बसपा से लल्लन राजभर और उक्रांद से राजेन्द्र गैरोला ने कराया नामांकन

ऋषिकेश।
बुधवार को ऋषिकेश विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म दाखिल किया। कांग्रेस से राजपाल खरोला ने 12 बजकर 40 मिनट, बसपा से लल्लन भारद्वाज राजभर ने 1 बजकर 15 मिनट और उक्रांद से राजेन्द्र प्रसाद गैरोला ने 2 बजकर 15 मिनट पर रिटर्निंग ऑफिसर वृजेश कुमार तिवारी को अपना नामांकन फॉर्म सौंपा। अब तक कुल 6 प्रत्याशी नामांकन फॉर्म जमा कर चुके है। बुधवार को एक नामांकन पत्र लिया गया। प्रशासन के अनुसार, अब तक कुल 11 नामांकन फॉर्म दिए जा चुके हैं।

संपत्ति ब्योरा
– लखपति राजपाल पर 28 लाख का कर्ज
– राजपाल खरोला, 236 आदर्श ग्राम ऋषिकेश
– शिक्षा-एमए (इतिहास)
– व्यवसाय-पर्यटन सलाहकार और व्यापार
– संपत्ति-6647000(अचल) 2891937.56(चल)
– ऋण-28,17,172
– नकदी-32,7, 410(बैंक) 56, 400(नकद)
– बीमा-4 लाख
– साझेदारी-9, 34,762
– वाहन-महेन्द्रा एसयूवी
– सोना-60 ग्राम (1, 72000)
– पत्नी-बीना खरोला
– व्यवसाय-शिक्षण और प्रशिक्षण
– संपत्ति-10,85, 417.32 (चल)
– नकदी-1,10, 946 (बैंक) 49, 200(नकद)
– वाहन-स्कूटी
– सोना-300 ग्राम (8, 58000), चांदी 500 ग्राम (25000)
साझेदारी के निवेश और संपत्ति के वर्तमान मूल्य ने कांग्रेस प्रत्याशी की संपत्तियों में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2012 में चल संपत्ति 943795 दर्शायी गई थी, जो तीन गुना बढ़कर 28,91, 937.56 पर पहुंच गई है। इसी तरह अचल संपत्ति वर्ष 2012 में 27,16,600 दर्शायी गयी थी, जो ढाई गुना बढ़कर 66, 47000 पर पहुंच गई है।

बसपा प्रत्याशी लल्लन भी लखपति
लल्लन भारद्वाज राजभर 708 आवास विकास ऋषिकेश
– शिक्षा- हाईस्कूल
– व्यवसाय-ठेकेदारी
– संपत्ति-43.50 लाख, 11 लाख (विरासत)
– ऋण-1165000
– नकदी-9005(बैंक) 24 000(नकद)
– बीमा-4 लाख
– वाहन-कार और स्कूटी
– सोना-50 ग्राम (1,50, 000)
104
-पत्नी-मुन्नी
– व्यवसाय-ठेकेदारी
– संपत्ति-28.78 लाख
– नकदी-1,10, 946(बैंक)
– वाहन-लोडर वाहन
– ऋण-63600
– बीमा-2 लाख, 5 हजार मूल्य की एनएससी, दो हजार प्रतिमाह आरडी, 2,50,000 एफडीआर
– सोना-100 ग्राम (3 लाख), चांदी 500 ग्राम (25000)
बसपा प्रत्याशी की संपत्ति में भी कई गुना वृद्धि हुई है। वर्ष 2012 में दर्शायी गई अचल संपत्ति 7,64,000 और चल संपत्ति 7,17, 651 वर्तमान मूल्य के आधार पर 54.50 लाख रुपये दर्शायी गई है। पांच वर्षों के अंतराल में बसपा नेता की संपत्ति में पांच गुना की वृद्धि दर्ज हुई है।

उक्रांद प्रत्याशी भी लखपति की दौड़ में
राजेन्द्र प्रसाद गैरोला 151 भट्टोवाला श्यामपुर ऋषिकेश
– शिक्षा- हाईस्कूल
– व्यवसाय-ठेकेदारी
– संपत्ति-13.40 लाख
– ऋण-4 लाख
– नकदी-1,34, 000 (बैंक), 40, 000 (नकद), 50, 000 (पत्नी)
– वाहन-मारुति आर्टिका
– सोना-20 ग्राम स्वयं (60, 000), 10 ग्राम पत्नी (30, 000)