पुष्कर धामी ही उत्तराखंड के 12वें सीएम के रूप में लेंगे शपथ

उत्तराखंड राज्य गठन के 21 वर्ष हो गए है। कोई भी सरकार बार-बार रिपीट नहीं हुई। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने पुनः वापसी की है। ऐसे में उनको ही जिम्मेदारी पुनः सौंपना तथायोचित था।

बीजेपी कार्यालय पर आयोजित विधानमंडल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर ही मोहर लगाई गई है। 23 मार्च को कार्यवाहक सीएम धामी ही 12वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे।

पेड़ बाबा ने की प्रेसवार्ता, आईडीपीएल में नवग्रह वाटिका सहित औषधीय पौधों को लेकर दी जानकारी

वह दिन दूर नहीं, जब बिगड़ते प्रदूषण के कारण हमारे देश का पर्यावरण पूरी तरह से बिगड़ जाएगा और आने वाली पीढी को अपना जीवन बचाने के लिए कंधों पर ऑक्सीजन का सिलेंडर रखना पड़ेगा। यह बात विश्व वानिकी दिवस पर पेड़ बाबा के नाम से मशहूर डा. एनएस मिश्रा ने कही।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के निकट आईडीपीएल क्षेत्र में कैंसर जैसे रोगों के निवारण के लिए 5000 कृष्णा फल के पेड़ के साथ सीता अशोक के पेड़ों की नर्सरी लगाए जाने का संकल्प लिया है। नीर फाउंडेशन ऋषिकेश के संस्थापक डॉक्टर एसएन मिश्रा (पेड़ बाबा) ने कि वानिकी दिवस के अवसर पर बताया कि पेड़ पंचायत एवं गोविंद दर्शन ट्रस्ट, नीर फाउंडेशन श्री गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति, रिहैबिलिटेशन ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आईडीपीएल में औषधीय वृक्षो का रोपण किया जाएगा। उनका मूल उद्देश्य लगातार देश में बढ़ते प्रदूषण के कारण बिगड़ते पर्यावरण को रोकने के लिए जहां वृक्षों का रोपण किया जाना है, वही आने वाले समय में बिगड़ते पर्यावरण के कारण युवाओं को सांस लेने में होने वाली दिक्कत से बचाना है।

बताया कि 21 मार्च को नवग्रह वाटिका एवं अन्य वाटिकाओ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पूरी वाटिका में 5000 से अधिक कैंसर वाटिका इत्यादि का आरंभ किया जाएगा। जिसमें 30 बच्चों को वृक्ष मित्र सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, दर्शन शाह, लेखपाल आदि मौजूद थे।

126 करोड़ रूपए के टेबलेट मिलेंगे डिग्री कॉलेजों के छात्रों को

राज्यभर के डिग्री कॉलेजों में लंबे समय से टेबलेट वितरण का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है कि अप्रैल महीने में उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है।

सरकार राज्य 109 डिग्री कॉलेजों के छात्र छात्राओं को 126 करोड़ रुपए के टेबलेट बांटने जा रही है। जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी।शासन से जारी 126 करोड रुपए के बजट के अनुरूप अब तक 20 से अधिक डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य ट्रेजरी से टेबलेट का बजट कॉलेजों के बैंक खातों में आहरित कर चुके हैं।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ संदीप शर्मा के निर्देश के अनुरूप सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को कहा गया है कि वह टेबलेट का बजट ट्रेजरी से कॉलेज के बैंक खातों में जमा करवा ले। और डिग्री कॉलेजों के बैंक खातों में पैसा हस्तांतरित होने के बाद अप्रैल के प्रथम सप्ताह में छात्र छात्राओं को बिल जमा करने के बाद पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

गंगा में डूबा गुजरात का युवक, रेस्क्यू अभियान चला


मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि आज 32 वर्षीय मनीष निवासी सूरत, गुजरात अपने पिता जयंती भाई, चाचा अशोक, माता मंजूला बेन और पत्नी गीता देवी के साथ घूमने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आए थे। भ्रमण के दौरान सभी सच्चा धाम स्थित घाट पर पहुंचे। यहां मनीष नहाने के लिए गंगा में उतर गए। नहाते समय वह गंगा में कुछ आगे बढ़े तभी पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगे। परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया।
सूचना पाकर जल पुलिस के जवान पहुंचे और राहत एवं बचाव शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने सच्चाधाम आश्रम से मुनिकीरेती तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन पानी में लापता मनीष का पता नहीं चल पाया।

ऋषिकेश कोतवाली में दो पक्षों पर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज


कोतवाली पुलिस के मुताबिक रीता देवी पत्नी राकेश राजभर निवासी वीरपुर खुर्द गली नंबर 12, ऋषिकेश ने एक तहरीर पुलिस को दी। इसमें महिला ने अशोक राजभर, विजय राजभर, मनीष राजभर, जमुना, छोटेलाल, मनोज शिवदास, संजीत पर होली के दिन दोहपर के समय घर में घुसकर मारपीट कर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया।

