बच्चों ने झांकिया निकाल दर्शकों को मोहा

ऋषिकेश।
शुक्रवार को बच्चों ने स्कूल में रामलीला की। जिसमें बच्चों ने अपने अभिनय को सुंदरता से प्रस्तुत किया। भगवान राम के जन्म से लेकर सीता हरण तक के दृष्यों का बच्चों ने बखूबी मंचन किया। प्रधानाध्यापिका प्रवीण ने बताया कि आज के युग में बच्चों से संस्कार व भारतीय संस्कृति लुप्त होती जा रही है। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों में अभिभावक व शिक्षक संस्कार डालने का प्रयास करें। बच्चों से रामलीला का मंचन कराने का उदेश्य यही है कि बच्चे अपनी भारतीय संस्कृति के बारे में भली-भांति से जान सकें। बच्चों ने कंठस्थ रामचौपाइयों का बखान कर अपने अभिनय को अच्छे से निर्वहन किया है। अभिनय करने वाले बच्चों में मानवी, साक्षात, तनिष्क, शिवांश, वैभव, इरा, कृतिका, आयुषमान, अवनीश, अराध्या, आशु, विराज, अदंबिका, अनिका, शोर्या खत्री, वैदिक, आराध्या कश्यप, उन्नत, हार्दिक, उज्जवल आदि शामिल रहे। इस अवसर पर रीना, रश्मि, स्वाती, प्रीति आदि उपस्थित रहे।

103