तीर्थनगरी पहुंचकर रितु खंडूरी ने गंगा आरती कर लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने जा रही रितु खंडूरी आज अपने समर्थकों के साथ त्रिवेणी घाट पहुंची। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और गंगा आरती में शामिल होकर भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि रितु खंडूरी का विधानसभा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना जाना तय है। उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनेगी।

आज कोटद्वार विधायिका रितु खंडूरी अपने समर्थकों के साथ तीर्थ नगरी स्थित त्रिवेणी घाट पहुंची। जहां पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद रितु खंडूरी पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा की आरती मैं सम्मिलित हुई। इस अवसर पर उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

गंगा आरती के पश्चात उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हाईकमान का आभार प्रकट किया। कहा कि प्रधानमंत्री ने और भाजपा नेतृत्व ने जो उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है उस पर वह पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता से निर्वहन करेंगी।

कहां की उत्तराखंड की महिलाओं का केंद्रीय नेतृत्व ने सम्मान किया है उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के आदर्श पर चलने की बात भी कही। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में विधानसभा को सफलतापूर्वक संचालित किया।

इस मौके पर अश्विनी गुप्ता, नवनीत राजपूत, मीनाक्षी भंडारी, कपिल गुप्ता, अभिनंदन दुबे, राम कृपाल गौतम, लक्ष्मी गुरुंग सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.