इसके अलावा महिला ने उन पर महिलाओं की लज्जा भंग करने, गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी देने की बात भी कही। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अशोक राजभर पुत्र नागेश्वर ने भी राकेश राजभर, नंदलाल, नंदकिशोर, मेवालाल, बिजेंदर, रीता देवी, सहित अन्य लोगों के खिलाफ उनके पोते मनीष के साथ मारपीट, गाली- गलौज व जान से मारने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायकर्ता ने कहा कि पत्नी और पति के कपड़े भी खींचे गए हैं।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिलने पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

शम्याप्राश संस्था ने द कश्मीर फाइल्स के लिए रामा पैलेस में की सभी सीटें आरक्षित

ऋषिकेश सीट से निर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आज परिवार और भाजपाइयों के साथ बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स ऋषिकेश सिनेमा हॉल में देखी। इस दौरान विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भावुक भी हो गए।

उन्होंने फिल्म के जरिये इतिहास के छिपे तथ्यों से दर्शकों को रूबरू कराने की बात कहते हुए फिल्म निर्माताओं का आभार जताया। द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने विधायक अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी शशिप्रभा अग्रवाल भी पहुंची थीं। अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश की शम्याप्राश संस्था ने ऋषिकेश सिनेमाघर रामा टॉकिज की सभी 600 सीटों को आरक्षित कर जागरूकता के उद्देश्य से शाम 6 बजे के शो में ऋषिकेशवासियों को निशुल्क इस फिल्म को देखने का मौका दिया। इससे पहले इस प्रकरण को यादगार बनाने के लिए हिंदू पुनरुत्थान शीर्षक से एक रैली का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव कार्तिक, सहयोगकर्ता विनायक भट्ट, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पीयूष अग्रवाल, सुशील नौटियाल, जनार्दन कैरवान, सुभाष डोभाल, ब्रह्मानन्द भट्ट आदि उपस्थित रहे।

दो समुदाय के लोगों के आमने-सामने आने पर पुलिस ने लाठियां फटकार भीड़ खदेड़ी

आज कार और स्कूटी की मामूली टक्कर होने से हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई और मौके पर जमा भीड़ को लाठियां फटकार कर खदेड़ा।

जानकारी के मुताबिक, ज्वालापुर में मोहल्ला चौहनान में आज दोपहर मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना आरिफ स्कूटी पर सवार होकर मुख्य सड़क की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान मोहल्ला चौहनान में रहने वाला युवक वासु चौहान अपनी कार निकाल रहा था। तभी कार-स्कूटी की हल्की सी टक्कर हो गई। मौलाना आरिफ ने इसका विरोध किया तो युवक से उनकी कहासुनी हो गई। इधर, एक राहगीर ने मौलाना के साथ कहासुनी कर रहे युवक को समझाना बुझाना चाहा।
आरोप है कि युवक ने राहगीर के थप्पड़ जड़ दिए। उस वक्त मौलाना आरिफ एवं राहगीर चले गए। मौलाना के साथ हुए विवाद की सूचना मिलने पर आस पास के मोहल्लों के लोग एकत्र होकर मुख्य सड़क पर उतर आए। इधर, दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए। दो समुदाय के उलझने की सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

मामला शांत न होने पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लाठियां फटकार कर उन्हें दूर खदेड़ दिया। जानकारी मिलने पर आला अफसर भी सक्रिय हो गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह के प्रयास कराते हुए युवक ने मौलाना से मोबाइल फोन पर खेद प्रकट किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। युवक के खेद प्रकट करने पर विवाद खत्म हो गया है।

देव संस्कृति विवि में बनी शौर्य दीवार में शहीदों को उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज हरिद्वार दौरे पर रहे। उपराष्ट्रपति ने शांतिकुंज के देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं को संबोधित किया। शांतिकुंज में मनाए जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह के तहत उपराष्ट्रपति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचकर दक्षिण एशियाई शांति सुलह संस्थान का उद्घाटन किया।

साथ ही विश्वविद्यालय में बनी शौर्य दीवार पर देश के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रकृति भी हमारे लिए एक शिक्षक की तरह है। देश के अच्छे भविष्य के लिए प्रकृति और संस्कृति को साथ जुड़कर चलना होगा। वहीं हिंदी भाषा पर जोर देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करते हुए उसे बढ़ावा देना चाहिए।

उत्तराखंडः शिक्षा विभाग में प्लास्टिक बैन, पानी की बोतल भी साथ लाएंगे अधिकारी व कर्मचारी

