उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, आज 10 की मौत

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 2081 नए मरीज मिले और 10 की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 80 हजार को पार करते हुए 80 हजार 222 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 156 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली में 106, चम्पावत में 26, देहरादून में 761, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, यूएस नगर में 119 और उत्तरकाशी जिले में 14 नए मरीज मिले हैं।
बुधवार को देहरादून में छह, हरिद्वार में दो, नैनीताल में एक और उत्तरकाशी जिले में भी एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में 3295 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 560 हो गई है। बुधवार को 27 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई और 27 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 7.56 जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 64 प्रतिशत हो गई है।

10 पर्यटकों सहित 48 पॉजीटिव मिले
तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में 10 पर्यटकों समेत 48 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सरकारी अस्पताल में ऋषिकेश के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि बुधवार को 195 लोगों ने आरटीपीसीआर कराया था। इसमें 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रैपिड एंटीजन टेस्ट 15 लोगों का हुआ था, इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही।
यमकेश्वर ब्लॉक के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को 10 पर्यटकों समेत 19 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें 9 स्थानीय लोग है। उधर, मुनिकीरेती में नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि बुधवार को 100 से अधिक लोगों ने जांच कराई, इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.