हरिद्वार लोक सभा से भाजपा का टिकट किसका ?

सर्वे द्वारा हरिद्वार लोक सभा के लिए भाजपा मैं टिकट की पहली पसंद जानने के लिए सर्वे किया गया।

सर्वे मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया गया।
सर्वे के नतीजे मिलते जुलते ही रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सांसद निःशंख और नरेश बंसल पे जोर दिया है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। बंसल को 3.5 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं और वह भाजपा कार्यकर्ताओं की पहली पसंद लग रहें हैं।

नरेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहते हुए मात्रा 12 फीसदी लोगो की पसंद बने हैं।

सर्वे के परिणाम कुछ इस तरह से हैं।

नरेश बंसल : 43.5 %

निःशंख : 40 %

नरेंद्र सिंह : 12%

कोई भी नहीं : 5.5 %

अब जब की संसदीय बोर्ड का फैसला जल्द ही आने वाला है। देखना होगा की संसदीय बोर्ड किसके टिकट पर मोहर लगता है। अगर कराये गए देखा जय तो हम यही कहेंगे की हो सकता है इस बार हरिद्वार का चोकीदार नरेश बंसल ही हौं।

नरेश बंसल के लिए लाबिंग कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान शीघ्र होने वाला है।
हरिद्वार लोकसभा सीट से दो नाम चल रहें हैं, पहले मौजूदा सांसद निशंक जो फिर टिकट मांग रहें हैं और दूसरे प्रबल दावेदार हैं नरेश बंसल। निशंक मौजूदा सांसद है और टिकट के प्रबल दावेदार भी हैं। नरेश बंसल जो संगठन से जुड़े है काफी समय से महामंत्री हैं, और हरिद्वार लोकसभा से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं।

विशेष सूत्रों की मानें तो केंद्रीय हाईकमान कुछ सीटों पर नए प्रत्याशियों का चयन करना चाहता है जिनमें हरिद्वार लोकसभा की सीट भी शामिल है। जिसमे नरेश बंसल पूर्व में भी लोकसभा हरिद्वार से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं और लगातार संगठन और सरकार के स्तर से इन क्षेत्रों में संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं के कार्य जनता के बीच पैड बनाने का कार्य कर रहे हैं इसी का परिणाम है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा कार्यकर्ता न केवल उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं बल्कि उन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में भी मान रहे हैं कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से बंसल संगठन को एक कार्यकर्ता के रूप में मजबूत कर रहे हैं। बंसल की निष्पक्ष छवि है, कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना उनकी हर समस्याओं मैं खड़ा होना और पिछले कई वर्षो से हरिद्वार लोकसभा मैं सक्रिय बना रहना, इसका कारण समझा जा रहा है। बंसल की हरिद्वार लोकसभा मैं जोरदार पैठ है। वहां के कई विधायक और नगरपालिका चेयरमैन इत्यादि को बंसल का समर्थन एवं आशीर्वाद माना जाता है। अब उनकी भावनाओं का भी सम्मान करते हुए पार्टी को एक बार टिकट ज़रूर देना चाहिए कार्यकर्ताओं का मानना है कि नरेश बंसल हरिद्वार लोकसभा सीट से एक मजबूत और योग्य प्रत्याशी साबित होंगे इसीलिए सर्वे में भी कई कार्यकर्ताओं ने नरेश बंसल को पहले स्थान पर रखा है विश्व सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी उत्तराखंड में नरेश बंसल का नाम भी हरिद्वार लोकसभा सीट से केंद्रीय हाईकमान संसदीय बोर्ड के पैनल में भेजा है इस पर हाईकमान ने निर्णय लेना है।

बंसल के समर्थन मैं सैंकड़ो कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रभारी थावर चाँद गहलोत, श्याम जाजू, अवं मुख्यमंत्री से मिल रहें हैं। कुछ का कहना यह भी है जो नेता हर समस्या मैं साथ रहे और जिससे उम्मीद हो, जो कार्यकर्ताओं के लिए उपल्बध रहे, हर समय साथ खड़ा रहे, टिकट उसी को ही मिलना चाहिये।

