चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी

-बहन से अवैध रिश्ते को लेकर 5 अप्रैल को की थी एक युवक की हत्या

ऋषिकेश।
रविवार को लक्ष्मणझूला पुलिस के अधीन गरुड़चट्टी बैरियर पर पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी। नीलकंठ मंदिर की ओर जा रही कार संख्या डीएल 2 सीएस-2778 मारुति 800 को पुलिस ने रोका। कार में दो लोग सवार थे। कार रुकने पर चालक के पास बैठे व्यक्ति ने दरवाजा खोलकर दौड़ लगानी शुरू कर दी। इस पर पुलिस जवानों ने पीछाकर कर उसे पकड़ लिया। युवक की पहचान अमलेश पुत्र राज कुमार निवासी थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। भागने का कारण पूछने पर अमलेश ने पांच अप्रैल को अपने ही मोहल्ले के युवक बंटी पुत्र श्रीचंद की गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा कर दिया। इसपर पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया और लक्ष्मणझूला थाने में ले आई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि बंटी के उसकी बहन से दो वर्षों से अवैध संबंध थे। कई बार समझाने और परिवार के ऐतराज के बाद भी बंटी नहीं माना। इसपर उन्होंने बहन की शादी कर दी लेकिन बंटी शादी के 15 दिन बाद ही ससुराल से उनकी बहन को लेकर आ गया। इसको लेकर परिवार के सदस्य बेहद नाराज थे। घटनाक्रम का खुलासा करते हुए अमलेश ने बताया कि उसने (अमलेश), छोटे भाई विकलेश, अश्वनी और पिता राजकुमार ने एक राय होकर पांच अप्रैल को बंटी की गोली मारकर हत्या कर दी। तब से सभी फरार चल रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने उस पर मारपीट के दो मुकदमे और एक गुंडा एक्ट की कार्रवाई चलने के बारे में भी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पूर्व में थाना झिंझाना द्वारा अभियुक्तों की लोकेशन ऋषिकेश और लक्ष्मणझूला के आसपास होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश को आरोपी के संबंध में सूचना दी है जबकि कार चालक संजय चौधरी पुत्र पवन सिंह निवासी भोग्गी माजरा तहसील कैराना थाना झिंझाना जिला शामली को वाहन के कागजात नहीं दिखाए जाने पर एमवी एक्ट के तहत मारुति कार सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में पौड़ी के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला बीएल भारती, विवेक राठी, प्रदीप, हीरालाल, विमल कुमार, दिगपाल शामिल रहे।

दामाद ने ससुर पर झोंका फायर, मौत

देहरादून।
राजपुर में देर रात एक युवक ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ससुर और दामाद में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। मृतक के परिजनों ने आरोपी को दबोचकर उसकी पिटाई भी की। पुलिस ने आरोपी दामाद व मृतक के बेटे को हिरासत में लिया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार मिश्र (60 वर्ष) कैनाल रोड पर गब्बर सिंह बस्ती में परिवार के साथ रहते थे। रामकुमार का दामाद अवधेश भी उनके घर पर ही रहता है। अवधेश ने कुछ लोगों ने तकरीबन पांच लाख रुपये उधार ले रखे हैं, जिसकी वसूली के लिए लोग अक्सर रामकुमार के घर आते रहते है। सोमवार को भी कुछ लोग रामकुमार के घर पैसे का तगादा करने आए थे, मगर उस समय अवधेश घर पर नहीं था। चार-पांच दिन से गायब चल रहा अवधेश रात करीब सवा 10 बजे घर पहुंचा तो ससुर रामकुमार से उसकी कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर परिवार के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो अवधेश ने पिस्टल निकाली और रामकुमार पर फायर झोंक दिया। गोली रामकुमार के सीने में बायीं तरफ लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर अवधेश ने भागने की कोशिश की, मगर उसके साले राजेश और महेश ने उसे पकड़ लिया। राजेश सचिवालय में एक अपर सचिव की गाड़ी चलाता है। सोमवार रात वह गाड़ी से ही घर पहुंचा था। उसी गाड़ी से राजेश पिता रामकुमार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी स्वीटी अग्रवाल व एसपी सिटी अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मृतक रामकुमार की पत्नी शिवकली से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि अवधेश और राजेश को हिरासत में लिया गया है।

ईलाज के अभाव में नहर में छोड़ दिया, मौत

रुड़की।
रुड़की की पुरानी गंगनहर के पास एक नवजात बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया सुचना मिलते ही आनन् फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हैरत की बात ये है की बच्ची बीमार थी जिसके हाथ पर ड्रिप लगी हुई है पुलिस मान कर चल रही है की बच्ची बीमार थी जिसका उपचार कराने की बजाये उसे उसके परिजन गंगनहर में फेंककर चले गये कलियर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है घटना से मेहवड गाँव के लोग भी सहमे हुए है ।

