पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस के मुताबिक पशुलोक विस्थापित कॉलोनी निवासी अमरिंदर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया की हाईडिल गेट के पास उनकी आशीर्वाद टेलीकॉम के नाम से मोबाइल शॉप है। शॉप की टीन उखाड़कर चोरों ने नए व पुराने मोबाइल और नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल स्थित लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से दो युवक गिरफ्तार किए। कोतवाल रवि सैनी ने उनकी पहचान विमल पुत्र रमेश और पन्नू पुत्र मुनेश निवासी लेबर कॉलोनी, आईडीपीएल के रूप में कराई है।

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस की बैठक, यातायात व्यवस्था सहित कई विषयों पर हुई वार्ता

कोतवाली पुलिस ने होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ऋषिकेश के व्यापारिक, राजनीतिक और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

कोतवाल रवि कुमार सैनी ने तीर्थनगरी ऋषिकेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए लोगों से किराएदारों, घरेलू नौकरों और आसपास रहने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन कराने में सहयोग की अपील की। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर की यातायात व्यवस्था को चाकचौबंद करने संबंधी सुझाव भी दिए। इस पर पुलिस ने जल्द नया ट्रैफिक प्लान तैयार करने का आश्वासन दिया।

मौके पर व्यापार संगठन अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल, प्रतीक कालिया, हरीश गावड़ी, हितेंद्र पंवार, संजय पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी, शकुंतला शर्मा, विवेक आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस ने पराजय की समीक्षा की, बोले मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की पराजय को लेकर समीक्षा बैठक व आभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर समीक्षा हुई, हार के कारणों पर विचार विमर्श हुआ। समीक्षा बैठक में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनाव में निस्वार्थ होकर कार्य करने के लिए उनका आभार जताया। रमोला ने कहा कि कांग्रेस में सदैव जनहित मुद्दों पर संघर्ष किया है आगे भी करती रहेगी। अब नगर निगम के चुनाव होने हैं, 2 साल बाद लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करेंगे। रमोला ने बताया कि हमने ऋषिकेश के जनहित मुद्दों को उठाकर चुनाव लड़ा, कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से कोई कमी नही छोड़ी व पूरी मेहनत की, परन्तु हम जनता के बीच अपनी जगह नहीं बना पाये हम पूरी ताक़त से विधानसभा ऋषिकेश में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार हैं , हम ऋषिकेश में जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे और सत्ता पक्ष को विकास कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन होना निश्चित था परंतु कांग्रेस में ही कुछ ऊँचे पदों पर बैठे पदाधिकारियों ने भीतरघात किया, जिस कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई, सजवाण ने कहा कि ऊँचे पदों पर बैठे जो पूरे चुनाव में ग़ायब रहे ग़द्दार पदाधिकारियों का पार्टी स्तर व सामाजिक स्तर पर बहिष्कार होना चाहिये। संगठन का पुनर्निर्माण होगा जो कमियां है उसमें सुधार होगा, पार्टी संघर्ष जारी रखेगी।

बैठक में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, राकेश सिंह मिंया, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, पार्षद गरविन्दर सिंह,पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद शंकुतला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, मुकेश जाटव, अमित पाल, डॉ बी एन तिवारी, राज कुमार तलवार, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, संजय गुप्ता, पूर्व सभासद राम कुमार संगर, पूर्व सभासद राहुल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, संजय नागपाल, विजय पाल रावत, मनोज गुसाईं, संजय शर्मा, ऋषि पोसवाल, यश अरोरा, विनय चौहान, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, पंकज गुप्ता, राजेश, सौरभ वर्मा, ईमरान सैफी आदि मौजूद रहे।

वयोवृद्ध विधायक बंशीधर को मिला प्रोटेम स्पीकर का दायित्व

उत्तराखंड की पांचवी नवगठित विधानसभा को भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत के रूप में प्रोटेम स्पीकर मिलने जा रहा है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) द्वारा कालाढूंगी विधानसभा से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को नई सरकार में विधानसभा द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन ना होने तक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।
अनुच्छेद 180(1) के तहत राज्यपाल द्वारा भाजपा के सातवीं बार के विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है जिसके लिए राज्यपाल द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। कुछ दिनों में प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। आपको बता दें कि अनुच्छेद 188 के तहत प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाती है। बंशीधर भगत उत्तराखंड राज्य के छठवें प्रोटेम स्पीकर होंगे, इससे पूर्व 2017 में स्वर्गीय हरबंस कपूर द्वारा पांचवें प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली गई थी।
बताते चलें कि जब तक नई विधानसभा द्वारा नए अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं कर लिया जाता, तब तक विधानसभा के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद-180(1) के अनुसार राज्यपाल द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति की जाती है। इसके साथ ही संविधान के अनुच्छेद-188 के प्राविधान के अनुसार नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में स्थान ग्रहण करने से पूर्व राज्यपाल या उनके द्वारा इस निमित्त नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेना आवश्यक होता है।
बंशीधर भगत अब तक सात बार विधायक बन चुके हैं। वर्ष 1991 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में नैनीताल से विधायक बने। फिर 1993 व 1996 में तीसरी बार नैनीताल के विधायक बने। इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री, पर्वतीय विकास मंत्री, वन राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद वह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे।वर्ष 2007 में हल्द्वानी विधानसभा से वह चौथी बार विधायक बने। उत्तराखंड सरकार में उन्हें वन और परिवहन मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2012 में परीसिमन कालाढूंगी विधानसभा से उन्होंने फिर विजय प्राप्त की। फिर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में छठी जीत दर्ज की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उन्होंने सातवी बार कालाढूंगी से इस बार भी जीत दर्ज की है।

पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सांसद

उत्तराखंड बीजेपी के तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संसद भवन में मुलाक़ात की।

आपको बता दें चार राज्यों में बीजेपी की हुई बंपर जीत पर सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी और इसे प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के किए गए कार्यों की जीत बताया।

बच्चों ने सीएम के साथ मनाया फूलदेई त्योहार

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में बच्चों के साथ उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मनाया। धामी ने प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले फूलदेई पर्व की प्रदेशवादियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की।

फूलदेई लोकपर्व पर धामी ने ईश्वर से कामना की कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए। इस अवसर पर आए बच्चों को उपहार भेंट किये। शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास करने होंगें।

चुनाव में मुझे हर वर्ग का समर्थन मिला, तभी चौथी बार बम्पर वोटों से मिली जीतः प्रेमचंद

भाजपा प्रत्याशी व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव में भीतरघात करने वालों के लिए कहा कि ऐसे लोगों का भगवान भला करें। उनके लिए उन्होंने एक लाइन का प्रयोग भी किया, जो बुरी नजर वाले तेरा भी भला रही।

उन्होंने विरोधियों को लेकर कहा कि हमारी जनता बहुत ही जागरूक है, इसलिए विपक्षियों और अन्य दलों को सकारात्मक राजनीति करना चाहिए। तथ्यात्मक मुद्दों के साथ चुनाव में जाना चाहिए। मगर अफसोस की विपक्ष के साथी ऐसा नहीं करते, पांच साल गायब रहते है, एकाएक सक्रिय होकर क्षेत्रवाद, जातिवाद, शराब, धनलोभ और अनैतिक रूप से चुनाव लड़ते हैं, जो कि गलत है।

आगे उन्होंने कहा कि हर वर्ग का मुझे चुनाव में समर्थन मिला। मेरे लिए जनता ही मेरी भगवान है। इसके अलावा मेरे लिए देवतातुल्य कार्यकर्ता विपक्षियों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे। ऐसे कार्यकर्ता पार्टी के सिंबल होते है।

मांझे की चपेट में आकर चील चोटिल, हायर सेंटर भेजा

ऋषिकेश के खदरी में पतंग के मांझे में चील फंस गई और पेड़ से लटक गई। वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने घायल पक्षी को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा और उसका मांझा हटाया। चील को वन विभाग की मदद से रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।

ऋषिकेश की ग्राम सभा खदरी के वार्ड छह निवासी पंडित हरिभजन पांडेय के आंगन में पेड़ पर एक चील मांझे में फंस गई। सूचना पर वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान मौके पर पहुंचे और चील का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस मौके पर वनकर्मी मनोज कुमार, हिमांशु पांडेय, प्रियंका रिंगोला, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ नागरिकों ने होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन, स्पीकर को किया सम्मानित

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। मौके पर चौथी बार विजयी हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का वरिष्ठ नागरिकों ने अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर बधाई दी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जितना सौभाग्य की बात है इस जीत में उन्हें प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वह सदैव बुजुर्गों का दिल से सम्मान करते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हमारी सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व संपूर्ण जनता एवं समाज के लिए मंगलमय हो। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देते हैं। कहा कि अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं जिसमें जीत एवं हार एक विषय है लेकिन अब हमें सभी मतभेदों एवं मन भेदों को छोड़कर एकजुट होकर क्षेत्र के विकास एवं समाज की सेवा के लिए कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक डीडी तिवारी, अध्यक्ष ब्रह्म कुमार, महासचिव नरेश भारद्वाज, डॉ एस डी उनियाल, एम्स में कार्डियोलॉजी के एचओडी डॉ वरुण, ट्रामा सेंटर के एचडी डा मधुर उनियाल, सर्जन डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ विनीता पुरी, डॉ रितु प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, सचिव नरेश गर्ग, संरक्षक सत्येंद्र शर्मा, संजय शास्त्री आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी कांग्रेसः जयेंद्र

ऋषिकेश विधानसभा के विस्थापित क्षेत्र निर्मल आमबाग में कांग्रेस द्वारा आभार व समीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय पर विचार विमर्श किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा सहित उत्तराखंड की जनता द्वारा दिये गए जनादेश का विनम्रता पूर्वक सम्मान करते है। लोकतंत्र में जनता का मत सर्वाेपरि है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया, लेकिन हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए। रमोला ने बैठक में सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य के लिए कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजेंद्र गुलियाल ने दिन रात एक कर मेहनत करने वाले अपने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि वह चुनाव मजबूती से लड़े हैं टिकट वितरण होने के कम समय में ही कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में कसर नही छोड़ी। विस्थापित क्षेत्र के लोगों ने उन्हें हमेशा की तरह भरपूर प्यार दिया है।

कार्यक्रम में बिजेन्द्र गुलियाल, हरि सिंह भंडारी, गुड्डी पोखरियाल, मिली सजवाण, गंभीर गुलियाल, मनीष मैठाणी, धर्मेंद्र गुलियाल, आशीष रतूड़ी, अमित राय, शशी रावत, अंजना रमोला, गुड्डी राणा, जगदम्बा रतूड़ी, अनुष्का गुलियाल, बलवीर रावत, विजयपाल सजवाण, सत्वाल सिंह तड़ियाल, कुंवर सिंह तड़ियाल, गौरव जोशी, अनमोल तड़ियाल, अखिलेश पडियार, हिमांशु नौटियाल, लकी चौहान, प्रेम लाल मैठाणी, भगवान सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.