हरिद्वार लोकसभा मैं सैंकड़ो कोंग्रेसियों ने थामा बीजेपी का साथ, नरेश बंसल ने दिलाई सदस्यता।

आज बड़ेडी राजपूतान( हरिद्वार) अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में राव इंतजार जो कि कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आय है के नेतृत्व में सैकड़ों अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

हरिद्वार को कुंभ की सौगात, सभी विद्युत लाइनें होंगी भूमिगत

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईपीडीएस योजना के अंतर्गत कुम्भ क्षेत्र में विभिन्न विद्युत लाईनों को भूमिगत किये जाने वाली 388.49 करोड़ लागत की योजना का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कुम्भ स्मारक मैदान हरिद्वार में 4.99 करोड़ लागत 33/11 केवी उपसंस्थान गैण्डीखाता हेतु 22 किमी की 33 केवी लाईन का भी शिलान्यास किाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपसंस्थान गैण्डीखाता के निर्माण होने से गैण्डीखाता, चिड़ियापुर, लालढांग, मिठी बैरी, पीली पड़ाव क्षेत्र के लगभग 4000 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी व वोल्टेज में सुधार होगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 70.11 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। खानपुर, पिरान कलियर, हरिद्वार ग्रामीण, झबरेड़ा, भगवानपुर, रूडकी तथा ज्वालापुर विधानसभा के लिए कुल 56.14 करोड़ की कुल 39 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 32 लोनिवि, 5 पेयजल व सिंचाई विभाग विभाग की 2 योजनाएं सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त विधानसभा रानीपुर, झबरेडा, हरिद्वार शहर में ग्रानिविप्र, चिकित्सा विभाग, लघु सिंचाई विभाग की 13.97 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। जिनमें रानीपुर विधानसभा में ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड द्वारा ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड-हरिद्वार के कार्यालय भवन का निर्माण, झबरेड़ा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कार्यालय सहायक अभियंता, लघु सिंचाई उपखण्ड रूड़की का भवन निर्माण तथा हरिद्वार शहर विधानसभा में चिकित्सा विभाग द्वारा राजकीय मेला चिकित्सालाय हरिद्वार में लोकनिजी सहभागिता के अन्तर्गत डायलिसिस केन्द्र का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ क्षेत्र हरिद्वार के अन्तर्गत 33 केवी की 54 किमी तथा 11 केवी 122 किमी की भूमिगत लाईनो, 140.20 किमी की भूमिगत एलटी लाईन, 50 किमी स्ट्रीट लाईट केबल के साथ ही विभिन्न विद्युत लाईनों को भूमिगत करने से कुम्भ क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण होगा। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ जनपदवासियों के साथ ही हरिद्वार में वर्ष भर आने वाले श्रद्धालुओं को, कुम्भ एवं कांवड़ व समय-समय पर होने वाले मेलों में विद्युत सुरक्षा मिलेगी। किसी भी प्रकार के मौसम आँधी, तूफान व बरसात में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहेगी।
कार्यक्रम में कैबीनेट मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चैहान, सुरेश राठौर, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डाॅ. विनोद आर्य, मेयर अनीता शर्मा, सचिव ऊर्जा राधिका झा, एमडी यूपीसीएल बी.सी. मिश्रा आदि उपस्थित थे।

बोंगला मैं स्वास्थ्य कैंप का नरेश बंसल ने किया उद्घाटन, 1000 से अधिक ने कराई जाँच।

बोंगला हरिद्वार मैं लगा स्वास्थ शिविर एक हजार से अधिक लोगों ने कराई निशुल्क जाँच।
हरिद्वार, 6 मार्च

हरिद्वार जनपत के बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत बोंगला मैं विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। 1000 से अधिक लोगों ने मेडिकल कैंप से स्वास्थ लाभ लिया। कैंप का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच, एम्स ऋषिकेश और होम्योपैथिक हेल्थ सर्विस के संयुक्त तत्वावधान मैं किया गया था। कैंप का उद्घाटन उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उत्तराखंड नरेश बंसल ने किया। विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष निर्देशक होमियोपैथी डॉ राजेंद्र सिंह रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
बोंगला मैं संयुक्त तत्वावधान मैं सुबह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप का उद्धघाटन उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उत्तराखंड नरेश बंसल ने किया। इस दौरान ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर, नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा , भाजयुमो के पदाधिकारी हरजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। कैंप मैं बंसल ने ब्लड प्रेशर की जाँच कराई।

