व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव को ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता ने तेज किया डोर टू डोर अभियान


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव 10 अप्रैल को होने जा रहे है। इस बार पहली बार आम व्यापारी भी इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगा। इस व्यापारिक चुनावी मैदान में ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष और प्रदीप गुप्ता महामंत्री पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे है। दोनों की दावेदारों को नगर के व्यापारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ऐसे व्यापारी भी दोनों प्रत्याशियों की जीत को अपनी जीत मान रहे हैं, जो प्रशासन के द्वारा किसी न किसी रूप में सताये जाते है।

आज दोनों प्रत्याशियों ने नगरभर में रैली आयोजित की। इसमें आम व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। व्यापारियों ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों मिलनसार है और सबसे बड़ी बात प्रत्येक व्यक्ति के बुलावे पर हाजिर होने वाले है। ऐसे ही प्रत्याशियों को मैदान में उतरने का हक है। आम व्यापारियों ने खुले मन से कहा कि व्यापारिक नेता अगर हो तो ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता के जैसे है। बतादें कि इस वर्ष व्यापारिक चुनाव का माहौल एक आम चुनाव की तरह हो गया है। इसमें पूर्व महामंत्री ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है। वहीं, दोनों दावेदारों ने अपने पक्ष में मतदान की व्यापारियों से अपील की।

रैली में युवा व्यापारी पवन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ठ, पार्षद राकेश मिया, पूर्व पार्षद रवि जैन, राजेश अग्रवाल, दीपक बंसल, अजीत सिंह गोल्डी, नितिन गुप्ता, विजेंदर गौर, पंकज चावला, रजत भोला, ललित अग्रवाल, आशु डंग, आशु अरोरा, सुनील तिवारी, अजय ब्रेजा, विकास अग्रवाल, राजू गुप्ता, जगमीत सिंह, इंदरजीत सिंह, घनश्याम डंग, प्रमोद अरोरा, हेमंत सुनेजा, हरदेव पनेसर, अभिषेक शर्मा, रघु भटनागर, विनीत जैन, अमित सूरी, रोहन खुराना, जगदीश जोशी, दिनेश अरोरा, सरदार हरजीत सिंह, पवन अरोड़ा, जोगेंदर पाल, कपिल गुप्ता, नरेंद्र, अनुज जैन, योगेश गोयल, अशोक सिक्री, हेमंत सुनेजा, दीपेश कोहली, जगमोहन मिश्र, अनुराग वर्मा, अमित तुषार, अंकित कौशिक, राकेश बत्रा, अजय भारद्वाज, गजेन्द्र पाल, मित्र पाल, चंद्रिका त्रिपाठी, विनीत गुलाटी, हितेश सडाना, अंकित कालरा, बद्री शास्त्री, अवनीश गुप्ता, अमर गुप्ता आदि मौजूद थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.