देहरादून। मुख्य सचिव द्वारा 14 मार्च को बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में विद्यालयी शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालयों व विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त किया जाना है। इसको लेकर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा की ओर से कार्यालयों-विद्यालयों में प्लास्टिक से सम्बन्धित किसी भी वस्तु (यथा प्लास्टिक की बोतल, गिलास, प्लेट, थाली आदि) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विभागीय बैठकों, सेमिनारों-कार्यशालाओं में भी प्लास्टिक के निर्मित सामग्री पूर्ण प्रतिबन्धित रहेगी। पीने के लिए वाटर डिस्पेंसर की व्यवस्था की जायेगी तथा सभी अधिकारी-कार्मिक अपनी-अपनी मेटल की बोतल का प्रयोग करेंगे। साथ ही छात्र छात्राओं को भी प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुये पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाए जाने को कहा।

बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक बैग के स्थान पर जूट-कपड़ा इत्यादि से बने कैरीबैग का प्रयोग करने के लिए सबको प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही विभाग के प्रत्येक कार्यालय -विद्यालय में प्लास्टिमुक्त कार्यालय का बोर्ड लगाया जायेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कार्मिक शिक्षकों द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही भविष्य में कार्यालयों-विद्यालयों के निरीक्षणों में भी इसका संज्ञान लिया जाएगा।

भाजपा संगठन ने शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयार किया रोडमैप

देहरादून। उत्तराखंड राज्य की नवनिर्वाचित भाजपा नीत सरकार की होने वाली शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बैठक। बैठक मे प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयास से भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, कार्यकर्ताओं ने उस मिथक को तोड़ा है जो उत्तराखंड की राजनीति में दशकों से चलता आ रहा था और उत्तराखंड के विकास में कहीं ना कहीं रोकने का काम करता था।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को फिर से प्रचंड बहुमत दिलाया और उन सब का भ्रम चकनाचूर किया है जो सरकार के सपने पाले हुए थे। भाजपा ने जिस प्रकार से जनता का विश्वास जीता है वह इस ऐतिहासिक जीत से स्पष्ट होता है। इस ऐतिहासिक जीत का शपथ ग्रहण भी ऐतिहासिक, भव्य व दिव्य होना चाहिए। कार्यकर्ताओं को इसका पूर्ण श्रेय जाता है। यह कार्यक्रम विशेष होगा। यह कार्यक्रम राजभवन से बाहर निकलकर परेड ग्राउंड में होगा। इस कार्यक्रम से जनता का जुड़ाव की रूपरेखा बनेगी। यह कार्यक्रम 5 साल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम से आमजन को आमजन की सरकार का संदेश जाएगा और आने वाले 5 साल में सरकार किस दिशा में कदम बढ़ाएगी वह भी इस कार्यक्रम से संदेश जाएगा।

प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने वर्चुअल माध्यम से बैठक लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए वर्चुअल माध्यम से दिशा निर्देश दिए उसी के अनुरूप भाजपा मुख्यालय में यह बैठक आयोजित की गई।

कुलदीप कुमार ने प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों से अवगत कराया। जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रदेश कार्यकर्ता, जिला कार्यकर्ताओं से संपर्क के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोंला प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, विरेंद्र बिष्ट, साधु संतों से संपर्क के लिए जिला अध्यक्ष हरिद्वार डॉ जयपाल चौहान, जिला महामंत्री हरिद्वार विकास तिवारी, सुमित, संघ परिवार से संपर्क के लिए विश्वास डाबर, प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर, हरीश नारंग, उद्योगपतियों से समन्वय के लिए प्रदेश प्रवक्ता अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, सामाजिक संस्था से संपर्क के लिए प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, मीडिया संपर्क विभाग राजीव तलवार, सांस्कृतिक से जुड़े समाज से संपर्क के लिए प्रदेश मंत्री मधु भट्ट, नत्थी सिंह नौटियाल, दिलीप कंडारी, एनजीओ से संपर्क के लिए आपदा प्रबंधन प्रमुख कुंवर जितेंद्र, सचिन गुप्ता, पूर्व सैनिकों से समन्वय के लिए प्रदेश मंत्री आदित्य कुमार, बलजीत सोनी, आंदोलनकारियों से समन्वय के लिए प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, रविंद्र, सुभाष बड़थ्वाल, महिलाओं से संपर्क के लिए अनु कक्कड़, वरिष्ठ जनों से संपर्क के लिए जिनमें की डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वाइस चांसलर आदि आदि से संपर्क के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र देवेंद्र भसीन, भाजपा लीगल सेल प्रमुख राजीव शर्मा, अन्य राज्यों से संपर्क के लिए प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिल्ला, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, सौरव थपलियाल, विभिन्न यूनियनों से जिसमें कि ट्रांसपोर्ट, टैक्सी यूनियन ऑटो यूनियन सभी तरह के यूनियनों से संपर्क के लिए रविंद्र कटारिया, अनिल गुप्ता, मीडिया से समन्वय के लिए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, सामाजिक सद्भाव से समन्वय हेतु मयंक गुप्ता को शपथ ग्रहण समारोह ध्यान में मध्य नजर रखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.