहे।