काबीना मंत्री ने टनकपुर में मांगे पुष्कर धामी के लिए वोट

चंपावत उप चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जबकि नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के लिए वोट मांगे। इस दौरान सभी वर्ग के वोटरों का उन्हें समर्थन भी मिला।

आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत रेलवे बस्ती वार्ड संख्या चार टनकपुर से की। यहां भारी बारिश के बावजूद मंत्री अग्रवाल जनता के बीच डोर टू डोर प्रचार को पहुंचे। उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को युवा आदर्श बताते हुए समर्थन मांगा। इस दौरान लोगों ने अपना समर्थन भी मौके पर दिया। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष अनिता देवेंद्र सिंह, असफाक, रबदीन, वकील अंसारी, जमीर अहमद, करन सिंह, सुनील वाल्मीकी आदि उपस्थित रहे।

वहीं, बूथ संख्या 117 ग्राम सभा मनिहारकोट में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नुक्कड़सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है और जो कहेगी। उसे करके दिखायेगी। कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करती है। कहा कि उत्तराखंड को आज युवा मुख्यमंत्री धामी की जरूरत है, खटीमा की जनता से यह मौका छूट गया। मगर, चंपावत की जनता के पास अब सुनहरा अवसर है। उन्होंने चंपावत की धरती को नमन करते हुए कहा कि चंपावत प्रदेश का इतिहास रचने जा रहा है। आने वाली तीन जून को प्रदेश का मुख्यि चंपावत की धरती से होगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अमजद हुसैन, शाहिद अली, मौलाना असलम कादरी, फरवरूदीन, जमीर भाई, चैयरमैन विपिन कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

उधर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बूथ संख्या 114, ग्रामसभा सैलानीगोट में बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खटीमा से हार के बावजूद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पुष्कर धामी को पुनः मुख्यमंत्री बनाया। पुष्कर धामी में काम करने की काबलियत है, वह दूरदृष्टि वाले नेता है। कहा कि युवा और पहाड़ी क्षेत्र से होने के नाते उन्हें यहां के हर दर्द के मरहम का इलाज मालूम है। उन्होंने कहा कि चंपावत की इस पावन धरती को ऐसे युवा मुख्यमंत्री को चुनकर विधानसभा में भेजना है, जिससे पुष्कर धामी पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर राज्य के विकास को तीव्र गति से चला सकें। इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान दिवस के दिन वोट पुष्कर सिंह धामी को देने की अपील की गई।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान पूनम चंद, बूथ अध्यक्ष जितेंद्र चंद, विपिन, महिला मोर्चा उपाध्यक्षा शारदा कापड़ी, हरीश हैसियत, बसंत जोशी, प्रकाश पांडेय, शाहूजी, सुनील आदि भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.