रेटिनोपैथी की जांच डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद

मधुमेह (डायबिटीज) के ज्यादातर मरीजों में रेटिनोपैथी की आखिरी स्टेज आने तक भी पता नहीं चलता और तब तक उचित इलाज की संभावना भी कम रह जाती है। बीमारी फैलने की रफ्तार तेज हो सकती है, इसलिए रेटिनल रोग का ध्यान रखने के लिए मधुमेह रोगियों की नियमित जांच होती रहनी चाहिए। एचसीएफआई के प्रेसीडेंट और आईएमए के मानद महासचिव पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि आखों, दिल के रोगों, छोटी रक्त शिराओं के क्षतिग्रस्त होने के बेहद शुरुआती संकेत अन्य लक्षणों के नजर आने से पहले ही देती हैं।
रेटिनोपैथी वाले मधुमेह रोगियों की इस रोग के बिना वाले लोगों की तुलना में अगले बारह सालों में मौत होने की संभावना होती है। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबोर्न व नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के अध्ययनों के मुताबिक, इस रोग से जो लोग पीड़ित नहीं है, उनकी तुलना में रेटिनोपैथी वाले रोगियों की दिल की बीमारी से मौत होने की संभावना करीब दोगुनी होती है।
आंखों में बदलाव से पीड़ितों को यह चेतावनी मिल सकती है कि उनकी रक्त धमनियों को क्षति पहुंच रही है और उनके लोअर कोलेस्ट्रॉल और लोअर ब्लडप्रेशर पर असर हो रहा है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस बीमारी से रहित रोगियों की तुलना में रेटिनोपैथी वाले रोगियों को दिल के दौरे स्ट्रोक, रिव्सकुलराइजेशन व दिल के रोग से मौत होने की आशंका ज्यादा रहती है।

भुगतान न होने पर ठेकेदारों का पुर्नवास कार्यालय में प्रदर्शन

107

ऋषिकेश।
निर्माण कार्य का बकाया भुगतान न मिलने पर ठेकेदार महासंघ ने पुनर्वास कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शनिवार को ठेकेदारों ने कार्यालय में तालाबंदी कर चेताया कि जल्द ही बकाया धनराशि नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन होगा।
शनिवार को राजकीय ठेकेदार महासंघ के लोग बैराज स्थित पुनर्वास कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने कार्यालय में तालाबंदी कर नारेबाजी की। महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2013 के जून में आई आपदा से पुनर्वास विस्थापित क्षेत्र के आमबाग में सब तबाह हो गया। जिस पर विभाग ने क्षेत्र में आपदा कार्य करवाये, विभाग के कार्य को किए दो साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक ठेकेदारों का 2 करोड़ 41 लाख रूपए का बकाया भुगतान नहीं किया है। जिसकी मांग ठेकेदार लगातार विभाग से करते आ रहे हैं। हर बार बजट का रोना रोया जा रहा है। जबकि शासन से योजना का धन आवंटित कर दिया गया है।
ज्योति सजवाण का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से पिछले दो सालों से ठेकेदारों का बकाया नहीं दिया जा रहा है। जिससे गुस्साएं ठेकेदारों में विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। विभागीय अधिकारी कमीशनखोरी की नियत से बेवजह ठेकेदारों को परेशान कर रहे हैं। कहा कि जल्द ही ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। तालाबंदी करने वालों में रमन रांगड़, गिरीश चंद्र सौंठा, नरेश बिष्ट, गंभीर सिंह राणा, मनोज रावत, देव सिंह दुमोगा, शूरवीर सिंह रावत, विजयपाल सिंह, होशियार सिंह, राजन रांगड़, राजीव भट्ट, अनिल रावत, गिरवर सिंह राणा, सुनील रावत, विजय पंवार, भगवती रतूड़ी, अजय नेगी, सुरेश खरोला आदि उपस्थित रहे।

कावंड यात्रा के चलते फीस जमा कराने की तिथि बढाई

ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज में कांवड़ यात्रा के चलते शनिवार को अवकाश रहा। सोमवार को भी कॉलेज बंद रहेगा। इसके मद्देनजर वेटिंग लिस्ट में चयनित छात्रों को फीस जमा कराने के लिए 2 अगस्त (मंगलवार) तक का समय दिया गया है।
जिला प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थाओं में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दो दिवसीय अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को कॉलेज जिला प्रशासन के आदेश पर बंद रहा; सोमवार को भी अवकाश कांवड यात्रा के चलते अवकाश रहेगा।
प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने बताया कि शनिवार को फीस जमा कराने की अंतिम तिथि थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण अवकाश रहा। अब मंगलवार को कॉलेज खुलेगा, जिन छात्रों ने फीस जमा नहीं करायी है। 2 अगस्त तक अपनी फीस कॉलेज कांउटर में जमा करा दें।

समर्थन देने आये विधायक पर अभद्रता का आरोप

IMG-20160730-WA0078

कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के धरने को विधायक ऋषिकेश ने दिया समर्थन
मांगों के समर्थन में सीएम का घेराव करने पर साथ देने का वादा किया
ऋषिकेश।
कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के धरने को विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया है। विधायक ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को गरीब बेघरों को पट्टे आवंटित कराने की मांग को लेकर एक पत्र भी भेजा है। वहीं, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने समर्थन देने आये विधायक पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस बेघर जन प्रकोष्ठ के धरने को विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया। विधायक ने कहा कि भूमि आंवटित करने का दायित्व प्रदेश सरकार के पास है। उन्होंने दो वर्ष से आंदोलन कर रहे लोगों को मुख्यमंत्री के घेराव का सुझाव भी दिया। कहा कि मांगो के समर्थन में सीएम का घेराव किया जाता है तो वह कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने को तैयार है। उन्होंने बेघरों को 180 वर्गगज भूमि आंवटित कराने को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत को पत्र भी भेजा। समर्थन देन आये विधायक के साथ दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
वहीं, कांग्रेस गरीब बेघर प्रकोष्ठ का धरना 46वें दिन भी जारी रहा। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजयपाल सिंह रावत ने आरोप लगाया कि विधायक ने धरने का पहले तो समर्थन दिया, फिर अपना आवास घेरे जाने पर खरी-खोटी सुनाई। माइक छीनने व बैनर को फाड़ने का आरोप भी लगाया। विजयपाल रावत ने आरोप लगाया कि विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देने की बजाय धमकाने ज्यादा आये थे। उन्होंने विधायक पद के अनुरुप व्यवहार नही करने का आरोप भी लगाया।

रामविलास ऋषिकेश मंडी समिति के अध्यक्ष

ऋषिकेश।
रामविलास रावत को मंडी समिति ऋषिकेश का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। शनिवार को ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर मिठाई बांटी।
शुक्रवार को कृषि एवं विपणन अनुभाग ने राम विलास रावत को ऋषिकेश मंडी समिति अध्यक्ष पर मनोनित किया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि रामविलास रावत जूझारू व कर्मठ कांग्रेस नेता हैं। उन्हें मंडी समिति की जिम्मेदारी दिया जाना सरकार का अच्छा कदम है। उनके कार्यकाल में मंडी के कार्य व्यवस्थित होंगे। इसके अलावा शासन ने मंडी समिति में पांच लोगों को भी सदस्य बनाया है।
इनमें उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सेमवाल, सदस्य प्रेम किशोर जुगरान, बर्फ सिंह पोखरियाल, राव मुशरफ अली, गंभीर सिंह गुलियाल शामिल हैं। हर्ष जताने वालों में विधानसभा अध्यक्ष दीपक धमांदा, विक्रम सिंह रावत, राजेश शाह, अजय राजभर, कुंवर सिंह यादव, सावित्री थापा आदि उपस्थित रहे।

अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई के बाद कंपनियों में मची खलबली

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
नगर पालिका ऋषिकेश की अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई का असर दिखने लगा है। होर्डिंग्स कंपनियों ने नगर पालिका से पैसा जमा कराने के लिए समय मांगा है।
अवैध होर्डिंग्स पर नगर पालिका ऋषिकेश हरकत में आया है। पालिका को लाखों का चूना लगा रही होर्डिंग्स कंपनियों ने नोटिस को हल्के में लिया। शुक्रवार से जब पालिका ने अवैध होर्डिंग्स हटाने शुरू किए तो कंपनियों में खलबली मच गई। होर्डिंग्स कंपनियों ने पालिका प्रशासन से पैसा जमा कराने को लेकर समय मांगा है। नगर की एक कंपनी ने तो पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये भी जमा कर दिए हैं। अन्य कंपनियां भी पैसा जमा कराने की बात कहकर कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि पालिका प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार नगर पालिका ऋषिकेश क्षेत्र में 81 होर्डिंग्स बिना अनुमति के लगे हैं। पालिका प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट अपर आयुक्त गढ़वाल को भी सौंपी है। मार्केट रेट के अनुसार इन होर्डिंग्स से कंपनियां तो मालामाल हो रही हैं, लेकिन पालिका को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं अपर आयुक्त गढ़वाल हरक सिंह रावत अवैध होर्डिंग्स को लेकर होने वाली कार्रवाई का फीड बैक लेते हैं। उन्होंने होर्डिंग्स से ऋषिकेश पालिका की आय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने अवैध होर्डिंग्स को हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

आधुनिक भारत निर्माण में राजीव की भूमिका: किशोर उपाध्याय

106

रुद्रप्रयाग।
युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं की बदौलत ही कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबिज होगी। राज्य में साठ फीसदी युवा हैं, जो सत्ता की तस्वीर बदलते हैं। युवाओं की सोच कांग्रेस से जुड़ी है, जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। यह बात गुप्तकाशी में यूथ कांग्रेस की ओर से आयोजित ”हम में है राजीव“ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कही।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का आधुनिक भारत निर्माण में अहम योगदान रहा है। उन्होंने हमेशा देश और समाज के बारे सोचा। उनके मन में यही टीस रहती थी कि वे दश का विकास करें। वे आईटी सेक्टर, स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रंाति लाए और शिक्षा के लिए मिशन तैयार किया। आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे स्वर्गीय राजीव गांधी की सोच को जनता तक पहुंचाएं। कहा कि विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी। उपाध्याय ने कहा कि कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की उपलब्धियांे तथा जनउपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें, ताकि सूबे का कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित ना रहे।
कहा कि केन्द्र सरकार के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश की उपेक्षा हो रही है। जिस कारण केदारघाटी में आपदा के बाद छूटे हुए पुनर्निर्माण कार्य परवान नहीं चढ़ पा रहे हैं। यदि केन्द्र सरकार आपदा प्रभावित केदारघाटी को पूर्व में स्वीकृत साढ़े सात हजार करोड़ का शेष भुगतान करती तो केदारघाटी में छूटे हुए कार्यों को तेजी से किया जाता। उन्होंने सेमी-भैंसारी के प्रभावितों की मदद के लिए सरकार से बात किये जाने का आश्वासन दिया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का धरातलीय क्रियान्वन होना चाहिए, ताकि इसका सभी लोगों को लाभ प्राप्त हो। इसके लिये हर कार्यकर्ता युद्धस्तर पर जुट जाये। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 21वीें सदी के भारत निर्माण की बात कही थी। 25 साल पहले सबसे पहले युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे, जिन्होंने देश के युवाओं के लिए अच्छे भविष्य निर्माण की नींव रखी। उनकी ही बदौलत आज युवा पंचायतों से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग में रोजगार पा रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरबीर सिंह सजवाण ने कहा कि प्रदेश के सीएम हरीश रावत के दिशा-निर्देशन में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप थपलियाल ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद जिस तरह के हालात थे, उससे कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि आगामी बीस वर्षों तक केदारनाथ तथा केदारघाटी की तस्वीर नहीं सुधर जायेगी। मगर आज प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच के कारण केदारनाथ यात्रा निर्वाध रूप से चल रही है। अध्यापक विहीन विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति की गयी है।
जनसभा से पहले सुमंत तिवाड़ी के समर्थन में सैकड़ो युवाओं ने बाइक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के पक्ष में नारेबाजी भी की। इस अवसर पर पूर्व दर्जाधारी राजेन्द्र भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवाण, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महिला श्रीमती कुब्जा धर्म्वाण, पृथ्वीपाल सिंह, केशव तिवाड़ी, गणश तिवाड़ी, शशि सेमवाल, श्रीनिवास पोस्ती, बीरेन्द्र सिंह असवाल, प्रेम सिंह नेगी, कुलदीप कंडारी, डॉ योगम्बर सिंह नेगी, संगीता नेगी, विमल चन्द्र शुक्ला, प्रदीप सिंह राणा, हरि प्रसाद, मोहन बिष्ट, विनोद राणा, पंडित संजय भटृ, सुमन नेगी, सुकुमाल सजवाण, लखपत सिंह राणा, संदीप भटृ, रणजीत रावत समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