कल्याणकारी योजनाएं चलाने के लिए मुख्यमंत्री का किया सम्मान

जनपद हरिद्वार में इकबालपुर नहर की स्वीकृति के साथ ही किसानों के हित में लिए गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए रुड़की, बहादराबाद व भगवानपुर के किसानों द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत साल में 6 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं इससे देश के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस योजना में उत्तराखंड के सात लाख किसानों को लाभ होगा। इस योजना में सालाना 75 हजार करोड़ रूपए व्यय होंगे। यह सतत मिलने वाली सहायता होगी इससे किसान खाद एवं बीज आदि की तत्कालीन व्यवस्था करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में स्वामिनाथन रिपोर्ट को सरकार ने लागू कर फसलों के समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि की है। किसानों की आय दोगुनी करने के भरसक प्रयास हो रहे हैं पहली बार 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से डेढ़ गुना बढ़ाया गया। किसानों के लिए नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध करवाया मिट्टी की उर्वरता के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड जारी किए फसलों के खराब होने की दशा में फसल बीमा योजना से किसानों के नुकसान की भरपाई हो रही है।किसानों को फार्म मशीनरी बैंक द्वारा कृषि उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। किसानों से अनाज की पारदर्शी ऑनलाइन खरीद हो रही है गन्ना किसानों के बकाया का 100 प्रतिशत भुगतान किया गया है। निजी चीनी मिलों को गन्ना किसानों के भुगतान हेतु साॅफ्ट लोन की व्यवस्था की गयी है, गन्ना किसानों को 4 रूपये प्रति कुन्तल की भी सहायता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में इकबालपुर नहर का प्रस्ताव उत्तराखण्ड व उ0प्र0 द्वारा संयुक्त रूप से तैयार कर भारत सरकार को सौंपा गया। 1100 करोड़ की इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसमें दोनो प्रदेश 550-550 करोड़ की धनराशि का व्यय वहन करेंगे तथा इससे इस क्षेत्र की खेती को पर्याप्त सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रूपए प्रति क्विंटल है। राज्य सरकार इसके अतिरिक्त प्रदेश के किसानों को उनके व्यापक हित में गेहूं पर 20 रूपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस की राशि प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में श्रमिकों में 90 प्रतिशत से अधिक असगंठित क्षेत्र में हैं। इन श्रमिकों की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुध ली है। ऐसे श्रमिक जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है और मासिक कमाई 15,000 रुपये से कम है, वो सभी इस योजना से जुड़ सकते हैं। सभी कामगार जो घरों में सेवक के रूप में काम कर रहे हैं, कबाड़ से आजीविका कमाते हैं, खेत में मजदूरी कर रहे हैं, सड़कों व घरों के निर्माण में लगेे हैं, रेहड़ी व ठेले चलाते हैं, बुनकर हैं ऐसे कामों से जुड़े सभी कामगार योजना में शामिल हो सकते है। इस योजना के तहत कामगारों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की मासिक पेेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में हम किसानों को बिना ब्याज के एक लाख रूपए तक के रेट दे रहे हैं ताकि इनकी इनपुट कॉस्ट कम की जा सके। एग्रो प्रोसेसिंग के लिए कृषक समूह को बिना ब्याज के पांच लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के लिए 3340 करोड रुपए किस राज्य समेकित सहकारिता विकास परियोजना शुरू की गई है जिसमें कृषि बागवानी पशुपालन सहकारिता में 55 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार से जुड़ा जा सकेगा। पहाड़ी क्षेत्र में बंजर भूमि के उपयोग और इसे फिर से उपजाऊ बनाने के लिए संगत खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है वातावरण के हिसाब से फसल विशेष के क्षेत्रवार कलस्टर तैयार किए जा रहे हैं पशुपालन दुग्ध उत्पादन मत्स्य पालन बागवानी जैसे कार्यों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के तकनिकी सलाहकार नरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

नरेश बंसल का हरिद्वार लोकसभा मैं तूफ़ानी दौरा

गांव गांव जा कर जनता एवं कार्यकर्ताओं से मिले बंसल । कहा 2019 हमारी भाजपा और मोदी जी की होगी वापसी। आज नरेश बंसल प्रदेश महामंत्री व राजयमंत्री उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार ग्रामीण का दौरा किया जैसे बिशनपुर कुंडली, भोगपुर , भीकमपुर , फतवा , भोवपुर और केहड़ा गांव मैं, एवं लक्सर विधानसभा का दौरा भी किया, गांव-गांव मैं लोगों ने किया सम्मान, जनता के बीच पहुंचे नरेश बंसल, सबको केंद्र एवं राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मैं अवगत कराया, किये हुए विकास कार्यो के बारे मैं बताया जनता को, जनता ने विकास कार्यों को सरहाया, बंसल ने सभी से आह्वान किया एवं संकल्प करवाया की 2019 मैं भाजपा को वोट दें, एवं श्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधान मंत्री बनाएँगे, बंसल ने लोगो की समस्या सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया, अधिकारियों को फ़ोन पर निर्देश दिए की समस्याओं का निस्तारण करें।

लक्सर पहुंचे नरेश बंसल रैली के दौरान कहाँ मोदी ही एक विकल्प लोकसभा 2019

बाइक रैली मैं समलित हुई, उनके साथ भरी संख्या मैं लक्सर के पार्टी के नेता एवं पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल हुई , विधायक संजय गुप्ता , चेयरमैन रजनीश अवं अजय , विपुल भी शामिल हुई।

बंसल जी ने कहाँ कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है, उन्होंने कहाँ आज देश भर मैं पार्टी की रैली निकल रहीं हैं, हर जगह युवाओ का सैलाब उमर रहा है , यह सिद्ध करता है हमारे कार्यकर्ता चुनाव के लिए जोर शोर से तैयार हैं , जनता हमारे साथ हैं। उन्होंने विंग कमांडर अभिनन्दन की सुरक्षित वापसी हर्ष जताया, उन्होंने शोर्य की प्रशंसा की , उन्होंने कहा येह भारत का जांबाज़ ही कर सकता है की पुराने मिग से एफ 16 को मर गिराया। उन्होंने केंद्र सरकार की और श्री नरेंद्र मोदी जी की की भी जम कर प्रशंसा की , उन्होंने कहा सेना को खुली छूट दे कर मोदी जी ने बता दिया आतंकवाद और पाकिस्तान को सिर्फ भाजपा सरकार ही मुँह दौड़ जवाब दे सकती है। आज विश्व मैं भारत का जलवा है, कभी पाक ने ऑय ओ सी अरब देशो के सबमिट से भारत को भाहर किया था आज वह खुद ही भाहर है और सुषमा जी अतिथि बनाया जाता है। उन्होंने कहा आने वाला लोकसभा चुनाव मैं एक ही विकल्प भाजपा और मोदी जी है। मोदी जी इस सदी के सबसे मजबूत द्रिड शक्ति वाले प्रधान मंत्री बन कर उभरे हैं। अब कोई नहीं कहता देश भगवन भरोसे है, अब कहा जाता है मोदी है तो मुमकिन है , मोदी सरकार के पिछले पांच सालो मैं नव भारत निर्माण किया है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो विकास हुआ है , इस सरकार ने जो कहा वह किया , भारत का मान बढ़ाया, आतंकवाद की कमर तोड़ी , पाकिस्तान को घुटनो पर ला दिया, कमांडर अभिनन्दन को बिना किसी शर्त सुरक्षित दो दिनों मैं वापिस देश आना इसका सबसे बड़ा उदहारण है। आज पाक चौतरफा घिरा हुआ है वह भारत के सामने कहीं नहीं टिकता, येह काम मोदी सरकार ने ही कर दिखाया है। आज विश्व हमारी बात सुनता है और उसपर अमल करता है। उन्होंने कहा इस लिए आने वाले चुनाव मैं सिर्फ मोदी जी को ही जितना होगा, फिर से लाना होगा , ताकि जो विकास की गंगा बेहनी शुरू हुई है वह अवरुद्ध न हो।