ग्रामीण क्षेत्रों की चोरी में पुलिस ने दो धरे

ऋषिकेश।
रायवाला पुलिस ने हरिपुरकलां में चोरी की चार बड़ी वारदातों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। मंगलवार को थाने में पत्रकारों से वार्ता करते हुए थानाध्यक्ष चंद्र चंद्राकार नैथानी ने बताया कि 11 फरवरी, 15 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को हरिपुरकलां में बंद मकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस टीम ने सुराग जुटाए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध सत्यनारायण वन रोड के पास घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को दबोचा लिया। आरोपियों के पास से स्वर्ण और चांदी के जेवर, चार मोबाइल फोन, एलईडी टीवी व एक होम थियेटर बरामद किया गया। आरोपियों ने हरिपुरकलां में हुई चारों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। आरोपियों की पहचान प्रदीप मल्होत्रा पुत्र राधेश्याम मल्होत्रा, निवासी ग्राम पलार, थाना आंद्रा जिला मधुबनी बिहार हाल निवासी खड़खड़ी हरिद्वार और राहुल उर्फ नरदेव पुत्र हरबन निवासी सुभाष नगर मंडी धनौरा, जिला अमरोहा हाल निवासी हरिपुरकलां की रूप में हुई है। आरोपी शातिर किस्म में अपराधी हैं और किराए पर कमरा लेकर आस-पास रेकी कर चोरियां करते हैं। इनके विरूद्ध हरिद्वार व सहारनपुर में कई मामले पंजीकृत हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इनसे ज्वैलरी खरीदने वाले सुनार की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस की गिरफ्त में ईनामी अपहरणकर्ता

ऋषिकेश।
डेढ़ साल पहले एक महिला ने कोतवाली पुलिस में अपनी नाबालिक बेटी की गुमशुदगी लिखवाई थी। जांच में 42 वर्षीय संजीव शर्मा उर्फ संजय शर्मा निवासी नाई सोता, हरकी पैडी हरिद्वार पर बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला सामने आया। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी नहीं कर पाई थी।
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी ग्रामीण श्वेता चौबै, एएसपी लोकेश्वर सिंह की देखरेख में कोतवाली प्रभारी राजेश साह के नेतृत्व में टीम बना दी। टीम ने शुक्रवार सुबह भानियावाला तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिक पीड़िता का भी पता लगा लिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता को 10 माह की बेटी भी है।
पुलिस ने आरोपी संजीव शर्मा के खिलाफ अपहरण के साथ ही दुराचार, पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता और उसकी बेटी का मेडिकल कराया गया है। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपी पर एक हजार रुपये का ईनाम घोषित था। टीम में कोतवाल राजेश साह, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह रावत, महिला दरोगा सिमरन, कास्टेबल विपिन सैनी और सुरेश रमोला शामिल थे।

एटीएम के बाहर मदद के बहाने बदल देते है एटीएम

ऋषिकश।
कोतवाल सुरेन्द्र सामंत ने बताया कि 28 जुलाई को छिद्दरवाला निवासी सोनिया मल्ल पत्नी पंकज मल्ल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने बताया कि 9 जून को जब वह आईडीपीएल स्थित एटीएम में गई। एटीएम मशीन से रूपये न निकलने पर पहले से खड़े व्यक्तियों ने मदद के बाद मेरा पासवर्ड देखकर एटीएम बदल विभिन्न स्थानों से मेरे खाते से एक लाख पांच हजार रूपये निकाल लिये। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिये। जिसके आधार पर युवक पकड़ में आया।
सीसी टीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो प्राप्त हुये, जिनके आधार पर अभियुक्तों की तलाश आरम्भ की गयी। शनिवार को एक आरोपी राजेश उर्फ बिल्लू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम लोहारी,राधो, जिला हिसार, हरियाणा को उसके वर्तमान पते जगदीश कॉलोनी,थाना हांसी,जिला हिसार से गिरफ्तार किया गया। कोतवाल ने बताया कि इससे पहले 30 जनवरी 2017 को घटना से सम्बन्धित राजेश के एक अन्य साथी राकेश उर्फ चीना पुत्र रामदिया निवासी गांव धर्मखेड़ी थाना व तहसील नारनोद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ कुछ समय पूर्व थाना प्रेमनगर से इसी प्रकार की कई घटनाओं में भी जेल जा चुके हैं। इसके विरूद्ध थाना प्रेमनगर, पटेलनगर, ऋषिकेश व अन्य स्थानों पर एटीएम बदलकर चोरी करने के कई अभियोग पंजीकृत हैं।

अपराध करने का तरीका
यह लोग दो से चार लोगों का गु्रप बनाकर उत्तराखण्ड, बिहार, राजस्थान, दिल्ली आदि अन्य राज्यों में धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने की घटनायें करते हैं। यह लोग एटीएम मशीन के बाहर खड़े होकर किसी ऐसे व्यक्ति का इन्तजार करते हैं। जिसे एटीएम ठीक से चलाना नही आता हो। यह लोग मदद करने के बहाने से उसका पासवर्ड देखकर बहुत ही तेजी से उसका एटीएम कार्ड बदल देते हैं। एटीएम बदलते ही पास के एटीएम में जाकर उसके खाते से रूपये निकाल लेते हैं।

अचेत अवस्था में मिला जवान, मौत

ऋषिकेश।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि ऋषिकेश रोड पर एक 47 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। बताया कि मृतक की पहचान रमेश चन्द्र पुत्र सुरेशानंद डंडरियाल निवासी ग्राम सिरोन्डा पट्टी मवालस्यूं पोस्ट ऑफिस मटियाला पौड़ी, हाल निवासी मयूर विहार बालावाल थाना रायपुर देहरादून के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक बीएसएफ का जवान है। कहा पोस्टमार्टम के बाद की जवान की मृत्यु का कारण पता चलेगा।

मुनीम लूटकांड का पांचवां आरोपी अलीगढ़ में हत्थे चढ़ा

ऋषिकेश।
कोतवाली पुलिस को ऋषिकेश के मुनीम लूटकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाल सुरेन्द्र सामंत ने बताया कि मुनीम लूटकांड को मौके पर तीन लोगों ने अंजाम दिया था लेकिन तफ्तीश में पांच लोगों के तार घटना से जुड़े मिले। इन पांच लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। पुलिस चार लोगों को पहले ही पकड़ चुकी थी लेकिन पांचवा आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
कोतवाल ने बताया कि अनस की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई थी। शनिवार रात टीम ने अनस को उसके रिश्तेदार नगला बरौला जाफराबाद थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के घर से दबिश दबोच लिया। अनस पुत्र ताजउदीन खान निवासी हरिहरपुर थाना बोधगया पोस्ट सामुआ जिला गया, बिहार का मूल निवासी है। वह किरायेदार मो. अख्तर पुत्र मो. सफी निवासी ई 1458 जहांगीरपुरी थाना जहांगीरपुरी दिल्ली के यहां रहता है।
उल्लेखनी है कि 12 अक्तूबर 2016 को दून मार्ग पर बाइक सवार तीन लोग सहारनपुर के ज्वैलर्स के मुनीम से सोने-चांदी का बैग छीनकर भाग गए थे। बैग छीनते समय एक आरोपी ने मुनीम पर रिवाल्वर से फायर भी किया था जिसके छर्रे मुनीम के सिर में लगे थे। पुलिस ने कुछ दिन बाद घटना को अंजाम देने वाले बिट्टू रस्तोगी, सुमित रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी, रूप किशोर रस्तोगी और नवीन रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया था। उनके कब्जे से सोने, चांदी, रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली थी।
पांचवां आरोपी अनस घटना के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने लूटकांड का शेष सोना, चांदी और रुपये अनस के पास होने की बात कही थी। अब अनस की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसको रिमांड पर लेकर शेष लूटे के माल को बरामद करने की बात कह रही है। एसएसपी देहरादून ने अनस के ऊपर ढाई हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया है। पुलिस टीम में कोतवाल सुरेन्द्र सामंत, उप निरीक्षक रियाज अहमद, कां. मनोज कुमार, संदीप राठी, प्रवीण संधु शामिल रहे।

योग शिविर में बाहर हरियाणा के युवक और स्थानीय भिड़े

ऋषिकेश।
पुलिस के अनुसार, योग महोत्सव में आए हरियाणा के युवक और स्थानीय युवक आपस में उलझ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों में लात-घूंसे चले। स्थानीय युवकों का आरोप है कि हरियाणा के युवक विदेशी युवतियों से छेड़खानी कर रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो वे उलझने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद हरियाणा के युवक फरार हो गए।
वहीं स्थानीय युवकों के मारपीट में घायल होने की खबर से स्वर्गाश्रम क्षेत्र के लोग इकट्ठा होकर आरोपी युवकों को ढूढ़ने लगे। उन्हें पता चला कि हरियाणा के युवक श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे में ठहरे हैं तो स्थानीय लोग बड़ी संख्या में गुरुद्वारे पहुंच गए। दोनों गुटों के आमने-सामने होने की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों गुटों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां फटकारीं जिसके चलते स्थानीय लोगों का पुलिस से विवाद भी हो गया। हालांकि दोनों ओर से पुलिस को लिखित में कोई तहरीर नहीं मिली है।

नियम उल्लंघन पर पुलिस ने किए चालान

ऋषिकेश।
मंगलवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने नटराज चौक व ढालवाला चन्द्रभागा पुल पर वाहनों को रोककर तलाशी ली। वाहन चालकों से लाइसेंस और आरसी मांगी गई। वहीं मालवाहक वाहनों से रवानगी के प्रपत्र मांगे गए। पुलिस ने दस्तावेज उपलब्ध न कराने वाले वाहन स्वामियों के चालान काटे। अभियान की भनक लगते ही कुछ वाहन चालकों ने दूर से ही अपने वाहन वापस मोड़ लिए। दुपिहए वाहनों पर दो से अधिक बैठे होने वालों को पुलिस ने हिदायत के साथ छोड़ा।