उधम सिंह काम्बोज का बलिदान दिवस मनाया

105

देहरादून।
शिरोमणी शहीद उधम सिंह काम्बोज के 77वें बलिदान दिवस प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने उनके चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। अग्रवाल ने कहा कि आजादी के उन परवानों, दीवानों के साहस एवं दृढ इच्छाशक्ति को कभी नही भूलना चाहिए, जिन्होने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए हमें आजादी दी है। उन्होने कहा कि हमारी नई पीढी को हमारे शहीदों से प्रेरणा लेते हुए उनकी जो विरासत हमें मिली है तथा उसको आगे बढाने का कार्य करना है, जिससे देश प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करना है तथा उन्होने जो सपना देखा था उनके सपनों का पूरा करना है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों के सम्मान में कभी पीछे नही है तथा शहीद परिवारों के समस्याओं को दूर करने के लिए बचनबद्ध है। इस अवसर पर राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने शहीद उधम सिंह कम्बोज को श्रद्वासुमन अर्पित किये। उन्होंने शहीद उधम सिंह को एक महान नायक बताया, कहा कि भारत की आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। उन्होने कहा कि काम्बोज समुदाय ओबीसी में आता है तथा उन्होनें सरकार से ओबीसी बच्चों को मिलने वाले प्रमाण पत्र की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करायी है तथा आय प्रमाण पत्र के लिए 12 हजार वार्षिक आय के स्थान पर वार्षिक आय 44500 रुपये की गई है।
इस अवसर पर कागेंस पार्टी के महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, महानगर अध्यक्ष भाजपा उमेश अग्रवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुक खेम सिंह पाल, दून काम्बोज सभा के अध्यक्ष मदन काम्बोज, केेजी बहल, उपेन्द्र सिंह, कैलाश चन्द्र कम्बोज, पूर्व प्रधान मोथरोवाला मामचन्द, प्रधान केवलाकला खुर्द हरीप्रसाद भट्ट, प्रधान मोहब्बेवाला वीरेन्द्र कुमार, प्रधान बंजारावाला घनीमाला, योगमाया, टीपी तिवारी सहित कम्बोज समुदाय के लोग एवं कई जनप्रतिनिथि उपथित थे।

बीन नदी में फंसे वाहन, पुलिस ने की कड़ी मशक्कत

104

ऋषिकेश।
ऋषिकेश से चीला होकर हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर बीन नदी के ऊफान में एक बार फिर कई वाहन फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी में फंसे वाहनों को बाहर निकाला। इस दौरान एक बस नदी में बहने से बाल-बाल बची, इस बस में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को देखते हुए इन दिनों ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में भारी भीड़ जुटी है। ऋषिकेश हरिद्वार के बीच वाहनों का दबाव भी अधिक बढ़ गया है, जिससे कुछ ट्रैफिक को चीला मार्ग पर डायवर्ट किया गया हैं। लगातार बारिश के कारण शनिवार की सुबह एक बार फिर से बीन नदी में उफान आ गया। सुबह करीब 9 बजे यहां से गुजर रहे करीब एक दर्जन वहां नदी में फंस गए। इस दौरान हरिद्वार से ऋषिकेश की और आ रही एक बस तेज बहाव में रपट भी गई। जिससे बस में सवार कांवड़ यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ आगे तक अनियंत्रित होने के बाद बस रुक गई। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बहार निकल गया। पुलिस ने यहां फंसे वाहनों को किसी तरह बहार निकला। अब नदी में पानी काम होने के बाद फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.