5555 करोड़ की योजनाओं से उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग का होगा कायाकल्प

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास, पोत परिवहन, गंगा संरक्षण व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चण्डीघाट, हरिद्वार में 5555 करोड़ रूपये की 291.19 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग की विभिन्न परियोजनाओं व नमामि गंगे परियोजना के तहत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग में शिलान्यास की गई योजनाएं
राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें हरिद्वार से लालतपड़ तक 350 करोड़ रूपये के 14.95 किमीे का कार्य, लालतप्पड़ से मोहकमपुर तक 244 करोड़ रूपये के 22.20 किमी के का कार्य, पुरकारजी-लक्सर-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर 93 करोड़ के 2 लेन, पेव्ड शौल्डर में चौड़ीकरण का 46 किमी का कार्य, हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर 45 करोड़ की लागत के 1.05 किमी के मायापुरी स्कैप चैनेल के ऊपर मुख्य पुल सहित एलिवेटेड संरचना का निर्माण, हरिद्वार नगीना राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर 827 करोड़ रूपये के 71.61 किमी पर चारलेन चैड़ीकरण का कार्य, रूड़की से गणेशपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 73 एवं 72ए पर 942 करोड़ रूपये की लागत के 53.30 किमी का कार्य व हरिद्वार शहर में प्रस्तावित 3 हजार करोड़ की सम्भावित लागत के 49.4 किमी रिंग रोड के निर्माण हेतु परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के कार्य का शुभारम्भ शामिल हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग में लोकार्पित की गई योजनाएं
जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें रोशनाबाद-बिहारीगढ़ में 13 .97 करोड़ रूपये की लागत के 32.30 किमी मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण व जौली ग्रान्ट-थानो-रायपुर-सहस्त्रधारा मार्ग पर 40.10 करोड़ की लागत के तीन पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
नमामि गंगे
नमामि गंगे के तहत कुल 1354 करोड रूपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें चण्डीघाट रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना, 36 घाटों, 14 नये एसटीपी व 04 एसटीपी उच्चीकरण तथा 60 करोड़ की लागत से रिस्पना एवं बिन्दाल नदियों के आई. एण्ड डी. कार्य शामिल है।
नमामि गंगे के लोकार्पित की गई योजनाएं
जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें हरिद्वार में 20.68 करोड़ के सीवरेज पम्पिंग स्टेशन कास्वान एवं पी.ब्ल्यू.डी. का निर्माण, 9.88 करोड़ के संयुक्त राईजिंग मेनजोन के कार्य, 31.44 करोड़ रूपये की लागत के 16 सीवरेज पम्पिंग स्टेशनों की क्षमता वृद्धि व उच्चीकरण के कार्य 2.86 करोड़ की लागत के अरिहन्त विहार सीवर लाईन व अन्य कार्य शामिल हैं। इसके अलावा स्वर्गाश्रम में 4.16 करोड़, तपोवन में 2.2 करोड़, श्रीनगर में 7.3 करोड़ व उत्तरकाशी में 4 करोड़ रुपये के सीवेज शोधन संयत्र के उच्चीकरण व कीर्तिनगर में 1.9 करोड़, श्रीनगर में 8.1 करोड़, रूद्रप्रयाग में 3.5 करोड़, कर्णप्रयाग में 3.1 करोड़, नन्दप्रयाग में 2.1 करोड़ एवं गोपेश्वर में 11.1 करोड़ रुपये के सीवेज शोधन संयत्र के निर्माण कार्य शामिल हैं। हरिद्वार में 69.18 करोड़ की चण्डीघाट रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के लोकार्पण व उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, चमोली में 83.40 करोड़ रुपये के कुल 38 स्नान व मोक्ष घाटों के निर्माण कार्य व कार्य शामिल हैं।
नमामि गंगे के तहत जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 60 करोड़ की लागत के रिस्पना व बिन्दाल नदियों के आई. एण्ड डी. कार्य व हरिद्वार शहर में गंगा नदी के किनारे स्थित 72 घाटों के सफाई कार्य शामिल हैं।

महत्वपूर्ण घोषणाएं-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
हरिद्वार में इकबालपुर नहर के निर्माण की घोषणा की जिससे हरिद्वार के 74 गांव व सहारनपुर के 85 गांव कुल 33 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।
हरिद्वार की सोलानी नदी की सफाई करना।
हरिद्वार की बाणगंगा का पुनर्जीवीकरण करना।
हरिद्वार के आस्था पथ का निर्माण करना।
40 करोड़ रूपये की लागत से हरकी पौड़ी का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
देहरादून व हल्द्वानी में रिंग रोड बनाई जायेगी।
मेरठ-नजीबाबाद फोरलेन को कोटद्वार से जोड़ा जायेगा।
एनजीटी की स्वीकृति मिलने पर कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर कंडी मार्ग का निर्माण भी किया जायेगा।
नगर निगम कोटद्वार में सीवर लाईन की स्वीकृति।

नमामि गंगा में हो जनता की भागीदारी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गंगा जी के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, परंतु कम से कम 1 करोड़ लोग अगर अंशदान करें तो उनका गंगा की अविरलता व निर्मलता से सीधा जुड़ाव हो सकेगा। उन्होंने आम जनों से भी अनुरोध किया कि गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। गंगा में सीधे गंदा पानी डालने वालों को रोकना होगा।

गंगोत्री से गंगासागर जल मार्ग का हो विकास
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि वे गंगोत्री से गंगासागर तक जलमार्ग से जा सकें और ऐसा करना असम्भव नहीं है। उत्तराखण्ड में नदियों को जलमार्ग के रूप में विकसित किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि रिवर पोर्ट की सम्भावनाओं पर काम किया जाना चाहिए। उत्तराखण्ड में पर्यावरण व विकास के लिए ट्रांसपोर्ट के नए कंसेप्ट पर विचार किया जाना चाहिए। राज्य को बायो फ्यूल एवियेशन का हब बनाया जा सकता है। वेस्ट टू वेल्थ की ओर बढ़ना होगा।
उत्तराखण्ड में चल रहे हैं लगभग 50 हजार करोड़ के काम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में उनके मंत्रालय के अंतर्गत लगभग 50 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। वर्ष 2014 में 2522 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग था जबकि अब 3 हजार किमी हो गया है। चारधाम योजना में 11700 करोड़ की लागत से 889 किमी का निर्माण होगा। भारतमाला योजना के तहत 11400 करोड़ के काम हो रहे हैं। केंद्रीय सड़क निधि से उत्तराखण्ड को 580 करोड़ की राशि दी गई है।

उत्तराखण्ड में वाॅटर काॅरपस पर होगा काम- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि नमामि गंगे व राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखण्ड में तेजी से कार्य हो रहा है। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, घाट निर्माण व अन्य कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही देहरादून-मसूरी रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। नीलकंठ, केदारनाथ, यमुनोत्री व मुक्तेश्वर में रोपवे निर्माण के लिये योजना बनाई जा रही है। इसके लिए वैप्कोस के अधिकारियों के साथ सचिव समिति की बैठक की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झाील में सी-प्लेन उतारने के लिए सर्वे किया जा चुका है। अधिकारियों को वाॅटर काॅरपस पर कार्य करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा की स्वच्छता व निर्मलता के लिए सबका सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे ट्रस्ट को अपने वेतन से एक लाख रूपये देने की बात कही। विधायक सुरेश राठौर ने भी ट्रस्ट को 51 हजार रूपये देने की बात कही।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. सत्यपाल सिंह, हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज, डाॅ. हरक सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक आदेश चैहान, यतीश्वरानंद, सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, प्रदीप बत्रा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगई आदि उपस्थित थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.